Glycerin for lips: गहरे और रूखे होंठों को नर्म, मुलायम और गुलाबी बना सकती है ग्लिसरीन, जानें इस्तेमाल का तरीका

ग्लिसरीन होठों के कालेपन को दूर कर संपूर्ण पोषण देता है। जानें होठों पर इसके रोजाना इस्तेमाल करने के तरीके।
lips ko moisturise karein
लिप बाम से होठों की स्किन मुलायम और स्वस्थ हो पाती है। चित्र : शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 22 Nov 2022, 02:34 pm IST
  • 127

ठंड का मौसम आते ही हमारी स्किन रूखी होने लगती है। यह जगह-जगह से फटने भी लगती है। नमी की कमी के कारण हम अपने होंठों पर जीभ भी फिराने लगते हैं। इस आदत के कारण भी हमारे होंठ फटने लगते हैं। हम अपने चेहरे, शरीर के स्किन को मुलायम बनाने के लिए ग्लिसरीन का प्रयोग न जाने कितने वर्षों से करते आये हैं। ग्लिसरीन का प्रयोग हम अपने होठों पर भी करते आये हैं। यह होंठों को भी स्वस्थ और मुलायम बनाती है। ग्लिसरीन डेड स्किन सेल्स को भी हटाती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि किसी कारणवश होठों पर पपड़ी और डेड स्किन सेल्स हैं, तो उसे हटाने में भी यह मदद करती है।

होठों पर ग्लिसरीन के फायदों के बारे में जानने के लिए हमने ट्रांसफॉर्मेशन स्किन केयर क्लिनिक की फाउंडर और स्किन एक्सपर्ट डॉ. शिप्रा परमार से बात की। डॉ. शिप्रा ग्लिसरीन के फायदों के साथ-साथ उसे होंठों पर इस्तेमाल करने का तरीका भी बता रहीं हैं।

जानिए होठों के लिए कैसे काम करती है ग्लिसरीन (glycerin benefits for lips)

डॉ. शिप्रा परमार बताती हैं, ‘ग्लिसरीन होठों को मुलायम बनाती है। हर रोज होठों पर ग्लिसरीन लगाने से उन्हें पोषण मिलता है, जिससे होठों की स्किन मुलायम और स्वस्थ हो पाती है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration) भी ग्लिसरीन को सुरक्षित मानती है। लेकिन ग्लिसरीन का मुंह के अंदर जाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। सर्दियों में जब नमी की कमी से ही होंठ सूखकर, पपड़ीदार हो जाते हैं, तब यह होंठ को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है। सूखे, परतदार होंठ, खून निकलना, फटे और डार्क लिप्स की समस्या से भी निजात दिला सकती है ग्लिसरिन।

यहां हैं होंठों पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे (benefits of glycerin on lips)

1 स्किन इरिटेशन को रोकती है

होंठों के रूखेपन से स्किन में जलन हो सकती है। ग्लिसरीन होंठों को हाइड्रेटेड रखती है। प्रदूषण या तेज धूप के कारण होंठों की स्किन जल गई हो और जलन हो रही हो, तो ग्लिसरीन जलन को रोकने के लिए होंठों पर सुरक्षात्मक परत बना लेती है।

2  डेड स्किन हटाती है

सर्दियों में होठों पर डेड स्किन जम जाती है । यह एक आम समस्या है। इससे होंठ सूखे और पपड़ीदार दिखने लगते हैं। इससे बोलने में भी परेशानी होती है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने में ग्लिसरीन आपकी मदद कर सकती है।

3  होठों को हाइड्रेट कर मुलायम बनाती है

प्रतिदिन होठों पर ग्लिसरीन लगाने से उन्हें संपूर्ण पोषण मिलता है। जिससे लिप्स मुलायम और स्वस्थ बने रहते हैं।

4 डार्क होंठों में लाती है गुलाबी निखार

यदि पिगमेंटेड होंठ हैं और आप इसे गुलाबी बनाना चाहती हैं, तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से होंठों के दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।

यहां हैं होठों के कालेपन को दूर करने के लिए ग्लिसरीन के इस्तेमाल का तरीका (How to use glycerine to remove lip pigmentation)

1 होठों पर सीधे अप्लाई करें (glycerine on lips) 

किसी अच्छी कंपनी का ग्लिसरीन लें।

कॉटन बॉल्स या रुई के फाहे को ग्लिसरीन में डुबोकर होठों पर लगाएं।

स्मूद ग्लिसरीन के पोषक तत्व होठों पर अच्छी तरह काम करते हैं और उसकी कमियों को दूर करते हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसे रात में सोने से पहले अप्लाई किया जा सकता है।

यदि किसी प्रकार की स्किन एलर्जी नहीं है, तो इसे लगाकर रात भर छोड़ सकती हैं।

2 नींबू के साथ आजमाएं (glycerine with lemon)

1 टी स्पून नींबू के रस में ग्लिसरीन की एक-2 चुटकी मात्रा मिला लें।

रोज रात को सोने से पहले होठों पर यह मिश्रण लगाएं।

neembu pani ke nuksan
नींबू पानी के साथ ग्लिसरीन लगाने से होठों की समस्याएं ठीक हो सकती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

नींबू और ग्लिसरीन सूखे और फटे होठों को ठीक करने में मदद करने के साथ-साथ डार्क लिप के कलर को कम करने का प्रभावी उपाय है।

3 दिन में भी कर सकती हैं अप्लाई ( You can apply even during the day) 

दिन के किसी भी समय होठों पर ग्लिसरीन लगाई जा सकती है।

उंगलियों के पोरों पर ग्लिसरीन की कुछ बूंदों को लगा लें। इसके बाद इसे सावधानीपूर्वक अप्लाई कर लें।

ध्यान रहे कि कुछ भी खाने से पहले ग्लिसरीन को हटा लें।

4 गुलाब जल के साथ मिलाएं (glycerine and rose water for lips)

Rose water ke fayade
गुलाब जल के साथ ग्लिसरीन को मिलाकर होठों पर लगायें। चित्र : शटरस्टॉक

1 टी स्पून गुलाब जल के साथ हाफ टीस्पून ग्लिसरीन को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

रात में सोने से पहले साफ़ होठों या बिना मेकअप वाले होठों पर इस मिश्रण को अप्लाई कर लें।

इन सभी रेमेडीज से आपके होठों की समस्या खत्म होने में मदद मिल सकती है। ध्यान रहे कि नियमित तौर पर ग्लिसरीन के प्रयोग करने पर ही फायदे मिलेंगे।

यह भी पढ़ें :- Myopia : दिल्ली सहित देश भर में कमजाेर हो रही है बच्चों की पास की नजर, जानिए क्या कहते हैं शोध

  • 127
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख