प्रदूषण और गुलाबी ठण्ड की जुगलबंदी त्वचा की रौनक को छीन रही है। दिवाली के बाद वायु प्रदूषण (air pollution) में हुई बढ़ोतरी स्किन की सेंसटीविटी (skin sensitivity) को नुकसान पहुंचा रही है। इससे स्किन में डलनेस बढ़ने लगी है और डस्ट के चलते पोर्स ब्लॉक होने लगे हैं। कई बार पोर्स में जमा डस्ट चेहरे पर मुहांसों का रूप ले लेती है। दरअसल, प्रदूषण से त्वचा पर फ्री रेडिकल्स को बढ़ावा मिलता है। इससे त्वचा के रंग से लेकर टैक्सचर तक सब चीजों में बदलाव महसूस होने लगता है। जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे त्वचा का ग्लो रहेगा बरकरार (skin care tips)।
शरीर में पानी की कमी स्किन ड्राईनेस का कारण बनने लगती है। इससे त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है। त्वचा की सेहत का ख्याल रखने के लिए पानी पीने के अलावा ऐलोवेरा जूस और आंवले का रस कई प्रकार से फायदेमंद साबित होता है। इस प्रकार के तरल पदार्थ न केवल त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं बल्कि शरीर में मौजूद टॉक्सिन को रिमूव करते हैं।
स्किन केयर के लिए केवल फेसवॉश से स्किन को क्लीन करने की जगह त्वचा की डबल क्लींनिंग आवश्यक है। पहले माइल्ड ऑयल से त्वचा को 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद स्किन को क्लीन कर दें। फिर जेलवॉश को चेहरे पर अप्लाई करके चेहरे को वॉश कर लें।
स्किन को यूवी रेज़ से बचाने के लिए सनस्क्रीन को चेहरे पर लगाना न भूलें। ये स्किन की लेयर्स को डैमेज से बचाती हैं। इस बात का खास ख्याल रखें कि सन प्रोटेक्शन फैक्टर का पैमाना 30 से ज्यादा होना ज़रूरी है। ये न केवल स्किन को मेलानिन के खतरे से बचाता है बल्कि इससे टैनिंग और रैशेज की समस्या भी हल होने लगती है।
स्किन का प्रदूषण से बचाव करने के लिए एंटीऑक्सीडेंटस फूड का सेवन आवश्यक है। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है। इसके अलावा फ्री रेडिकल्स की समस्या से भी मुक्ति मिल जाती है। इसके लिए डाइट में सीड!स के अलावा फलों और सब्जियों को शामिल करें। इसे आप स्मूदी, सैलेड या मेनकोर्स में शामिल कर सकते हैं।
नहाने के बाद त्वचा को मॉइश्चराइजर करना ज़रूरी है। इससे स्किन रैशेज और रूखेपन की समसया से बची रहती है। मॉइश्चराइजर को चेहरे के अलावा गर्दन और बाजूओं पर भी अप्लाई करें। दिनभर में 2 से 3 बार इसे अवश्य लगाएं।
स्किन को हेल्दी बनाए रखने और प्रदूषण के प्रभाव से मुक्त रखने के लिए बाहर निकलने से पहले सीरम को अवश्य अप्लाई करें। विटामिन सी से भरपूर सीरम त्वचा में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद मिलती है। रात को सोने से पहले भी कुछ बूंद सीरम का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है।
धूल मिट्टी से त्वचा को बचाए रखने के लिए क्लीजिंग के बाद टोनर का प्रयोग ज़रूर करें। इससे ओपन पोर्स की समस्या हल होने लगती है। इसके अलावा त्वचा पर पॉल्यूटेंटस का प्रभाव भी कम होने लगता है।
चेहरे पर दूध और शहद का मास्क फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए 4 चम्मच दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर मौजूद इम्प्यूरिटीज़ को रिमूव किया जा सकता है। साथ ही त्वचा की इलास्टिसिटी भी बनी रहती है।
त्वचा को ग्लोई बनाए रखने के लिए अनार के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसमें दही मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें। अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इससे त्वचा की नमी गनी रहती है। साथ ही विंटर रैशेज की समस्या से भी बचा जा सकता है।
त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए बादाम के तेल की कुछ बूंद को एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को दूर किया जा सकता है। साथ ही ओपन पोर्स की समस्या भी सुलझने लगती है। त्वचा में लचीलापन बढ़ने लगता है।
ये भी पढ़ें- Turmeric Cream : अपने खास दिन के लिए इस होममेड क्रीम से लाएं ब्राइडल ग्लो, हम बता रहे हैं बनाने का तरीका
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।