कब्ज, सूजन और ब्लोटिंग से बचाता है अदरक-लहसुन, इस विधि से घर पर तैयार करें औषधीय मसाला मिक्स

अक्सर महिलाएं पहले से ही अदरक लहसुन का पेस्ट तैयार करके रख लेती है। मगर अधिकतर महिलाएं इस पेस्ट को लंबे वक्त तक स्टोर करने में सफल नहीं हो पाती है। आइए सीखते हैं अदरक लहसुन का पेस्ट तैयार करने की रेसिपी (Tips to make ginger garlic paste)।
Ginger garlic paste kaise karein tayaar
आइए सीखते हैं अदरक लहसुन का पेस्ट तैयार करने की रेसिपी (Tips to make ginger garlic paste)। चित्र:शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 25 Feb 2024, 08:00 am IST
  • 141
Preparation Time
Preparation Time 20 mins
Cook Time
Cook Time 20 mins
Total Time
Total Time 40 mins
Serves
Serves 3

कामकाजी महिलाएं सप्ताह के अंत में खासतौर से उन सभी कार्यों को करने में अपना समय व्यतीत करती है, जिससे उन्हें सप्ताह भर किचन के कार्यों को करने में आसानी हो सके। दरअसल, शाही पनीर, पिंडी चने और मटर मशरूम खाने में जितने स्वादिष्ट हैं, उन्हें बनाना उतना ही मुश्किल है। इन सभी सब्जियों को चुटकी में तैयार करने के लिए अक्सर महिलाएं पहले से ही अदरक लहसुन का पेस्ट तैयार करके रख लेती है। मगर अधिकतर महिलाएं इस पेस्ट को लंबे वक्त तक स्टोर करने में सफल नहीं हो पाती है। इसके चलते वे बाज़ार में मिलने वाले अदरक लहसुन के पेस्ट का रूख करती है। आइए सीखते हैं मास्टरशैफ पंकज भदौरिया से अदरक लहसुन का पेस्ट तैयार करने की रेसिपी (Tips to make ginger garlic paste)।

अदरक और लहसुन के पेस्ट को तैयार करने में फॉलो करें ये टिप्स

अक्सर महिलाओं की शिकायत होती है कि अदरक लहसुन के पेस्ट का फ्लेवर गायब हो जाता है या वो अच्छी तरह से बन नहीं पाता है। इस सभी समस्याओं से बचने के लिए मास्टर शेफ भदौरियां बता रही हैं कि अदरक लहसुन का पेस्ट बनाने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल अवश्य रखें।

इसके लिए 60 फीसदी लहसुन और 40 फीसदी अदरक का अनुपात रखते हैं।

इसमें सिरका अवश्य मिलाएं, जो एंजाइम एक्टीविटी को रोकने में मदद करते है। इससे ये पेस्ट जल्दी खराब नहीं होता है।

वहीं स्वाद को मेंटेन रखने के लिए नमक का इस्तेमाल करें। वहीं इस रेसिपी में ऑयल का प्रयोग करें, जो इंग्रीडिएंटस को इमल्सीफाई करने में मदद करते हैं।

इन सभी चीजों का प्रयोग करने से न केवल अदरक और लहसुन आपस में ब्लैण्ड हो जाएंगे बल्कि सब्जी का स्वाद भी दोगुना हो जाएगा।

garlic ke fayde jaanen
लहसुन एक डिटॉक्सीफाइंग एजेंट है, जो शरीर को मौसमी संकमण से बचाने में मदद करता है। चित्र : शटरस्टॉक

लहसुन के फायदे

खाने में ज़ायके को भरने वाला लहसुन स्वास्थ्य के लिए बेहद कारगर है। लहसुन को खाने से कब्ज, सूजन और ब्लोटिंग से राहत मिलती है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर लहसुन मुक्त कणों से शरीर का रक्षा करता है। लहसुन का साइंटीफिक नेम एलियम सैटिवम है, जिसमें एलिन कंपाउड प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं। लहसुन एक डिटॉक्सीफाइंग एजेंट है, जो शरीर को मौसमी संकमण से बचाने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा शरीर को हार्मफुल बैक्टीरिया से प्रोटेक्ट करता है। इसको आहार में शामिल करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने लगता है।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

अदरक के फायदे

खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए अदरक को सुखाकर या पाउडर के फॉर्म में प्रयोग किया जाता है। इसमें जिंजरोल नाम का बायोएक्टिव कंपाउड पाया जाता है, जो मेडिसिनल प्रापर्टीज से भरपूर है। अदरक में पाया जाने वाला नेचुरल ऑयल गट हेल्थ को मज़बूत बनाने के साथ त्वचा और बालों के लिए भी लाभदायक है। अदरक में एंटीऑक्सीडेंटस और एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं।

इसके सेवन से शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव दूर होता है और शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाया जा सकता है। अदरक में जिंजरोल और शोगोल नाम के फेनोलिक कंपाउड पाए जाते हैं, जो शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रखते हैं।

Adrak kaise hai faydemand
अदरक न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि सर्दियों में बढ़ने वाले वजन को घटाने के लिए भी बेहतरीन विकल्प है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

लहसुन और अदरक का पेस्ट बनाने की रेसिपी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
लहसुन 1 कप
अदरक 3/4 कप
वेजिटेबल ऑयल 1 चम्मच
सिरका 1 चम्मच
नमक 1/2 चम्मच

इसे बनाने के लिए 1 कप लहसुन को सबसे पहले छीललें और फिर उसे धोकर ब्लैण्डर में डालें।

अब अदरक को भी छीलकर धो लें और उसे लहसुन के साथ ब्लैण्डर में डालकर पीस लें।

तैयार पेस्ट में आधा चम्मच नमक, 1 चम्मच सिरका और 1 चम्मच वेजिटेबल ऑयल डालकर ग्राइंड करें।

पेस्ट को पतला करने के लिए पानी का प्रयोग न करें। अब तैयार पेस्ट को कांच की बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- वीगन्स आजकल पी रहे हैं पोटैटो मिल्क, जानिए ये कैसे बनता है और क्या हैं इसके फायदे

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख