ड्राई स्किन के लिए भी फायदेमंद हो सकता है गुलाब जल, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

गुलाब जल का उपयोग हम सभी अपने स्किन केयर रूटीन में करते हैं। लेकिन क्या आपने इसे कभी अपनी ड्राई स्किन के लिए इस्तेमाल किया है। चलिए जानते है ड्राई स्किन के लिए आप इसका उपयोग कैसे कर सकते है।
rose water se karein chehre ko clean
हार्श केमिकल्स की मदद से चेहरे को क्लीन करने की जगह गुलाब जल से चेहरे को क्लीन करें। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 19 Oct 2023, 06:43 pm IST
  • 145

क्या आप अपनी रूखी त्वचा से लगातार परेशान रहते हैं? क्या आप ऐसे उत्पाद की तलाश में हैं जो आपकी रूखी त्वचा को रिलैक्स करे और उसे मुलायम बनाए? वास्तव में गुलाब जल एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जो शुष्क त्वचा की सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है। अगर आप मौसम बदलने के साथ अपनी स्किन में और ज्यादा ड्राईनेस महसूस करने लगी हैं, तो रोज़ वॉटर आपके लिए फायदेमंंद हो सकता है। डेली रुटीन में गुलाब जल का इस्तेमाल आपको शुष्क, परतदार त्वचा से राहत दे सकता है। आइए जानते हैं इसे इस्तेामल करने का तरीका।

गुलाब जल को कई लोग टोनर के रूप में इस्तेामाल करते हैं। इसे पारंपरिक फूल की पंखुड़ियों से निकाला जाता है। यह टॉनिक त्वचा के छिद्रों को खोलने, काले घेरों को कम करने, सनबर्न को हाइड्रेट करने और त्वचा को पोषण देने में मदद कर सकता है। गुलाब जल में जीवाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो इसे आपकी त्वचा के उपचार के लिए सबसे फायदेमंद और किफायती तरीकों में से एक बनाते है।

twacha ke liye bahut accha hai gulabjal
यह ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन को ऑयली बनाए बिना मॉइश्चराइज़ करता है। चित्र- शटरस्टॉक।

ड्राई स्किन के लिए कैसे करेंं गुलाब जल का इस्तेमाल (how to use Rose water for dry skin)

1 शीट मास्क के रूप में (Rose water on sheet mask )

एक कॉटन पैड लें और सफाई के बाद अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाएं, फिर उसके ऊपर अपना सीरम वाला शीट मास्क लगाएं। गुलाब जल आपके शीट मास्क के हाइड्रेटिंग लाभों को बढ़ा देगा। शीट मास्क गुलाब जल को आपकी त्वचा में गहराई तक ले जाएगा। जिससे आपको नर्म, मुलायम और निखरी हुई त्वचा मिलेगी।

2 टोनर के रूप में उपयोग करें (rose water toner)

अपने महंगे टोनर को गुलाब जल से बदलना, एक डरावना फैसला लग सकता है, लेकिन वास्तव में यह एक बहुत अच्छा विचार होगा। अपने जीवाणुरोधी गुणों के कारण, गुलाब जल जलन, एक्ने प्रोन स्किन से राहत दे सकता है। गुलाब जल अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है। यदि आपकी त्वचा में जलन नहीं है, तब भी यह शुष्क त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करेगा।

बस एक कॉटन पैड में गुलाब जल लें या फेस पर स्प्रे करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं-आपकी त्वचा तुरंत आराम महसूस करेगी।

3 गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिक्स (Rose water with glycerin)

एक शक्तिशाली मॉइस्चराइजिंग मिक्स बनाने के लिए ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल मिलाएं। ग्लिसरीन नमी को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे यह शुष्क त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद बन जाता है। गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाएं, इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और लगा रहने दें।

यह स्पंज की तरह काम करता है और पानी को त्वचा की बाहरी परत तक खींचता है। इसके अलावा, ग्लिसरीन हमारी त्वचा की सतह से पानी के वाष्पीकरण की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद कर सकती है। इस प्रकार, यह हमारी त्वचा की नमी को बढ़ा सकता है, और शुष्क त्वचा को रोकने में मदद करता है।

Rose water skin ko naturally moisturize rakhta hai
गुलाब जल त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज करता है। चित्र : शटरस्टॉक

4 गुलाब जल और एसेंशियल तेल (Rose water with essential oil)

गुलाब जल में लैवेंडर या कैमोमाइल जैसे एसेंशियल तेलों की कुछ बूंदें मिलाई जा सकती हैं। इन तेलों में स्किन को आराम देने वाले गुण होते हैं, जो मिश्रण को चेहरे के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइज़र या स्प्रे बनाते हैं।

तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जिसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते है। विटामिन ई त्वचा की खोई हुई नमी को फिर से वापस ला सकता है और साथ ही त्वचा की बनावट को सुधारने के लिए त्वचा के ऊतकों को मजबूत कर सकता है। विटामिन ई के एंटी-ऑक्सीडेंट लाभ शुष्क त्वचा से राहत दिलाने में भी मदद करते हैं।

ये भी पढ़े- स्किन बताती है कि आपका मेनोपॉज शुरू हो गया है, जानिए इससे कैसे डील करना है

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख