scorecardresearch facebook

सही एक्सरसाइज हेयर ग्रोथ में भी है मददगार, यहां जानिए बालों को लंबा करने वाले व्यायाम

बालों को बढ़ाने के लिए तेल, और घरेलू नुस्खे आजमा कर हो चुके है बोर और फिर भी कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो बालों को बढ़ाने के लिए करें ये वर्कआउट शुरू।
सभी चित्र देखे exercise for hair growth
आपके बाल कैसे होंगे ये सबसे ज्यादा आपके जेनेटिक्स पर डिपेंड करता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Updated On: 6 May 2024, 03:38 pm IST
अल्का पेरीवाल
इनपुट फ्राॅम

लंबे काले घने बालों की बात आती है तो हर किसी के कान खड़े हो जाते है कि इसे कैसे पाया जाए। कई लोग इसके लिए न जाने कौन कौन से तेल, उत्पाद और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते है लेकिन उन्हें इससे फिर भी कोई परिणाम नहीं मिलता है। आज कल लोगों की जीवन शैली भी इस तरह बरबाद हो चुकी है कि उसका असर जल्दी सफेद होते बाल (premature grey hair), पतले और झड़ते (hair fall) हुए बालों के रूप में दिखता है। लेकिन आज आपको ऐसे वर्कआउट बताने जा रहें है जो आपके बालों को लंबा (exercise for hair growth) करने में आपकी मदद कर सकता है।

आपके बाल कैसे होंगे ये सबसे ज्यादा आपके जेनेटिक्स (Genetics) पर डिपेंड करता है। लेकिन आजकल की जीवन शैली में तनाव सब पर बहुत हावी है जिसके कारण बालों के झड़ने की समस्या होती है। अच्छा पोषण और एक नियमित व्यायाम (regular exercise) का रूटीन आपके बालों को बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। पोषण आपके शरीर में बालों को बढ़ाने वाले पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है और व्यायाम बल्ड सर्कुलेशन को बेहतर करके बालों के रोम तक उन पोषक तत्वों को पहुंचाता है।

Yoga for hair growth
हेयर ग्रोथ में मददगार हैं योग- चित्र शटरस्टॉक

योगा एक्सपर्ट अल्का पेरिवाल बताती है कि बालों को बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज केवल एक कारक हो सकते है। वो भी तब जब बाल आपकी लाइफस्टाइल का कारण झड़ रहें हो या पतले हो रहें हो। कई बार पीसीओडी, थायराइड भी बालों को झड़ने का कारण होते है जिसे व्यायाम से ठीक किया जा सकता है। लेकिन इसके साथ ही आपको अपने हेल्दी रूटीन, हेयर केयर और पोषण पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है।

चलिए अब जानते हैं हेयर ग्रोथ के लिए कुछ एक्सरसाइज (Exercise for hair growth)

1 कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज (cardiovascular)

दौड़ने, साइकिल चलाने या तैराकी जैसे कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज करने से सिर की त्वचा सहित बल्ड सर्कुलेशन में वृद्धि हो सकती है। यह बढ़ा हुआ रक्त प्रवाह बालों के रोमों तक महत्वपूर्ण पोषक तत्व और ऑक्सीजन पहुंचाने में सहायता करता है, जिससे स्वस्थ तरीके से बाल बढ़ पाते है।

जर्नल ऑफ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी में आए एक अध्ययन से पता चला है कि एंड्रोजेनिक एलोपेसिया से पीड़ित महिलाओं ने नियमित कार्डियोवैस्कुलर व्यायाम में भाग लिया, जिससे अनियमित व्यायाम करने वालों की तुलना में बालों के घनत्व और मोटाई में वृद्धि देखी गई।

ये भी पढ़े- रात में दूध के साथ कैल्शियम लेना हो सकता है खतरनाक, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसे लेने का सही समय और तरीका

2 योगा (Yoga) 

योग व्यायाम का एक आरामदायक रूप है जो तनाव को कम करने में सहायता करता है और आपके शरीर को आराम करने में मदद करता है। ये बात तो जगजाहीर है कि तनाव अक्सर बालों के झड़ने में योगदान देता है, योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आप अपने बालों को बढ़ा सकते है।

कई शोध बताते है कि टेलोजेन एफ्लुवियम, एक स्थिति है जो तनाव से बलों के झड़ने का एक प्रकार है। इससे पीड़ित महिलाओं ने लगातार योग अभ्यास के साथ बालों के विकास में वृद्धि देखी। बालों के स्वास्थ्य को पोषित करने के लिए अपने दिनचर्या में वज्रासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन और अन्य योग आसनों को शामिल कर सकते है।

Forward bend se gussa aur tanav kum ho jaate hain
इससे टांगे पूरी तरह से स्ट्रेच होने लगती है, जिससे शरीरिक अंगों में मौजूद स्टिफनेस दूर होकर लचीलापन बढ़ने लगता है। चित्र :अडोबी स्टॉक

3 रेजिस्टेंस ट्रेनिंग (Resistance training) 

रेजिस्टेंस ट्रेनिंग जिसमें आपके पूरे शरीर की ताकत लगती है। इसमें वेट लिफ्टिंग या शारीरिक व्यायाम जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इससे आपके हार्मोन के स्तर को विनियमित करने में मदद मिलती है, जिससे आपके बाल बढ़ सकते है। यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ा सकता है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक जरूरी हार्मोन है। शोध बताते है कि रेजिस्टेंस ट्रेनिंग आपके टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाकर आपके बालों कों बढ़ा सकता है।

4 स्टैंडिंग फोल्ड पोज (Standing fold pose)

स्टैंडिंग फोल्ड पोज़ तनाव को दूर करने में मदद करते हैं। तनाव आपके बालों के झड़ने के मुख्य कारणों में से एक है। ये आपके तनाव को कम करने में मदद करता है। इसके लिए आपको अपने पैरों पर खड़े हो जाएं और जितना हो सके उतना झुकें। अगर आप काफी लचीले हैं, तो अपने हाथों को अपने पैरों के चारों ओर रखते हुए अपनी नाक को अपने घुटनों से छुएं। सांस लें, छोड़ें और इस मुद्रा को लगभग 30 सेकंड तक बनाए रखें।

5 सांस लेने के व्यायाम (Breathing exercise) 

सांस लेने के व्यायाम एक और सरल तरीका है जो बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। इसे करना आसान होता है और योगा की शुरुआत करने वाले लोग इसे आराम से कर सकते हैं। इन व्यायामों से मूड को नियंत्रित करने में भी सहायता मिलती है, क्योंकि ये तनाव को कम करते हैं और हैप्पी हार्मोन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं।

ये भी पढ़े-  बहुत पतले हैं, तो भी आपके लिए जरूरी है सही एक्सरसाइज, जानिए कौन सी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख