लो फैट और शुगर फ्री हलवे की ये 2 रेसिपीज घोल सकती हैं आपके फैमिली टाइम में मिठास

सर्दियों में डेजर्ट के रूप में कुछ गर्म मिल जाए तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है। इसमें गर्मा गर्म हलवा बेस्ट आइए जानते है कुछ कम वसा वाले हलवा की रेसिपी।
dates halwa recipe
अब इसे अपने मनपसंदीदा ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें। चित्र : एडॉबीस्टॉक
संध्या सिंह Updated: 29 Dec 2023, 09:23 am IST
  • 145
Preparation Time
Preparation Time 20 mins
Cook Time
Cook Time 40 mins
Total Time
Total Time 60 mins
Serves
Serves 04

सर्दियों के मौसम में गाजर भरपूर मात्रा में बाजार में आ जाते है। गाजार का हलवा सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डेजर्ट है। लेकिन इसके बहुत अधिक घी मिलाने से इसमें बहुत फैट हो जाता है। गाजर के अलावा भी आप किसी और चीज का हलवा भी बना सकते है जिसमें बहुत कम फैट हो।

सर्दियों के दौरान मीठे खाने का आनंद लेने से कहीं आप अपने स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचा ले इसलिए आज हम आपके लिए कुछ हेल्दी डेजर्ट लेकर आए है। वास्तव में, सही सामग्री के साथ, आप वजन बढ़ने और उससे जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों की चिंता किए बिना स्वादिष्ट हलवे का आनंद ले सकते हैं।

चलिए जानते है लो फैट हलवा रेसिपी (Low fat halwa)

विभिन्न प्रकार की मौसमी और स्वास्थ्यवर्धक सामग्रियां हैं जो एक स्वादिष्ट हलवा बना सकती हैं। फल और सब्जियां, मेवे और बीज, बाजरा सभी को एक साथ मिलकर आप एक अच्चा और स्वादिष्ट हलवा बना सकते हैं।

dates bowel movement me madad karta hai.
सर्दियों के दौरान मीठे खाने का आनंद लेने से कहीं आप अपने स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचा ले।

1 चकुंदर का हलवा

हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए

कसा हुआ चुकंदर 2 कप
स्किम्ड दूध या बादाम का दूध 2 कप
शहद या स्टीविया जैसा नैचुरल स्वीटनर 1/3 कप
ऑलिव ऑयल 1-2 बड़े चम्मच
4-5 हरी इलायची
कटे हुए मेवे सजाने के लिए
एक चुटकी केसर के धागे

ऐसे बनाएं चुकंदर का हलवा

एक नॉन-स्टिक पैन को मध्यम आंच पर गर्म करें। इस पैन में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालें।

पैन में कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें और इसे 4-5 मिनट तक भूनें जब तक कि यह नरम न हो जाए।

इसमें स्किम्ड दूध या बादाम का दूध डालें। इसे धीमी-मध्यम आंच पर उबलने दें। इसे लगभग 20-25 मिनट तक पकाएं।

शहद या अपना पसंदीदा प्राकृतिक स्वीटनर और इलायची मिलाएं। अच्छी तरह मिलाएं और मिश्रण के गाढ़ा होने तक धीमी आंच पर पकाते रहें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

एक अलग छोटे पैन में, कटे हुए मेवों को सुनहरा भूरा होने तक सूखा भून लें। इन्हें गार्निशिंग के लिए अलग रख दें।

एक चम्मच गर्म दूध में एक चुटकी केसर के धागे को कुछ मिनट के लिए भिगो दें। बेहतर स्वाद और रंग के लिए हलवे में केसर युक्त दूध मिलाएं।

कम वसा वाले चुकंदर के हलवे को भुने हुए मेवों से सजाएं।

2 खजूर का हलवा

हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए

गुठली रहित खजूर 1 कप
घी 2 बड़े चम्मच
कटे हुए मेवे 1/4 कप
इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
एक चुटकी केसर के धागे
दूध 1/4 कप

banaye beetroot ka tasty halwa
विभिन्न प्रकार की मौसमी और स्वास्थ्यवर्धक सामग्रियां हैं जो एक स्वादिष्ट हलवा बना सकती हैं।

ऐसे बनाएं खजूर का हलवा

यदि खजूर बहुत सूखे हैं, तो आप उन्हें नरम करने के लिए 15-20 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो सकते हैं।

आप फ़ूड प्रोसेसर या ब्लेंडर का उपयोग करके खजूर का एक नरम पेस्ट बना लें।

एक नॉन-स्टिक पैन में मध्यम आंच पर घी गर्म करें। इसमें खजूर का पेस्ट डालें और चिपकने से बचाने के लिए लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।

जब खजूर का पेस्ट गाढ़ा हो जाए तो इसमें कटे हुए मेवे, इलायची पाउडर और केसर के धागे डालें।

यदि आप थोड़ा क्रीमी हलवा चाहते है, तो आप लगातार हिलाते हुए धीरे-धीरे दूध मिला सकते हैं।

तब तक पकाते रहें जब तक कि हलवा पैन के किनारों से अलग न हो जाए।

पक जाने पर खजूर के हलवे को एक सर्विंग डिश में डालें और यदि चाहें तो अतिरिक्त मेवों से गार्निश करें।

गर्म या हलवे को ठंडा होने के बाद परोसें। खजूर का हलवा एक स्वादिष्ट और हेल्दी हलवा है।

ये भी पढ़े- इस क्रिसमस केक की जगह बनाएं बिना मैदे का नारियल चॉकलेट टार्ट, नोट कीजिए रेसिपी

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख