scorecardresearch

क्या ब्रेस्ट साइज को कम करना संभव है? जानिए इस बारे में क्या कहती हैं विशेषज्ञ

स्तन किसी भी महिला के लुक को खास बनाते हैं। पर जैसे आप सभी अलग-अलग हैं, उसी तरह आपके स्तनों का साइज भी अलग-अलग होगा।
Published On: 18 Mar 2023, 08:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
breast ko kaise tight kar skte hain
सैगी ब्रैस्ट को दोबारा शेप में लाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं। चित्र : शटरस्टॉक।

ब्रेस्ट साइज़ (Breast size) को लेकर अधिकतर गर्ल्स काफी कॉशियस रहती हैं। परफेक्ट फिगर की चाहत में कोई ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाने के लिए उपाय करती हैं, तो कुछ गर्ल्स साइज़ को डिक्रीज़ करने की कोशिश में जुटी रहती है। सही डाइट और हार्मोंनल इंबैलेंस के कारण अधिकतर गर्ल्स को इस परेशानी से होकर गुज़रना पड़ता है। क्या वास्तव में स्तनों के आकार को कम या ज्यादा किया जा सकता है (reduce breast size)? आइए जानते हैं इस बारे में क्या कहती हैं विशेषज्ञ।

इस बारे में एमडी, डीएनबी, एफएनबी, जे के हास्पिटल, जनकपुरी, कंस्लटेंट, डॉ शिवानी सिंह कपूर का कहना है कि कम उम्र में लड़किया अक्सर बॉडी चेंजिज को लेकर परेशान रहती हैं। इसके चलते वे बेहतर लुक के लिए ब्रेस्ट सर्जरी की ओर बढ़ती है। आमतौर पर गर्ल्स को शेपर्स के प्रयोग की सलाह दी जाती है। इसके अलावा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी ब्रेस्ट सर्जरी के कारण लेक्टेशन में परेशानी से होकर गुज़रना पड़ सकता है।

ब्रेस्ट साइज़ रिडयूज़ करने के लिए इन बातों को न भूलें

Sahi size ki bra hona jaroori hai
सही साइज़ की ब्रा होना जरूरी है। चित्र: शटरस्टॉक

1. एक्सरसाइज़ है ज़रूरी

हार्मोंनल इम्बैलेंस के कारण ब्रेस्ट में आने वाले बदलाव से निपटने के लिए योग और एक्सरसाइज का सहारा लेना चाहिए। नियमित तौर पर पुश अप्स करने से कंधों को मज़बूती मिलने लगती है। साथ ही स्टेमिना बिल्ट होता है और अपर बॉडी स्ट्राग बनती है। इसके अलावा धनुरासन, भुजंगासन, स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, रनिंग, स्विमिंग और डांसिग भी आपके शरीर को फायदा पहुंचा सकती है। इन सब के साथ साथ रोज़ाना चेस्ट प्रेस और चेस्ट फ्लाई एक्सरसाइज करने से भी आपकी ब्रेस्ट का साइज़ कम होता है।

2. खान पान में करें बदलाव

खुद को फिट रखने के लिए अपनी डाइट में विटामिन्स, मिनरल्स और कैल्शियम को शामिल करें।ऑयली और हाई कैलोरी फूड को खाने से बचना चाहिए। आर्टिफिशल स्वीटनर से परहेज़ करें, जो वजन बढ़ने का कारण साबित होता है। अगर आपको बार बार खाने की क्रेविगं होती है, तो उसे आप हेल्दी फूड से रिप्लेस कर सकते हैं। चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक की जगह ग्रीन टी, दालचीनी का पानी, नारियल पानी ओट्स, सूजी का चीला और मौसमी फल सब्जियां खाएं। मीठा खाना अवॉइड करें।

3. ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी

ज्यादा फ्राइड और बाहर का खाना खाने से शरीर में फैट बढ़ने लगते है। स्वाभाविक तौर पर कैलोरी इनटेक बढ़ने से बैक बल्ज और ब्रैस्ट के फैट में भी बढ़ोतरी होने लगती है। ऐसे में रूटीन एक्सरसाइज़ और योग के ज़रिए अपने फैट्स को रिडयूज़ किया जा सकता है। अगर कोशिशों के बाद भी जो पतले नहीं हो पाते है। वे सर्जरी का सहारा लेते हैं। इस बारे में डॉ शिवानी का कहना है कि 18 साल के बाद ही आप ब्रेस्ट सर्जरी के लिए मान्य होती हैं। उनके मुताबिक ये सर्जरी पूरी तरह से सेफ है।

4. सही साइज की ब्रा पहनें

कुछ महिलाएं एक उम्र के बाद अपने पहनावे को लेकर सतर्क नहीं रहती है। ब्रेस्ट साइज के हिसाब से ब्रा न पहनने के चलते उनकी ब्रेस्ट सैगी होने लगती है। दरअसल, सपोर्ट न मिलने की वजह से ब्रेस्ट ढ़ीली और लटकने लगती है। जो आपकी बॉडी फिगर को खराब करने का काम करती है। ब्रा चुनते वक्त न तो बहुत ज्यादा खुली और न ही बहुत ज्यादा टाइट पहनने की गलती करें।

breast implantation se paaen perfect shape
ब्रेस्ट इम्प्लांटेशन से पाएं परफेक्ट शेप। चित्र:शटरस्टॉक

ब्रेस्ट का साइज़ कम करने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

नियमित तौर पर किसी भी तेल से ब्रेस्ट की मसाज करें। इससे न केवल साईज़ में फर्क नज़र आता है बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होने लगता है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

सही साइज की ब्रा पहलें ब्रा खरीदने से पहले अपनी ब्रेस्ट का नाप लें। साथ ही ब्रा का कप ब्रेस्ट को पूरा कवर करने वाला होना चाहिए।

फैंसी ब्रा की जगह कम्फर्टेब्ल ब्रा का ही चुनाव करना चाहिए।

वहीं डॉक्टरी सलाह के बाद ही कोई भी ट्रीटमेंट लें।

ये भी पढ़ें- नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज का कारण बन सकता है ज्यादा चीनी और फैट का सेवन 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख