ब्लोटिंग के कारण जिंदगी से स्वाद खोने लगा है, तो ट्राई करें आसानी से पचने वाली ये 4 रेसिपीज

शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए ऐसी मील्स को अपने आहार में सम्मिलित करना चाहिए, जिसके भूख भी मिट जाए और ब्लोटिंग से भी मुक्ति मिल जाए। जानते हैं ऐसी 4 रेसिपीज़ जिनकी मदद से ब्लोटिंग की समस्या होगी हल।
सभी चित्र देखे Weight loss ke liye try karein yeh recipes
सूप को करें अपने आहार में शामिल करने से वेटलॉस में मदद मिलती है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Updated On: 18 Mar 2024, 06:16 pm IST
  • 140
Preparation Time
Preparation Time 15 mins
Cook Time
Cook Time 15 mins
Total Time
Total Time 30 mins
Serves
Serves 4

गर्मियों के आगमन के साथ ही पेट हर दम फूला हुआ महसूस होता है, जिसके चलते भूख भी कम लगने लगती है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को खाने के बाद ब्लोटिंग का सामना करना पड़ता है। पानी की कमी, अनियमित खानपान, फिजिकली एक्टीविटी न करना समेत ब्लोटिंग कई कारणों से बढ़ने लगती हैं। शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए ऐसी मील्स को अपने आहार में सम्मिलित करना चाहिए, जिसके भूख भी मिट जाए और ब्लोटिंग से भी मुक्ति मिल जाए। जानते हैं ऐसी 4 रेसिपीज़ जिनकी मदद से ब्लोटिंग की समस्या होगी हल (Recipes to reduce bloating)।

यहां हैं 4 रेसिपीज जो आसानी से पच सकती हैं और ब्लोटिंग नहीं होने देतीं (Recipes to reduce bloating)

1. पाइनएप्पल ग्रीन स्मूदी (Pineapple green smoothie)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

ऑलमण्ड मिल्क 1/2 कप
ग्रीक योगर्ट 1/4 कप
पालक 1 कप
फ्रोज़न बनाना 1 से 2
फ्रोज़न पाइनएप्पल 1 कप
चिया सीड्स 1 कप
ब्लू बैरीज 4 से 5
शहद 1 चम्मच

इस रेसिपी के साथ करें पाइनएप्पल ग्रीन स्मूदी तैयार

इसे बनाने के लिए सबसे पहले चिया सीड्स को कुछ देर भिगोकर रख दें। अब ऑलण्ड मिल्क को योगर्ट के साथ मिलाकर ब्लैण्ड कर दें।

तैयार मिश्रण में भीगे हुए चिया सीड्स, फ्रोजन बनाना और पाइनएप्पल को मिलाकर अच्छी तरह से ब्लैण्ड कर दें और गाढ़ा मिश्रण तैयार करें।

अब इसमें पालक और आइस क्यूब्स को मिलाएं और कुछ देर तक ब्लैण्ड करने के बाद स्वादानुसार शहद एड करके सर्व करें।

सर्व करने के पहले इसमें पाइनएप्पल के स्लाइज़ को एड करें और ब्लू कैरीज़ से गार्निश कर दें।

Jaate hain pineapple smoothie ki recipe
पाइनएप्पल में मौजूद एंजाइम्स शरीर में बढ़ने वाली इंफ्लामेशन को दूर करते हैं और डाइजेशन को इंप्रूव करने में मदद करते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

2. बीटरूट इडली (Beetroot idli)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

बीटरूट 1/4 कप
अदरक 1 चम्मच
सूजी 1 कप
दही 1/2 कप
नमक स्वादानुसार

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

इस रेसिपी के साथ करें बीटरूट इडली तैयार

बीटरूट इडली बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर, अदरक और 1/2 कप पानी को ब्लैंण्डर में डालकर पेस्ट तैयार कर लें।

पेस्ट तैयार होने के बाद उसे एक बाउल में निकाल लें और उसमें 1 कप सूजी, स्वादानुसार नमक व 1/2 कप दही मिलाएं।

इस पूरे मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर सेट होने के लिए 10 से 15 मिनट के लिए ढ़ककर छोड़ दें।

तैयार मिश्रण को इडली के सांचे में डालें और 4 से 5 मिनट के लिए स्टीम होने के लिए माइक्रोवेव या कूकर में रखें।

स्पंची इंडली तैयार होने के बाद उसे नारियल, पुदीने या इमली की चटनी व सांबर के साथ सर्व कर सकते हैं।

3. जिंजर गार्लिक सूप (Ginger garlic soup)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

एवोकाडो ऑयल 1 चम्मच
प्याज 1/2 कप
अदरक 1 चम्मच
लहसुन 4 से 5 कलियां
पुदीना 1 चम्मच
बोक चॉय लीव्स 1 कप
हल्दी 1 चुटकी
काली मिर्च 1 चुटकी
नमक स्वादानुसार

इस रेसिपी के साथ करें जिंजर गार्लिक सूप तैयार

पैन में पानी और नमक मिलाकर डालकर बोक चॉय की लीव्स को उबलने के लिए रख दें।

दूसरी ओर पैन में प्याज, अदरक और लहसुन को हल्का सुनहरा होने तक पकाएं और उसमें हल्दी, काली मिर्च और नमक डालें।

कुछ देर तक धीमी आंच पर पकाएं और दूसरी ओर बोक चॉय लीव्स को पुदीने के साथ ब्लैण्ड कर लें।

तैयार मिश्रण को पैन में डाल दें और कुछ देर तक पकने दें। सूप के गाढ़ेपन को कम करने के लिए इसमें पानी की मात्रा मिला सकते हैं।

हेल्दी सूप को क्रीम और पुदीने से गार्निश करके पीटा ब्रेड या सूप स्टिक्स के साथ सर्व कर सकते हैं।

Banana pancake kaise banayein
बनाना पैनकेक खाने से पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है और ब्लोटिंग से राहत मिलती है। चित्र: शटरस्टॉक

4. बनाना पैनकेक (Banana pancake)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

अंडे 2
केले 1 कप
शहद 1/2 चम्मच

इस रेसिपी के साथ करें बनाना पैनकेक तैयार

बनाना पैनकेक को तैयार करने के लिए केले को छीलकर मैश कर लें और उसका पेस्ट बना लें।

अब केले के पेस्ट में अंडे को डालें और उसे अच्छी तरह से ब्लैण्ड कर दें। गाढ़ा मिश्रण तैयार होने के बाद उसे बाउल में निकालें।

तैयार हो चुके पेस्ट में 1/2 चम्मच शहद को मिलाकर उसे प्रीहीट तवे पर डालें और तवे को पहले ऑयल से ग्रीस करद लें

गोल्डन ब्राउन होने के बाद पैनकेक को पलटें और उसे ब्रेकफास्ट से लेकर शाम के स्नैक्स तक किसी भी समय सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्रियन हरी मिर्च थेचा है स्वाद और सेहत की डबल डोज़, जानें इसके फायदे और बनाने की विधि

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख