अखरोट के छिलके दूर कर सकते हैं कई हेयर प्रोब्लम्स, जानिए कैसे करना है इनका इस्तेमाल

बालों में बढ़ने वाली कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए अखरोट के छिलकों का प्रयोग किया जाता है। इससे तैयार स्प्रे और पाउडर बालों पर लगाने से कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। जानते हैं इसे अप्लाई करने के फायदे
सभी चित्र देखे akh
अखरोट के छिलके में जिंक, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज़ और फास्फोरस की मात्रा पाई जाती है। चित्र अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 17 Apr 2024, 01:34 pm IST
  • 141

ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर अखरोट जहां मेंटल हेल्थ से लेकर ओरल हाइजीन तक में फायदेमंद हैं, वहीं अखरोट के छिलके (walnut shell) भी अपने सौंदर्य लाभों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। उम्र के साथ बालों में बढ़ने वाली कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए वॉलनट शेल्स यानि अखरोट के छिलकों का प्रयोग किया जाता है। अखरोट के छिलकों से तैयार स्प्रे और पाउडर को बालों पर लगाने से कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। जानते हैं इसे बालों पर अप्लाई करने के फायदे और विधि।

बालों को पोषण प्रदान कर सकते हैं अखरोट के छिलके

अखरोट के सेवन से जहां पोषण की प्राप्ति होती है, वहीं अखरोट के छिलके में पाए जाने वाले तत्व बालों की सेहत की रक्षा करते हैं। इसमें जिंक, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज़ और फास्फोरस की मात्रा पाई जाती है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का पीएच लेवल मेंटेन रहता है। इसके अलावा बालों का टूटना व झड़ना कम हो जाता है। इसे बालों पर अप्लाई करने से ब्लड सर्कुलेशन नियमित हो जाता है, जिससे फॉलीकल्स को मज़बूती मिलती है।

Baalon ke liye walnut shell ke fayde
अखरोट के छिलकों का पेस्ट बालों को ऑयल फ्री रखने में मदद करता है।
चित्र : शटरस्टॉक

यहां जानिए बालों की अलग-अलग समस्याओं के लिए कैसे करना है अखरोट के छिलके का इस्तेमाल (How to use walnut shells for different hair problems)

1 सफेद बालों के लिए

बालों की थिकनेस को बढ़ाने में अखरोट के छिलके बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। इसे बालों में इस्तेमाल करने के लिए 2 कप पानी में 3 से 4 अखरोट के छिलकों को उबलने के लिए गैस पर रखें। 10 से 15 मिनट तक छिलकों के उबलने के बाद पानी के रंग में बदलाव आने लगेगा। पानी ठंडा होने के बाद उसे छान लें और फिर हेयरवॉश से पहले उससे बालों पर स्प्रे करें। इससे जल्दी सफेद होने वाली बालों की समस्या कम हो जाती है।

2 हेयरफॉल से राहत के लिए

मौसम बदलने के साथ अक्सर हेयरफॉल की समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे राहत पाने के लिए 2 चम्मच अखरोट के छिलके से तैयार पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। 10 से 15 मिनट तक हेयरमास्क को लगाए रखने से फॉलिकल्स में मज़बूती बढ़ने लगती है और बालों का टूटना कम हो जाता है।

Hair mask kaise tayaar karein
इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का पीएच लेवल मेंटेन रहता है। इसके अलावा बालों का टूटना व झड़ना कम हो जाता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

3 अगर बाल चिपचिपे होने लगे हैं

वे लोग जो गर्मी के मौसम में अधिक चिपचिपाहट और बालों में अतिरिक्त तेल की समस्या से परेशान है। इससे राहत पाने के लिए अखरोट के छिलकों का पेस्ट बालों को ऑयल फ्री रखने में मदद करता है।

इसके लिए अखरोट के छिलकों को पानी में डालकर 30 से 40 मिनट तक उबलने के लिए रख दें। छिलकों के नर्म होने के बाद उन्हें दरदरा पीस लें और फिर उसे ठंडा होने के बाद पेस्ट तैयार करके बालों में अप्लाई करें। बालों को धोने से 15 मिनट पहले बालों पर अप्लाई करें।

पोल

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बंद कर देने चाहिए स्कूल?

4 दो मुंहे बालों के लिए

दो मुंहे बालों की संख्या बढ़ने से हेयरग्रोथ पर उसका प्रभाव नज़र आता है। इसके लिए वॉलनट ऑयल से बालों को नरिशमेंट मिलता है। इससे बाल हेल्दी और मुलायम होने लगते हैं। इसे नियमित तौर पर बालों में लगाएं और फिर बालों हर्बल शैम्पू की मदद से को धो दें। इससे बालों के टैक्सचर में सुधार आने लगता है।

Jaanein walnut shell mask ke fayde
स्वीट पोटेटो मास्क को बालों पर अप्लाई करने से बाल मुलायम और हेल्दी बनते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

अखरोट के छिलके कैसे करें अप्लाई

  • 2 चम्मच वॉलनट शेल पाउडर को लेकर उसमें नारियल का तेल मिलाएं और उसे बालों पर अप्लाई करें। इससे सफेद बालों की समस्या हल हो जाती हैं। ये नेचुरल डाई के रूप में ग्रे हेयर से राहत दिलाता है।
  • अखरोट के छिलके के पाउडर में दही और शहद मिलाकर बालों में लगाने से जड़ों को मज़बूती मिलती है और बैक्टीरियल इंफै्क्शन की संभावना कम हो जाती है।
  • अखरोट के छिलकों से तैयार पानी में चावल का पानी मिलाएं। अब इसे स्प्रे के रूप में बालों पर अप्लाई करने से बालों में मॉइश्चर लॉक होने लगता है। इससे रूसी की समस्या से बचा जा सकता है।
  • अखरोट के छिलकों को उबालकर छान लें और पानी को अलग कर लें। इसमें ओवरनाइट सोक मेथी को पीसकर मिला दें। इससे बालों का वॉल्यूम बढ़ने लगता है और हेयरफॉल भी कम हो जाता है।

ये भी पढ़ें- रूसी दूर कर बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं ये 4 आयुर्वेदिक हर्ब

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख