scorecardresearch

सर्दी-खांसी के उपचार के लिए मेरी मम्मी सुझाती हैं देसी घी, जानिए यह कैसे काम करता है

असल में देखा जाए तो देसी घी वजन बढ़ाने की जगह वेट लॉस में आपकी मदद करती है। वहीं देसी घी सामान्य संक्रमण जैसे की मौसमी सर्दी खांसी, फ्लू आदि को भी ट्रीट कर सकती है।
Published On: 6 Oct 2023, 05:05 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Ghee ke fayade
आपकी सेहत के लिए अच्छा है घी. चित्र : शटरस्टॉक

देसी घी के स्वास्थ्य लाभ के बारे में तो आप सभी जानती होंगी, परंतु आज भी कई लोग ऐसे हैं जो इसे अवॉयड करते हैं, खासकर जो वेट लॉस डाइट पर हैं। हालांकि, असल में देखा जाए तो देसी घी वजन बढ़ाने की जगह वेट लॉस में आपकी मदद करती है। वहीं देसी घी सामान्य संक्रमण जैसे की मौसमी सर्दी खांसी, फ्लू आदि को भी ट्रीट कर सकती है।

सालों से मेरी मां इसे सीजनल फ्लू होने पर घरेलु उपचार के तौर पर इस्तेमाल करती चली आ रही हैं। तो मैंने सोचा क्यों न इस नुस्खे को आप सभी के साथ भी शेयर किया जाए। आज हेल्थ शॉट्स के साथ जानेंगे संक्रमण और सीजनल फ्लू को ट्रीट करने के लिए देसी घी को कैसे करना है इस्तेमाल (Desi ghee for cough and cold)।

पहले समझें सर्दी-खांसी और फ्लू में किस तरह कारगर होती है देसी घी

घी में मौजूद ल्युब्रिकेटिंग और सूदिंग प्रॉपर्टी गले की खराश को कम करने में मदद करती हैं। आयुर्वेद के अनुसार घी में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो इसे सर्दी खांसी जैसे संक्रमण के लिए खास बनाती हैं। खासकर यह सीजनल संक्रमण, जैसे की फ्लू की स्थिति में काम करती हैं। देसी घी नसल कैविटी को पूरी तरह से साफ कर देती है, जिससे कि नाक बंद नहीं होता और आपका रेस्पिरेटरी फंक्शन सामान्य रहता है। वहीं यह ब्रीदिंग को भी इंप्रूव कर सकती है।

benefits of ghee
नॉस्ट्रिल में गुनगुने घी की 2 बूंद डालें
यदि आपको जुकाम है और आपका नाक बार-बार बंद हो जाता है तो ऐसे में घी को गुनगुना करें और इसका 2 बूंद अपने नाक में डालें। यह नाक में कफ के जमाव को कम कर देता है और आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम को भी सही तरीके से काम करने में मदद करता है। चित्र एडॉबीस्टॉक

अब जानें फ्लू और सर्दी खांसी के संक्रमण में कैसे करना है देसी घी का इस्तेमाल

1. गरारा करें

यदि आपके गले में खराश है या आप कफ से परेशान हैं तो एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच देसी घी डालें। इन्हें अच्छे से मिला लें और इस पानी से गरारा करें। उचित परिणाम के लिए सुबह-शाम दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। घी की ल्युब्रिकेटिंग और सूदिंग प्रोपर्टी आपके गले को आराम पहुंचाती हैं।

2. घी और ब्लैक पेपर से बनी चाय

घी और ब्लैक पेपर का कॉम्बिनेशन गले की खराश और कफ के जमाव को कम कर देता है। घी और ब्लैक पेपर में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रोपर्टी पाई जाती है। यह फ्लू जैसे संक्रमण से राहत प्रदान करता है। एक पानी में एक चम्मच देसी घी, दो चुटकी ब्लैक पेपर और थोड़ा सा अदरक मिलाएं। पानी को कुछ देर तक उबालें फिर इसे छान लें और जब यह गुनगुना हो जाए तो इसे पीएं।

यह भी पढ़ें : ज्यादा अचार खाने की आदत भी बढ़ा सकती है सेहत के लिए जोखिम, जानिए कैसे

3. घी और हल्दी का कॉम्बिनेशन

घी और हल्दी दोनों ही इम्युनिटी बूस्ट करने में आपकी मदद करते हैं। इनकी एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी इसे सर्दी खांसी जैसे संक्रमण के लिए बेहद खास बना देती हैं। उचित मात्रा के लिए देसी घी और हल्दी का मिश्रण तैयार करें, इस मिश्रण को सुबह शाम लें।

ghee aur kali mirch khane ke fayde
घी और ब्लैक पेपर का कॉम्बिनेशन गले की खराश और कफ के जमाव को कम कर देता है। चित्र : शटरस्टॉक

4. घी और दूध का मिश्रण

गर्म घी में अजवाइन डालें और फिर इसे गुनगुने दूध में डाल दें। तैयार किए गए इस मिश्रण को रात को सोने से पहले लेना है। अजवाइन और घी दोनों में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी पाई जाती है और ये संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। साथ ही घी शरीर को अंदर से गर्माहट प्रदान करता है जिससे की कफ के जमाव से राहत मिलती है।

5. शहद और घी

एक चम्मच घी और शहद को एक साथ मिला लें। इस मिश्रण को रात के समय सोने से पहले लेना है। इस मिश्रण को लेने के तुरंत बाद पानी न पिएं। यह कॉम्बिनेशन छाती में कफ के जमाव को कम करने में मदद करेगा। यदि आप ड्राई कफ से परेशान हैं तो यह एक प्रभावी घरेलू नुस्खा साबित हो सकता है। शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो संक्रमण फैलाने वाले कीटाणु के ग्रोथ को कम कर देते हैं। वहीं गले को चिकना बना देते हैं, जिससे कि खराश से राहत मिलती है।

6. नॉस्ट्रिल में गुनगुने घी की 2 बूंद डालें

यदि आपको जुकाम है और आपका नाक बार-बार बंद हो जाता है तो ऐसे में घी को गुनगुना करें और इसका 2 बूंद अपने नाक में डालें। यह नाक में कफ के जमाव को कम कर देता है और आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम को भी सही तरीके से काम करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : पीरियड्स क्रैम्प्स की नेचुरल रेमेडी है पानी में घी मिलाकर पीना, यहां हैं दर्द से राहत देने वाले ऐसे ही 5 उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख