Paralysis : क्या आयुर्वेद से किया जा सकता है लकवे का इलाज? एक आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से जानते हैं

पैरालाइसिस या पक्षाघात शरीर के तंत्रिका तंत्र में होने वाली समस्याओं के कारण होता है। यह पूरे शरीर के मांसपेशियों के कामकाज को प्रभावित कर देता है। इसका जल्दी इलाज शुरू कराना जरूरी है। आइये विशेषज्ञ से जानते हैं कि क्या इसका इलाज आयुर्वेद में संभव है।
vitamin b12 ki kami ban sakti hai paralysis ka karan
आयुर्वेदिक हर्ब और दवा लकवा  वाले शरीर के प्रभावित क्षेत्रों में मोबिलिटी लाने और ठीक करने में प्रभावी हो सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 17 Dec 2023, 05:30 pm IST
  • 127
मेडिकली रिव्यूड

कुछ कारणों से पैरालाइसिस या पक्षाघात हो सकता है। इसके कारण व्यक्ति का चलना-फिरना प्रभावित हो जाता है। पैरालाइसिस या पक्षाघात शरीर के तंत्रिका तंत्र में होने वाली समस्याओं के कारण होता है। यह शरीर के बाएं या दाहिने अंग को प्रभावित कर देता है। यह पूरे शरीर के मांसपेशियों को बुरी तरह प्रभावित कर देता है। इससे मांसपेशियों का कामकाज भी प्रभावित हो जाता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इसका तुरंत इलाज शुरू करना जरूरी है। आयुर्वेद कई गंभीर बीमारियों का इलाज सफलतापूर्वक करता है। इन दिनों आयुर्वेद को भी पक्षाघात के इलाज के लिए वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली (Ayurvedic treatment for paralysis) के रूप में अपनाया जाता है।

क्यों होता है पैरालाइसिस (What is the cause of Paralysis)

पैरालाइसिस या पक्षाघात या लकवा अक्सर स्ट्रोक या तंत्रिका तंत्र (nervous system) में क्षति के कारण होता है। यह रेडिएशन या विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आने, ऑटोइम्यून बीमारियों, ट्यूमर और रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण भी हो सकता है। लकवा से उबरना इसके कारणों और लगी चोट की सीमा पर भी निर्भर करता है। कुछ प्रकार के पक्षाघात आंशिक या पूर्ण रूप से ठीक हो सकते हैं। आयुर्वेदिक हर्ब और दवा लकवा  वाले शरीर (Ayurvedic herbs and medicine for paralysis) के प्रभावित क्षेत्रों में मोबिलिटी लाने और ठीक करने में प्रभावी हो सकते हैं।

क्या है आयुर्वेद में इसका इलाज (Ayurvedic treatment for Paralysis)

चिकित्सा की एक वैकल्पिक प्रणाली है आयुर्वेद (Alternative treatment), जो पक्षाघात के इलाज के लिए काफी प्रभावी (Alternative treatment of paralysis) हो सकता है। आयुर्वेद का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए इसका उपयोग बड़े और बच्चे दोनों के इलाज के लिए किया जा सकता है। आयुर्वेद चिकत्सा न केवल शारीरिक लक्षणों पर, बल्कि रोगी के मानसिक लक्षणों (Mental Health) और वेलनेस (Patient Wellness) पर भी ध्यान देती है।

आहार पर विशेष ध्यान ( healthy food for Ayurvedic treatment in Paralysis)

आयुर्वेद में पक्षाघात का इलाज करने के लिए विशिष्ट आहार योजना का पालन कराया जाता है। हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन लेने की सलाह दी जाती है। ठंडे भोजन की बजाय गर्म भोजन का चुनाव करने के लिए कहा जाता है। जौ, राई और बाजरा को खाने से बचने को कहा जाता है। अपने आहार में शतावरी, चुकंदर, भिंडी और गाजर जैसी सब्जियां शामिल करने को कहा जाता है। पक्षाघात में वात को संतुलित करने पर जोर होता है। कड़वे और तीखे स्वादों से बचाव करने कहा जाता है।

Weight loss ke liye healthy eating jaroori hai.
आयुर्वेद में पक्षाघात का इलाज करने के लिए विशिष्ट आहार योजना का पालन कराया जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

आयुर्वेदिक मालिश ((Ayurvedic massage for Paralysis)

आयुर्वेदिक मालिश के लिए गर्म हर्बल तेलों का उपयोग किया जाता है। इन तेलों से मालिश से कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी जुड़े हुए हैं। कुछ आयुर्वेदिक मालिश जैसे कि अभ्यंग, पदाभ्यंग और पिझिचिल आयुर्वेदिक मालिश को लकवाग्रस्त रोगियों के लिए फायदेमंद माना जाता है। साथ ही जीवनशैली में बदलाव भी लकवा के इलाज में भूमिका निभाती है।

यहां हैं आयुर्वेदिक औषधि (Ayurvedic medicine for Paralysis)

लकवा के लिए कुछ ख़ास आयुर्वेदिक औषधि रस्नादि क्वाथ, औषधीय कैस्टर ऑयल, पिप्पली मूल, वातविध्वंस रस, चोपचीनी चूर्ण महत्वपूर्ण हैं। इनके अलावा, अश्वगंधा चूर्ण, बृहत वात चिंतामणि रस, रसराज भी लिए जाते हैं। इनमें से कुछ दवा ओरल रूप से ली जाती हैं। दिन में दो बार 20-40 मिलीलीटर मूली का तेल और काली मिर्च पाउडर, सूंटी और शहद का मिश्रण पीना भी पक्षाघात के इलाज में फायदेमंद माना जाता है। कुछ दवाओं को नाक के माध्यम से और कुछ को एनीमा के माध्यम से देने की जरूरत पड सकती है।

ayurvedic herbs cold cough aur allergy door karti hai
लकवा के लिए कुछ ख़ास आयुर्वेदिक औषधि रस्नादि क्वाथ, औषधीय कैस्टर ऑयल, पिप्पली मूल, वातविध्वंस रस, चोपचीनी चूर्ण महत्वपूर्ण हैं। चित्र : शटर स्टॉक

अंत में

पक्षाघात से उबरना बहुत धीमी प्रक्रिया है। इसलिए धैर्य रखना जरूरी है। बिना आयुर्वेदिक एक्सपर्ट की सलाह के पक्षाघात के लिए दवा लेना बहुत अधिक नुकसानदायक हो सकता है।

यह भी पढ़ें :- Vitamin E Supplement : आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है विटामिन ई, जानिए कब होती है सप्लीमेंट्स की जरूरत

  • 127
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख