गर्मी के मौसम में ग्लोइंग, फ्रेश और हेल्दी स्किन पाने के लिए हम केमिकल युक्त प्रोडक्टस का रूख करते हैं। इससे गर्मियों में चेहरे पर बार बार आने वाले ऑयल की समस्या तो दूर हो जाती है। मगर कई बार एक्ने या रूखेपन ( Acne or dryness) का कारण साबित होने लगते है। जानते हैं, वो आसान उपाय, जिनकी मदद से चेहरे पर ग्लो बनाए रखना बेहद आसान है (7 skin care hacks)।
गर्मियों में स्किन को नरिश करने और एक्ने फ्री बनाने के लिए एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं। एलोवेरा के पौधे को काटकर उसकी जेल को बाउल में डालें। जेल में एक चम्मच नींबू का रस मिला दें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करके पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आप चाहें, तो इसे रातभर चेहरे पर लगाकर रख सकते है। इससे स्किन साफ्ट और एक्ने फ्री हो जाती है।
एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करती है। वहीं सनबर्न से बचने के लिए एलोवेरा जेल में एक चम्म्च शहद मिलाकर थोड़ा सा पानी डालें। इस तरल पदार्थ को चेहरेए गर्दन व बाजूओं पर लगाएं। इससे शरीर को ठंडक का अनुभव होगा।
कॉफी स्किन टैनिंग को दूर करने के साथ त्वचा में कसावट लाने का भी काम करती है। इसे फेस स्क्रब के तौर पर स्किन पर लगाने के लिए आधा चम्मच कॉफी में आधा चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें। आधा घण्टा चेहरे पर लगाने के बाद इसे धो दें। आप चाहें, तो इसे लगाने के बाद कुछ देर तक मसाज भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप ग्रीन या व्हाइट टी बैग्स को आधे घण्टे के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें। अब इन फ्रोज़न टी बैग्स को आंखों के उपर रखें। 15 से 20 मिनट तक आंखों पर रखने से अंडर आई पफ्फीनेस दूर होने लगती है। विटामिन ई और एंटी इंफ्लामेंटरी गुणों से भरपूर टी बैग्स में टेनिन्स पाए जाते हैं, जो यू वी रेज़ के हार्मफुल इफेक्ट से हमें बचाने का काम करते हैं। फ्रोज़न टी बैग्स को सनबर्न एरिया पर लगाने से अनइवन स्किन ठीक होने लगती है।
स्किन को हेल्दी और एजिंग फ्री बनाने के लिए फेशियल मसाज बेहद ज़रूरी है। इससे स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बढने लगता है। साथ ही चेहरे की त्वचा रिलैक्स फील होने लगती है। रात में सोने से चेहरे को धो लें। उसके बाद चेहरे पर कोई भी तेल या सीरम अप्लाई करें। इसके बाद रोलर को उपर की ओर ले जाएं। रोलर को बार बार उपर नीचे करने से बचें। इससे जॉलाइन, नाक, चीक बोनस, फोरहेड और आइब्रोज के नज़दीक रोल करें। लगातार एक मिनट तक स्किन पर मसाज ज़रूर करें। दिन में दो बार चेहरे की मसाज स्किन को ग्लोई बनाने का काम करती है।
सेब के पल्प को बाउल में निकाल लें। अब उसमें शहद और ओटमील पाउडर को एड कर दें। इस घोल को चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें। इससे चेहरे की डलनेस दूर होने लगती है।
कच्चा दूध चेहरे को प्यूरिफाई करने का काम करता है। ये स्किन को माइश्चराइज़ करने का काम करता है। रूई को दूध में भिगोकर लगाने से चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया रिमूव हो जाता है। दूध को कुछ देर चेहरे पर लगाने के बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। आप इसे फेस टोनिंग के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए दूध में गुलाब जल मिलाकर रात को सोन से पहले चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद हटा दें।
भीगे हुए चावलों का वेस्ट बनाकर उसमें एलोवेरा जेल मिला दें। अब इसे जमा दें। आइस क्यूब से चेहरे पर मसाज करें। ये चेहरे को निखारने और रूखेपन से बचाने का काम करता है।
ये भी पढ़ें- हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाता है साइकोलॉजिकल स्ट्रेस, बढ़ा सकता है हेयर फॉल का जोखिम
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें