दही के इन 4 फेस पैक्स से लाएं चेहरे पर निखार, त्वचा होगी क्लीन एंड क्लीयर

गुड बैक्टीरिया और लैक्टिक एसिड से भरपूर दही टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्याओं से बचाता है। जानते हैं कुछ आसान कर्ड फेसपैक, जो आपकी त्वचा को बनाएंगे हेल्दी और डार्कनेस से दूर।
Jaanein coconut water face pack ke fayde
नारियल के पानी में पाई जाने वाली कूलिंग प्रॉपर्टीज़ त्वचा को हाईड्रट करने और डेड स्किन सेल्स की समस्या को हल करने में मदद करती है। चित्र शटरस्टॉक।
ज्योति सोही Published: 27 Sep 2023, 03:30 pm IST
  • 141

मौसम में आने वाले बदलाव का असर त्वचा के रंग पर नज़र आने लगता है। कभी बारिश तो कभी धूप स्किन टैनिंग और अनइवन टोन का कारण साबित होने लगती है। ऐसे में फर्मेटिड इंग्रीडिएंटस आपकी स्किन को क्लीन एंड क्लीयर रखने में मदद करते हैं। गुड बैक्टीरिया और लैक्टिक एसिड से भरपूर दही डार्क स्किन और सनबर्न जैसी समस्याओं से बचाता है। जानते हैं कुछ आसान कर्ड फेसपैक (Curd face packs), जो आपकी त्वचा को बनाएंगे हेल्दी और डार्कनेस से दूर।

दही से तैयार करे आसान फेस पैक्स

1. दही और शहद फेसपैक

स्किन को माइश्चराइज़ करने और चेहरे पर गर्दन की स्किन से डार्कनेस को दूर करने में शहद बेहद फायदेमंद साबित होता है। दो चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें और फिर पानी से धो लें। इससे स्किन क्लीयर बनी रहती है और त्वचा का लचीलापन भी बना रहता है।

DIY dahi facial
जानिए घर पर कैसे कर सकती हैं दही फेशियल। चित्र: शटरकॉक

2. दही और बेसन

स्किन टाइटनिंग के लिए बेसन को दही में मिलाकर लगाने से लाभ मिलता है। इसके लिए दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन मिलाएं और कुछ बूंद गुलाब जल की एड कर दें। इस मिश्रण को नेक के पीछे और पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन पर ओपन पोर्स की समस्या हल होने लगती है।

3. दही और ओट्स

स्किन को नमीयुक्त रखने के लिए दही और ओटस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच ओटस के पाउडर को 2 चम्मच दही में मिकस कर दें। अब इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। इससे स्किन पर जमा अतिरिक्त ऑयल और डेड स्किन सेल्स् दूर हो जाते हैं।

4. दही और हल्दी

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी चेहरे को नया निखार प्रदान करती है। इसके लिए 1 चम्मच दही में 1 चुटकी हल्दी मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगा लें। इससे चेहरे पर दिखने वाली पिगमेंटेशन से भी राहत मिल सकती है। स्किन पर बार बार होने वाले पिंपल्स की समस्या दूर होने लगती है।

जानें दही फेसपैक के फायदे

1. त्वचा होगी एक्सफोलिएट

स्किन को समय समय पर क्लीनिंग की आवश्यकता होगी है। डेड स्किन सेल्स को दूर करने के लिए चेहरे को दही से एक्सफोलिएट करें। इससे त्वचा पर होने वाले ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से राहत मिल जाती है। सप्ताह में एक बार अवश्य एक्सफोलिएट करें।

Dahi facial at home
जानिए आप घर पर कैसे कर सकती हैं दही
फेशियल। चित्र : शटरस्टॉक

2. मुहांसों से राहत

चेहरे पर बार बार होने वाले पिंपल्स हमारी स्किन पर दाग धब्बों का कारण बनने लगते हैं। इनसे बचने के लिए दही से तैयार फेस पैक से कुछ देर मसाज करें। दही में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रापर्टीज त्वचा को संक्रमण से बचाने में मदद करती है।

3. कूलिंग इंफेक्ट

सनबर्न की समस्या से परेशान लोगों को दही चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए। इससे आपकी स्किन रैशेज, डलनेस, टैनिंग और पिगमेंटेशन से बच जाती है। इसमें पाए जाने वाले एंटी इंफलामेटरी गुण स्किन को राहत प्रदान करती है।

इन बातों का रखें ख्याल

वे लोग जिनकी स्किन सेंसिटिव है। वे चेहरे पर लगाने से पहले तैयार फेसपैक को बाजू पर लगाकर देखें। इससे स्किन इरिटेशन की समस्या से बचा जा सकता है।
इन फेस पैक्स को स्किन टाइप का ख्याल रखकर ही लगाएं। रोज़ाना फेस पैक्स को लगाने से चेहरे का रूखापन भी बढ़ सकता है। इसे सप्ताह में 2 से 3 बार लगाएं।
अपनी स्किन टाइप को ख्याल में रखकर फेसपैक्स को चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
फेस पैक को आप ब्रश की जगह हाथों से चेहरे पर लगाती है, तो हाथों को लगाने से पहले और बाद में अवश्य धोएं।

ये भी पढ़ें-

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख