त्वचा को ग्लोई और मुलायम बनाने के लिए अक्सर तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा के टैक्सचर को तो रिपेयर कर पाते हैं, मगर नमी नहीं लौटा पाते। त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए नमी का बरकरार रहना ज़रूरी है। दरअसल, शरीर में पानी की कमी का असर त्वचा पर भी दिखने लगता है। इससे त्वचा पर समय से पहले झुर्रिया और रूखापन बढ़ने लगता है। शरीर में बढ़ने वाली डिहाइड्रेशन से त्वचा पर व्हाइट फ्लेक्स और रैशेज की समस्या बनी रहती है। जानते हैं स्किन डिहाइड्रेशन के कारण (Signs of dehydrated skin) और इससे बचने के उपाय भी।
अमेरिकन अकेडमी और डर्माटोलॉजी के अनुसार अत्यधिक शुष्क त्वचा इस बात का संकेत है कि त्वचा अपनी नमी खो चुकी है। डिहाइड्रेटिड त्वचा पर अक्सर सूखापन, महीन रेखाएं और खुजली की समस्या बनी रहती हैं। ऐसे में स्किन रूटीन को फॉलो करने के साथ साथ वॉटर इनटेक को बढ़ाना भी ज़रूरी है।
त्वचा पर रूखापन बढ़ने से महीन रेखाएं नज़र आने लगती हैं। इससे त्वचा सिकुड़ने लगती है, जिससे क्रैक्स की समस्या स्किन पर दिखने लगती है। आमतौर पर एड़ियों में दरारें नज़र आने लगती हैं। शरीर में पानी की कमी के चलते त्वचा खुरदरी नज़र आने लगती है। ऐसे में गहरी दरारों से खून भी बहने लगता है।
वे लोग जिनकी त्वचा में पानी की कमी बढ़ने लगती है। उनकी आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या बढ़ने लगती है। इसके अलावा स्किन का टैक्सचर लूज़ हो जाता है, जिससे त्वचा का लचीलापन कम होने लगता है। ऐसे में उम्र से पहले स्किन पर झुर्रियां नज़र आने लगती है और स्किन मुरझाई हुई दिखती है।
पानी की कमी के चलते त्वचा पर रूखापन बढ़ता है, जो खुजली का कारण बनने लगता है। इससे त्वचा पर रैशेज और पैचिज़ की समस्या पनपने लगती है। स्किन पर बार बार होने वाली ख्ुजली से राहत पाने के लिए स्किन को पूरी तरह से मॉइश्चराइज़ करना ज़रूरी है। इससे स्किन की नमी वापिस लौट आती है।
स्किन में नमी की कमी होने से चेहरे की त्वचा हर पल रूखी और खुरदरी नज़र आती है। इससे फटे होठों की समस्या भी बनी रहती है। होठों की स्किन पील होने लगती है। दरअसल, पानी की कमी का असर ओवरऑल बॉडी पर नज़र आने लगता है। ऐसे में नियमित पानी का सेवन आवश्यक है।
त्वचा को हेल्दी और मुलायम बनाने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखें। हर थोड़ी देर में पानी पीएं। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन नियमित रहता है और ऑक्सीजन की सप्लाई उचित बनी रहती है। दिनभर में आठ गिलास पानी अवश्य पीएं।
त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए नारियल के तेल से मसाज करें। नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर नारियल के तेल को चेहरे से लेकर पांव तक हर जगह मसाज करें। इसके अलावा ये बालों के लिए भी बेहद कारगर है। रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए नारियल के तेल में कपूर को मिलाकर लगाने से भी फायदा मिलता है।
नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइश्चराइज़र को अप्लाई करें। इससे स्किन में नमी बनी रहती है। साथ ही रूखेपन से बढ़ने वाली खुजली की समस्या भी कम होने लगती है। नहाने के बाद त्वचा को ज्यादा तेज़ रगड़कर साफ करने से भी बचें।
सर्दी के मौसम में त्वचा के पीएच लेवल को मेंटेन रखने के लिए देर तक नहाने और गर्म पानी से स्नान करने से बचें। इससे स्किन पर रफनेस बढ़ने लगती है और स्किन रूखी लगने लगती है। डिहाइड्रेटिड त्वचा से बचने के लिए सामान्य पानी से ही स्नान करें।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।