Foot Massage: मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हो सकता है फुट मसाज, एक्सपर्ट से जानें इसके 6 महत्वपूर्ण फायदे

फुट मसाज आपके शारीरिक तनाव को कम करने के साथ-साथ मानसिक तनाव को कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है। आइये जानते हैं क्या है इसे करने का सही तरीका।
foot oiling ek rahat bhari therapy hai.
अगर आप भी अपने पैरों की सेहत को लेकर चिंतित हैं, तो फुट मसाज एक बेहतर विकल्प है। चित्र: शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 17 Dec 2023, 11:00 am IST
  • 123

पूरे दिन काम करने के बाद यदि आपको थकान का अनुभव हो, या आपके पैरों में सूजन आ जाती है, या फिर पैर नम्ब पर जाते हैं, तो ऐसे में आप फुट मसाज की मदद ले सकती हैं। फुट मसाज केवल पैरों के फायदे तक सीमित नहीं है, यह आपके पूरे शरीर के लिए विभिन्न रूपों में फायदेमंद हो सकता है। इतना ही नहीं प्रेगनेंसी में महिलाओं को फुट मसाज से बेहद आराम मिलता है, तो क्यों न आप भी इसे आजमाएं। यह आपके शारीरिक तनाव को कम करने के साथ-साथ मानसिक तनाव को कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है।

हेल्थ शॉट्स ने फुट मसाज के फायदों से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, इंटरनेशनली सर्टिफाइड योग टीचर, ललिता तिवारी से बात की। एक्सपर्ट ने इसके फायदे बताने के साथ ही इसे करने का सही तरीका भी बताया हैं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से (Foot Massage benefits)।

यहां जानें फुट मसाज के कुछ महत्वपूर्ण फायदे (Foot Massage benefits)

1. ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा दे

फुट मसाज सबसे पहले ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है, जिससे हमारे शरीर को तमाम अन्य फायदे प्राप्त होते हैं। पैर हमारे शरीर के पूरे भार को मैनेज करता है, ऐसे में समय-समय पर इन्हें पैम्पर करना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। फुट मसाज सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हुए मांसपेशियों में आई अकड़न से राहत प्रदान करता है। वहीं हेल्दी ब्लड सर्कुलेशन आपके पैरों की सेहत को बेहतर बनाए रखता हैं, जिससे कि क्रैक हिल्स, ड्राइनेस और मसल्स में गांठे पड़ने जैसी समस्याएं आपको परेशान नहीं करती हैं।

massage ke laabh
नियमित मालिश करने से समस्या अपने आप हल हो जाती है। चित्र : शटरस्टॉक

2. तनाव को कम करे

फुट मसाज पैर एवं शरीर के तनाव को कम करने के साथ ही मानसिक तनाव से राहत प्राप्त करने में आपकी मदद करता है। मेंटल स्ट्रेस से आपकी मांसपेशियां स्टिफ हो जाती हैं, इससे आपको बेवजह थकान का अनुभव होता रहता है। ऐसे में फुट मसाज लेने से बॉडी पर प्रेशर कम होता है और मांसपेशियां रिलैक्स हो जाती हैं, जिससे स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है। रिसर्च की माने तो कैंसर के मरीजों को एंग्जाइटी को कम करने के लिए फुट मसाज सेशन दिया जाता है।

3. ब्लड प्रेशर को सामान्य रखे

यदि आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, तो फुट मसाज इसे नियंत्रित रखने में आपकी मदद कर सकता है। ब्लड प्रेशर की दवाइयों के साथ-साथ फुट मसाज लेने से आपको स्थिति में सुधार करने में मदद मिलेगी। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित स्टडी के अनुसार, फुट मसाज बॉडी में हेल्दी ब्लड सर्कुलेशन को प्रमोट करता है, इसके अलावा यह बॉडी को कॉम रखता है। जिससे कि हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति सामान्य रहती है।

यह भी पढ़ें :  protein for women’s health : क्यों जरूरी है महिलाओं के लिए प्रोटीन का सेवन

4. एडिमा यानी की पैरों के सूजन को कम करता है

एडिमा एक ऐसी स्थिति है जिसमें बॉडी फ्लूइड फिट और एंकल में स्टोर हो जाती हैं। यह स्थिति खासकर प्रेग्नेंट महिलाओं में देखने को मिलती है। इसके अलावा किडनी तथा लीवर के मरीजों में भी पैरों में सूजन की समस्या रहती है। ऐसे में फुट मसाज पैरों की सूजन को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। नियमित रूप से 10 मिनट अपने एंकल को मसाज दें, इससे ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है और फ्लूइड एक जगह पर स्टोर नहीं रहता।

Kyun Pairon mei swelling badhne lagti hai
जानते हैं सूजन की समस्या को दूर करने का ये घरेलू उपाय। चित्र: शटरस्टॉक

5. PMS के लक्षण में सुधार करे

बहुत सारी महिलाएं ऐसी हैं, जो PMS से परेशान रहती हैं। इस स्थिति में पीरियड्स के दौरान अधिक ब्लीडिंग, मूड स्विंग्स, हार्मोनल समस्याएं और कमजोरी का एहसास होता है। उस स्थिति में फुट मसाज आपकी मदद कर सकता है। वहीं मेनोपॉज के दौरान भी महिलाएं फुट मसाज की मदद से अपनी परेशानियों को नियंत्रित रख सकती हैं। फुट मसाज बॉडी प्रेशर और स्ट्रेस को कम कर देता है, जिससे कि आपको रिलैक्सेशन का एहसास होता है। ऐसे में PMS और मेनोपॉज के दौरान बॉडी को रिलैक्स रखना बेहद महत्वपूर्ण है।

6. पैरों को स्वस्थ रखे

हमारे पैर धूल, गंदगी के संपर्क में सबसे ज्यादा आते हैं। ऐसे में पैरों में काफी ज्यादा ड्राइनेस हो जाती है, वहीं एड़ियां भी फटने लगती हैं। इस स्थिति में फुट मसाज करने से इन सभी स्थितियों में सुधार होता है। हम फुट मसाज के लिए कोकोनट या किसी अन्य तेल का इस्तेमाल करते हैं, जो पैरों को पर्याप्त नमी प्रदान करती हैं और इसमें मॉइश्चर को बरकरार रखती हैं। इसके अलावा हमारा हैंड मूवमेंट ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है, जिससे कि पैरों के स्किन सेल्स यंग रहते हैं। इससे क्रैक हील्स की समस्या से भी राहत मिलती है।

foot heel pain unbearable ho sakta hai
एड़ी में दर्द कभी-कभी असहनीय हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

जानें क्या है फुट मसाज का सही तरीका

फुट मसाज के लिए आप किसी भी गुनगुने तेल या घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, नारियल, सरसों या तिल का तेल अधिक प्रभावी साबित होगा। खासकर ठंड में पैरों को घी से मसाज करने के खास लाभ हैं, क्योंकि इस दौरान त्वचा अधिक ड्राई हो जाती है। आपको अपने एंकल जॉइंट को मसाज देना है, साथ ही एड़ी के पिछले हिस्से एवं जॉइंट्स को भी अच्छी तरह से मसाज दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इतना ही नहीं अपनी पैर की सभी उंगलियों पर अच्छे से तेल लगाएं और दो उंगलियों के बीच के हिस्से को भी हल्का दबाव बनाते हुए मसाज करें। अपने पैर के निचले हिस्से में हथेलियां पर तेल लेकर मालिश करें और फिर अपने अंगूठे से दबाव बनाते हुए कुछ देर तक उन्हें मसाज दें।

यह भी पढ़ें : Paralysis : क्या आयुर्वेद से किया जा सकता है लकवे का इलाज? एक आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से जानते हैं

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख