दादी-नानी से लेकर सौंदर्य विशेषज्ञों तक, सभी करते हैं गुलाब जल पर भरोसा, हम बता रहे हैं इसके 7 कारण

गुलाब जल को गुलाब के पत्तों से तैयार किया जाता है। ब्यूटी हैक्स के अलावा इसे अन्य समस्याओं के लिए भी असरदार माना गया है। आइए जानतें हैं इसके फायदों के बारे में।

benefits of rose water
जानिए आपके लिए किस प्रकार फायदेमंद है गुलाब जल । चित्र : शटरस्टॉक
ईशा गुप्ता Published on: 7 Feb 2023, 18:29 pm IST
  • 143
इस खबर को सुनें

सदियों से गुलाब जल एक ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसकी फ्रेश खुशबू के कारण इसे पुराने समय में इत्र की तरह भी इस्तेमाल किया जाता था। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक गुलाब जल को टोनर की तरह इस्तेमाल करने से त्वचा में फ्रेशनेस और नेचुरल ग्लो बना रहता है। इसके साथ ही इसे ज्यादातर होम रेमेडीज का आवश्यक सामग्री माना गया है। लेकिन क्या आप जानती हैं इसे कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए रामबाण माना गया है? जी हां, त्वचा के साथ-साथ सेहत के कई फायदों (benefits of rose water) के लिए गुलाब जल असरदार साबित हुआ है। तो चलिए जानतें हैं इसके अन्य स्वास्थ्य लाभों के बारें में।

जानिए आपके लिए क्यों फायदेमंद है गुलाब जल

गुलाब जल पर हुई 2011 की रिसर्च के मुताबिक गुलाब जल में विटामिन सी होने के साथ फेनोलिक्स भी पाया गया है। इसके साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं।

इन 7 कारणों से आपके लिए फायदेमंद हो सकता है गुलाब जल

1. घाव भरने में मदद करता है

आपकी छोटी-मोटी चोटों को जल्द ठीक करने में गुलाब जल फायदेमंद हो सकता है। इरानियन जर्नल ऑफ बेसिक मेडिकल साइंस के मुताबिक एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो घावों को तेजी से भरने में मदद करते हैं।

यह त्वचा के संक्रमण को साफ करने में मदद कर सकता हैं। यह जलने,कट लगने और घाव के निशान कम करने में भी मदद करने सकता है।

यह भी पढ़े – रोज़ फेशियल के साथ अपनी त्वचा को करें वैलेंटाइन डेट के लिए तैयार, नोट कीजिए 5 आसान और सुपर इफेक्टिव स्टेप्स

eye drops risks
आखों को रिलेक्स रखने में फायदेमंद हो सकता है गुलाब जल। चित्र : अडोबी स्टॉक

2.आखों को रिलेक्स करता है

सदियों से आखों की समस्याओं के लिए भी गुलाब जल को आई ड्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। आयुर्वेद की मानें तो गुलाब जल में पाए जानें वाले तत्व जलन कम करने और आखों को रिलेक्स रखने में फायदेमंद हो सकते हैं।

3. मूड को बेहतर बनाता है

मूड बेहतर करने और तनाव कम करने के लिए गुलाब जल फायदेमंद हो सकता है। गुलाब जल में एंटी एंजायटी और डिप्रेशन कम करने वाले गुण पाए जाते हैं। पबमेड सेंट्रल की 2011 की रिसर्च में पाया गया है कि नर्वस सिस्टम रिलेक्स करने में गुलाब जल फायदेमंद हो सकता है। इसे हाथ पर या तकिये पर स्प्रे करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

4. इंफेक्शन में राहत देता है

गुलाब जल को ब्यूटी प्रोडक्ट के अलावा कई औषधीय उपचारों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो संक्रमण को रोकने में मदद करने सकते हैं। इसी कारण इसे आखों से जुड़ी समस्याओं में भी इस्तेमाल किया जाता है।

5. त्वचा की समस्याओं से बचाता है

ब्यूटी हेक्स के अलावा त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं में भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने को साथ पुराने निशानों को कम करने में असरदार है। गुलाब जल में एंटी एजिंग गुण होने से इसका सेवन स्किन हेल्थ को बेहतर बनाता है।

rose water for throat
गले की समस्याओं के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

6. गले की समस्या में आराम देता है

गले की समस्याओं के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल आप अपनी फेवरेट टी में भी कर सकते हैं। इरानीयन जर्नल ऑफ बेसिक मेडिकल साइंस के मुताबिक गले की खराश को कम करने के लिए गुलाब जल असरदार साबित हो सकता है।

7. पाचन तंत्र बेहतर बनाता है

आयुर्वेद के अनुसार पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए गुलाब जल का उपयोग असरदार हो सकता है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिसिन की 2008 के अध्ययन के अनुसार पाचन तंत्र के लिए गुलाब जल सकारात्मक रूप से असर दिखा सकता है। साथ ही पाचन संबंधी परेशानियों को भी दूर करने में मदद करने सकता है।

यह भी पढ़े – स्किन एजिंग को कंट्रोल कर सकता है चंदन, जानिए अलग-अलग तरह की स्किन पर कैसे करना है इसका इस्तेमाल

  • 143
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स कम्युनिटी

हेल्थशॉट्स कम्युनिटी का हिस्सा बनें

ज्वॉइन करें
nextstory

हेल्थशॉट्स पीरियड ट्रैकर का उपयोग करके अपने
मासिक धर्म के स्वास्थ्य को ट्रैक करें

ट्रैक करें