क्या सेक्स के बाद लेटे रहना बढ़ा सकता है प्रेगनेंसी की संभावना, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

शुक्राणु की यात्रा वास्तव में बड़ी रोमांचक है, ये कब और कैसे एग से मिलता है और कब नहीं मिल पाता यह जानकर आप भी अपनी प्रेगनेंसी की संभावना को बढ़ा सकती हैं।
Sex talk kyu hai zaruri
सेक्सुअल लाइफ को हेल्दी और पेशनेट बनाने के लिए सेक्स टॉक को मिस न करें। चित्र : एडोबी स्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 2 Apr 2023, 20:00 pm IST
  • 129

कभी-कभी रिप्रोडक्टिव ऑर्गन में किसी तरह की कोई खराबी नहीं होती है। इसके बावजूद प्रेगनेंसी में दिक्कत होती है। प्रेगनैंसी प्लान करने के बावजूद दोनों पार्टनर को निराश होना पड़ता है। जिन्हें प्रेगनेंसी में दिक्कत होती है, उन्हें दोस्त सलाह देते हैं कि इंटरकोर्स के बाद कुछ देर तक लेटे रहें। क्या यह सचमुच में कारगर होता है? क्या यह सिर्फ मिथ है या इसके पीछे कोई साइंटिफिक साक्ष्य है? यहां प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिशियन डॉ. रिद्धिमा शेट्टी अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में बता रही हैं प्रेगनैंसी के इस तरीके (Pregnancy Procedure) के पीछे की सच्चाई को।

ग्रेविटी का नियम फ़ॉलो करता है सीमेन (Gravity Rule for Semen) 

डॉ. रिद्धिमा बताती हैं, ‘जब प्रेगनेंसी किन्हीं कारणों से लेट होने लगती है, तो डॉक्टर भी सेक्स के बाद 15- 20 मिनट तक बेड पर लेटे रहने की सलाह देते हैं। दरअसल, सेक्स के बाद योनि से सीमेन का बाहर निकलना सामान्य है। ऐसा ग्रेविटी के कारण होता है। इससे गर्भधारण की संभावना कम नहीं हो सकती है। हालांकि खड़े होने या बाथरूम जाने से गुरुत्वाकर्षण शुक्राणु को गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) से खींच कर दूर ले जा सकता है। इसलिए इस मामले में ज्यादातर डॉक्टर सलाह देते हैं कि सेक्स के बाद कम से कम 5 मिनट तक लेटे रहें। इससे किसी प्रकार की दिक्कत (Pregnancy Procedure) नहीं हो सकती है।‘

हिप्स के नीचे तकिया लगाने की सलाह

विशेषज्ञ इस बात की सलाह देते हैं कि सेक्स के बाद अपने हिप्स के नीचे एक तकिया लगा लें। इससे सीमेन को गर्भाशय की ओर ले जाने में गुरुत्वाकर्षण की मदद मिलती है। इस अवस्था में 10 – 15 मिनट रहने की सलाह दी जाती है। यह अवधि स्पर्म के लिए पर्याप्त होती है। इस विधि के अलावा विशेषज्ञ पैर ऊपर करने की भी सलाह देते हैं। पैरों को एक साथ उठाकर दीवार से लगा दें। इस अवस्था में आराम करें। इस विधि में भी गुरुत्वाकर्षण को शुक्राणु की सहायता करने का अवसर मिलता है। यह भी एक कारगर तरीका है।

जानिए कैसे मूव करता है शुक्राणु (Sperm Movement)

यदि शुक्राणु के मूवमेंट की बात की जाए, तो शुक्राणु को फैलोपियन ट्यूब के भीतर अपने गंतव्य तक पहुंचने में 2 मिनट से भी कम समय लग सकता है। अक्सर शुक्राणु अंडाशय से एग जारी होने तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करते हैं। ये शरीर में लगभग पांच दिनों तक जीवित रह सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि गर्भाधान वास्तव में सेक्स के कई दिनों बाद भी हो सकता है।

sperm count hai low
स्पर्म शरीर में लगभग पांच दिनों तक जीवित रह सकते हैं। इसका मतलब हुआ कि गर्भाधान वास्तव में सेक्स के कई दिनों बाद भी हो सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

ओवुलेशन के दौरान कैसे अंडा मिलता है स्पर्म से (Ovulation) 

जो महिलाएं अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान (Intrauterine Insemination) से गुजरती हैं, उनमें स्पर्म की बड़ी संख्या को गर्भाशय के नजदीक छोड़ दिया जाता है। इससे ओव्यूलेशन (Ovulation) के दौरान एक अंडा स्पर्म से मिलकर जायगोट बना लेता है। इसमें भी ग्रेविटी के रूल को ही फ़ॉलो किया जाता है

सेक्स के बाद यूरीन पास करें या नहीं

जर्नल ऑफ़ सेक्सुअल मेडिसिन के तहत की गई एक स्टडी में यह बात सामने आई कि 15 मिनट तक लेटने से गर्भधारण की दर 27% तक बढ़ जाती है। जबकि इंटरकोर्स के तुरंत बाद उठने वाले लोगों में प्रेगनेंसी की दर 18% थी। यही वजह है कि प्रेगनैंसी को रोकने के तरीके के रूप में सेक्स के बाद यूरीन पास करने की सलाह दी जाती है। सेक्स के बाद पेशाब करने से यूटेरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन से बचाव हो सकता है

इसके कारण सेक्सुअली ट्रांसमिट होने वाले कुछ संक्रमण को रोकने में भी मदद मिल सकती है। ग्रेविटी फ़ोर्स के कारण सीमेन वेजाइना के अंदर नहीं जा सकते हैं। लेकिन सभी को यह बात जान लेनी चाहिए कि यूरीन एक छोटे से छेद से निकलता है, जिसे यूरेथरा (Urethra) कहा जाता है। सेक्स के बाद पेशाब करने से योनि से शुक्राणु नहीं निकल पाते हैं।

महिलाओं में अंडों की संख्‍या कम हो रही हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
सेक्स के बाद पेशाब करने से योनि से शुक्राणु नहीं निकल पाते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

यह भी पढ़ें :- स्क्रीन टाइम भी बन रहा है अर्ली प्यूबर्टी का कारण, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ बता रहीं हैं टीनएज हेल्थ को प्रभावित करने वाले कारण

  • 129
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख