बार बार उठ रही है खांसी, तो इन सूप की रेसिपीज़ से आपके गले की खराश होगी गायब

मौसम में आई तब्दीली अपने साथ कोल्ड और कफ सौगात में लेकर आई है। जानते हैं कि कैसे खांसी और जुकाम को सूप की इन 3 रेसिपीज़ से दूर किया जा सकता है।
Sardi jukam se raahat dilaayenge yeh soup
गरमागरम लगने वाला चिकन सूप खराब गले और नोज़ रनिंग को रोकने का काम करता है। साथ हीए प्रतिदिन इसका सेवन साइनस को कम करने में भी मदद करता है। चित्र:शटरस्टॉक
Updated On: 31 Oct 2023, 10:24 am IST
Preparation Time
Preparation Time 15 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 29 mins
Serves
Serves 1

ऑफिस में बगल वाली सीट पर बैठे एक कलीग यानि सहकर्मी को बार बार खांसी सता रही थी। मौसम में आई तब्दीली अपने साथ कोल्ड और कफ सौगात में जो लेकर आई है। ऐसे में टॉन्सिल, जुकाम और नोज़ रनिंग होना तो आम है। खांसने की आवाज़ सुनते सुनते मुझे अपनी मां की वो सूप रेसिपी एक दम से दिमाग में आई, जो वो बचपन में हल्के खांसी जुकाम की आहट होते ही रसोई में तैयार करने लगती थीं। मां के हाथों से तैयार उस सूप की रेसिपी का स्वाद तो आज भी मेरी जुबां पर बरकरार है। जानते हैं कि कैसे खांसी और जुकाम को सूप की इन 3 रेसिपीज़ से दूर किया जा सकता है (Soup recipes to relieve cough and cold)।

सर्दी और जुकाम से राहत दिलाएंगे ये ज़ायकेदार सूप

1. जिंजर गार्लिक वेजी सूप

इस सूप को बनाने के लिए हमें चाहिए

कटी हुई गाजर 1
कटी हुई शिमला मिर्च 1
बीन्स 1ध्2 कप
कटा हुआ प्याज 2 चम्मच
अदरक 1 इंच
लहसुन 2 से 3
नींबू का रस 1 चम्मच
हरी मिर्च 1 से 2
बटर 1 चम्मच

सूप के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

इसे बनाने के लिए कढ़ाई में 1 चम्मच मक्खन डालें। अब उसमें कटा हुआ अदरक और कटा हुआ लहसुन डालकर धीमी आंच पर कुछ देर तक पकाएं।

इसके बाद उसमें कटी हुई प्याज, बीन्स और नमक मिलाकर पकाएं। इसे कुछ देर धीमी आंच पर पकाने के बाद इसमें कटी हुई गाजर व शिमला मिर्च मिलाएं।

कुछ देर तक पकने के बाद उसमें काली मिर्च, गरम मसाला व लाल मिर्च एड कर दें। इससे सूप के स्वाद में बढ़ोतरी होती है।

अब इसमें 3 से 4 कप पानी मिक्स कर दें और उसे कुछ देर तक उबलने के लिए छोड़ दें। आप चाहें, तो इसमें कार्न फलोर भी मिला सकते हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
soup banane ke liye yeh steps follow karein
गाजर, नारियल, अदरक, पालक और पुदीने से तैयार करें ये टेस्टी सूप रेसिपी। चित्र शटरस्टॉक।

2. स्पिनेच ब्लैक पैपर सूप

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

पालक 2 कटोरी
कटा हुआ लहसुन 2 से 3 कलियां
घिसा हुआ अदरक 1 इंच
काली मिर्च स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार
लेमन जूस 1 चम्मच

सबसे पहले पालक को 5 से 7 मिनट के पानी में दो कप पानी में डालकर बॉइल कर लें। अब उसे पानी से अलग करके रख दें।

इसके बाद उबले हुए पालक को हरी मिर्च के साथ ब्लैण्ड कर दें। अब तैयार पेस्ट के अंदर दूध को मिलाएं और उसे उबलने के लिए रखें।

दूध में उबलने के बाद इसमें काली मिर्च और नमक मिलाएं। इसके बाद पैन में घी डालकर अदरक व लहसुन का पेस्ट एड करके हिलाएं।

हल्का सुनहरा होने पर उसे पालक में मिला दें। इसके बाद पनीर के छोटे टुकड़ों को भी इसमें डालें और कुछ देर तक पकने दें।
तैयार सूप को बाउल में निकालें और उसे बॉइल्ड कॉर्नस के साथ सर्व कर दें।

Spinach soup se cold se milegi raahat
जानते हैं कि कैसे खांसी और जुकाम को सूप की इन 3 रेसिपीज़ से दूर किया जा सकता है

3. बॉटल गॉर्ड मूंग दाल सूप

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
घीया 2 कप
भीगी हुई मूंग दाल 1/2 कप
कटा हुआ प्याज 1
टमाटर 1 से 2
नींबू का रस 1 चम्मच
धनिया पत्ती 8 से 10
हल्दी 1 चुटकी
हरी मिर्च
अदरक लहसुन का पेस्ट 1 चम्मच
काली मिर्च स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार

इस सूप को बनाने के लिए 1/2 कप दाल को किसी बर्तन में डालकर उसमें 2 कप पानी एड करें। अब इसे 10 से 15 मिनट तक पकाएं।

एक पैन में ऑलिव ऑयल या घी डालकर उसमें घीया समेत अपनी पंसदीदा सब्जियों को काटकर एड कर दें। कुछ देर तक पकने दें।

इसके बाद अलग पैन में अदरक लहसुन का पेस्ट पकाएं। उसके बाद टमाटर और हरीमिर्च डालकर कुछ देर हिलाएं।

अब उस मिश्रण को सब्जियों में मिलाकर मिक्स कर लें। तैयार दाम को अच्छी तरह से पकाएं और एकदम तरल कर लें।

पकी हुई सब्जियों को दाल में एड कर दें और पकने दें। इसे आप धनियापत्ती से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़ें- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मेरी मम्मी करती हैं इन 3 काढ़ा रेसिपीज की सिफारिश, जानिए इनके फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख