scorecardresearch

सिर्फ काली मिर्च ही नहीं, इसका एसेंशियल ऑयल भी है बहुत फायदेमंद, हम बता रहे हैं इसके 7 कारण

ब्लैक पेपर एसेंशियल ऑयल शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के साथ हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में भी कारगर होता है। यहां जानिए इसके अन्य महत्वपूर्ण फायदे।
Updated On: 23 Oct 2023, 09:08 am IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
black paper BP
ब्लैक पेपर एसेंशियल ऑयल के फायदे। चित्र एडॉबीस्टॉक

सालों से काली मिर्च का इस्तेमाल मसाले के तौर पर खाने मैं फ्लेवर ऐड करने के लिए होता चला रहा है। हालांकि, इसके पोषक तत्वों की वजह से इसे फ्लेवरिंग एजेंट से हटकर विभिन्न प्रकार की दवाइयों को बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए कई रूपों में फायदेमंद हो सकता है। ठीक इसी प्रकार ब्लैक पेपर एसेंशियल ऑयल (Black pepper essential oil benefits) का इस्तेमाल भी शारीरिक समस्याओं में कारगर माना जाता है। यह शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के साथ हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में भी कारगर होता है। ऐसे में आप इसे शरीर से जुड़ी तमाम समस्याओं के उपचार के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें : यहां हैं एक्सपर्ट की बताई 4 हर्ब्स जो चुटकियों में दूर कर सकती हैं ब्लोटिंग की समस्या

यहां जानें ब्लैक पेपर एसेंशियल ऑयल के फायदे (Black pepper essential oil benefits)

1. पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद

काली मिर्च का तेल कॉन्स्टिपेशन डायरिया गैस जैसी पाचन संबंधी विभिन्न प्रकार की समस्याओं में असरदार होता है। विट्रो और वीवो एनिमल रिसर्च के अनुसार ब्लैक पेपर ऑयल की एंटीडायरियाल और एंटीस्पेज्मोडिक एक्टिविटी पाचन क्रिया को स्वस्थ रहने में मदद करते हैं। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल गैस और एसिडिटी की दवाइयों को बनाने में भी किया जाता है।

home remedies to detox intestine
यहां जाने आंतों को डिटॉक्स करने के 5 प्राकृतिक तरीके। चित्र: शटरस्टॉक

2. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है

ब्लैक पेपर ऑयल एचडीएल (HDL) यानी कि गुड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाता है और एलडीएल (LDL) यानी कि बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है। ऐसे में हार्ट ब्लॉकेज और दिल से जुड़ी अन्य बीमारी का खतरा भी नहीं होता।

3. साइनोसाइटिस की समस्या में कारगर है

रिसर्च गेट के अनुसार ब्लैक पेपर ऑयल को साइनस और नसल कंजेशन के लिए एक प्रभावी घरेलू उपचार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल रेस्पिरेट्री सिस्टम में मौजूद म्यूकस को नरम करके बाहर निकालने में मदद करता है। जिससे साइनोसाइटिस, सर्दी जुकाम और नसल ब्लॉकेज से आपको फौरन आराम मिलता है।

4. बॉडी डिटॉक्स करे

इसके साथ ही सेल बायोकेमेस्ट्री एंड बायो फिजिक्स द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार इसका इस्तेमाल ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है। साथ ही ब्लड ग्लूकोस टॉलरेंस को बढ़ाता है और इन्फ्लेमेशन को कम करते हुए लिवर फंक्शन को बूस्ट करता है। इन सभी सकारात्मक परिणामों को देखने के बाद यह सामने आया कि ब्लैक पेपर ऑयल शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालकर, इन्फ्लेमेशन को कम करता है और शरीर के मेटाबॉलिक सिंड्रोम के लक्षण को कंट्रोल करने में कारगर होता है।

यह भी पढ़ें : इन 6 फलों के साथ आप भी कर सकती हैं बिना किसी दवा के डायबिटीज कंट्रोल, करें डेली डाइट में शामिल

5. एंग्जाइटी और सिगरेट क्रेविंग्स को कम करे

ब्लैक पेपर ऑयल सिगरेट की क्रेविंग्स और स्मोकर्स में देखी जाने वाली एंग्जाइटी के लक्षण को कंट्रोल करने में मदद करता है। ड्रग और अल्कोहल डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित एक स्टडी में 48 स्मोकर्स को ब्लैक पेपर ऑयल का इस्तेमाल करने को कहा गया। उनमें से ज्यादातर लोगों ने सिगरेट की क्रेविंग्स में कमी महसूस की। साथ ही इसके नेगेटिव साइड इफ़ेक्ट जैसे कि एंग्जाइटी पर भी नियंत्रित पाने की क्षमता में वृद्धि देखने को मिली। ब्लैक पेपर के इस्तेमाल से बार-बार स्मोकिंग करने की तलब को कम किया जा सकता है।

cigarette
तलब को कम करता है. चित्र शटरस्टॉक

6. गठिया की स्थिति में कारगर

ब्लैक पेपर ऑयल में एंटी अर्थराइटिस प्रॉपर्टी पाई जाती है। इसका इस्तेमाल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देता है और जोड़ों के दर्द से राहत पाने में मदद करता है। वहीं इसका इस्तेमाल शरीर से यूरिक एसिड जैसे टॉक्सिंस को बाहर निकालता है, इस प्रकार यह अर्थराइटिस की स्थिति में फायदेमंद हो सकता है।

7. त्वचा की सेहत को बनाए रखे

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार ब्लैक पेपर ऑयल में एंटीवायरल, एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है। जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले हार्मफुल बैक्टीरिया से लड़ने में असरदार होती हैं। इसके साथ ही यह बंद पोर्स को खोल देता है और उसमें जमें एक्स्ट्रा ऑयल और अन्य बैक्टीरियल इंप्योरिटीज को बाहर निकालता है।

जिसकी वजह से पिंपल्स और एक्ने की समस्या नहीं होती। साथ ही ये डेड स्किन सेल्स से भी छुटकारा पाने में मदद करता है। इसकी एंटी एजिंग प्रॉपर्टी स्किन इलास्टिसिटी को बनाए रखती है और आपकी त्वचा को एक फ्लालेस ग्लो देती है।

यह भी पढ़ें : आपकी गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है चाय, टी लवर्स को जानने चाहिए चाय के बारे में ये जरूरी फैक्ट्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख