Forget the Past Deed : इन 5 तरीकों से आप पुरानी यादों को भुलाकर एक खुशहाल जीवन की शुरुआत कर सकती हैं

बुरी यादें लंबे समय तक हमारा साथ नहीं छोड़ती हैं। इनसे हमारी दिनचर्या और व्यक्तित्व भी प्रभावित होने लगता है। 5 उपाय आजमाने से अतीत की बुरी यादों से छुटकारा पाया जा सकता है।
ateet ki buri yaadon ko bhool jayen
अतीत को भूलने पर ही हम भविष्य के बारे में सोच पाते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 14 Sep 2023, 06:00 pm IST
  • 125

हम सभी के पास कुछ न कुछ बुरी यादें होती हैं। इन्हें हम पूरी तरह भूल जाना पसंद करते हैं। समय के साथ कुछ बुरी यादें तो पीछे छूट जाती हैं। लेकिन कुछ का प्रभाव हमारे मन पर बहुत गहरा पड़ता है। जैसे कि किये गये वादे के बावजूद प्रमोशन नहीं मिलना या फिर दिल टूटना। यह सच है कि अतीत को छोड़ना आसान नहीं है। पर यदि हम इसके बोझ से मुक्त नहीं होते हैं, तो ये शारीरिक रूप से बीमार महसूस कराते हैं। इनसे हमें सिरदर्द, अत्यधिक पसीना आना, पेट में दर्द और कमजोरी भी महसूस हो सकती है। इसलिए कुछ उपाय अपनाकर अतीत की बुरी यादों (how to forget the past deed) से छुटकारा पाना जरूरी है।

क्यों जरूरी है अतीत की बुरी यादों को भूलना (Why is it important to forget past deed)

जर्नल ऑफ़ सायकोलोजी एंड सायकोथेरेपी के अनुसार, नकारात्मक यादें लोगों को क्रोध, उदासी और शर्मिंदगी जैसी भावनाएं महसूस करने के लिए मजबूर कर सकती हैं। यह स्ट्रेस और एंग्जाइटी का कारण भी हो सकती हैं। इसतरह अतीत की बुरी यादें हमारे व्यक्तित्व पर बुरा प्रभाव डालती हैं। हमारा शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित हो जाता है। अतीत को भूलने पर ही हम भविष्य के बारे में सोच पाते हैं। अपना पर्सनल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट कर पाते हैं। जीवन के सभी कार्यों का अच्छी तरह अनुभव कर पाते हैं।

यहां हैं 5 टिप्स जो अतीत की बुरी यादों से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं (5 tips to help forget the past deed)

1 अतीत की याद दिलाने वाले लोगों से दूरी (Distance from people who remind you of the past)

कई लोग पुरानी बातें याद दिलाना अपना फ़र्ज़ समझते हैं। वे लोगों को खुश करने की बजाय, उन्हें दुःख के अंधेरे में धंसाये हुए रखना चाहते हैं। ऐसे निगेटिव सोच वाले व्यक्ति से दूर रहने में ही भलाई है। उन लोगों या स्थान से दूरी बनाएं, जो आपके मन पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। अतीत की बातें याद करने के लिए मजबूर करते हैं। ध्यान रखें कि विषम परिस्थिति में हमेशा सकारात्मक सोच वाले लोगों का ही साथ लें।

2. दिनचर्या में शामिल हो स्वयं की देखभाल (Include self-care in your daily routine)

जर्नल ऑफ़ सायकोलोजी रिसर्च के अनुसार, सेल्फ केयर हर तरह की बुरी यादों को दूर करने में कारगर होता है। सेल्फ केयर के तहत अपने चेहरे, बालों, स्किन की देखभाल भी हो सकती है। मन की देखभाल के लिए शांतिपूर्वक कुछ पल आंखें बंद कर बैठना हो सकता है। खुद की देखभाल में प्रकृति के बीच घूमना-टहलना और कुछ देर बैठना भी हो सकता है

Self-love
सेल्फ केयर हर तरह की बुरी यादों को दूर करने में कारगर होता है। चित्र : शटर स्टॉक

3 सोशल मीडिया से ब्रेक (break from social media)

सोशल मीडिया अपनी तुलना दूसरों से करने के लिए मजबूर करता है। अलग-अलग लोगों की पोस्ट देखकर आपके मन में यह विचार आ सकता है कि फलां व्यक्ति को प्रमोशन मिला है, मुझे नहीं। फलां देश-विदेश घूम रहा है मैं नहीं। मेरी दोस्त पार्टनर के साथ फोटो शेयर कर रही है, मैं नहीं कर पा रही। ये सभी विचार व्यक्ति को इर्ष्याभाव से भरते हैं और नकारात्मक सोचने के लिए मजबूर करते हैं। वर्तमान क्षण में जीना जरूरी है। इसलिए सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले लें

4 स्वयं को क्षमा करें (forgive yourself)

जब अतीत आपको परेशान करता है, तो दूसरे लोग आपकी भावनाओं से कभी प्रभावित नहीं हो सकते हैं। परेशान होकर आप केवल खुद को चोट पहुंचा रही हैं। उस व्यक्ति को नहीं, जिनसे आप नाराज हैं। आपको लगता है कि बुरी यादों के लिए सिर्फ आप जिम्मेदार हैं। यदि आप जिम्मेदार रही भी हैं, इसके बावजूद खुद को क्षमा करें। अपनी भलाई के बारे में सोचें। खुद को माफ़ करने के बाद आप काफी हल्का महसूस करेंगी

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

यदि आप जिम्मेदार रही भी हैं, इसके बावजूद खुद को क्षमा करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

5 आगे की योजना बनायें (plan ahead)

अपना एक लक्ष्य बनाएं। उसे अपनी डायरी में लिख लें। उस दिशा की ओर किस तरह आगे बढ़ सकती हैं, उसके अनुसार योजना बनाएं। उस दिशा में अपना कार्य करें। यदि खुद में कोई कमी दिख रही है, तो उसे ख़त्म करने का प्रयास करें। कार्य के साथ-साथ योग-ध्यान माइंडफुलनेस का भी अभ्यास करें। इससे ध्यान केन्द्रित करने में मदद मिलेगी और अतीत की बुरी यादों से छुटकारा मिल जायेगा।

यह भी पढ़ें :- Self Confidence : हारा हुआ महसूस कर रही हैं, तो यहां हैं सेल्फ कांफिडेंस बढ़ाने के 5 उपाय

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख