मॉइश्चराइजर से रखें त्वचा को हाइड्रेट, जानें इसे चुनने के लिए किन बातों का रखें ख्याल

स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर एक बेहतरीन विकल्प है। इससे त्वचा हाइड्रेट और मुलायम रहती है। जानते हैं मॉइश्चराइजर क्यों है ज़रूरी और इसे कैसे चुनें।
Moisturizer kaise hai twacha ke liye faydemand
नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइश्चराइज़र को अप्लाई करें। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 16 Nov 2023, 05:28 pm IST
  • 141

दिनभर स्किन धूल, मिट्टी, सनलाइट, पसीना और पाल्यूटेंटस के संपर्क में आती है। जो त्वचा के ग्लो और इलास्टिसिटी को प्रभावित करती है। ऐसे में स्किन को मुलायम और हेल्दी बनाने के लिए मॉइश्चराइजर को डे केयर रूटीन में शामिल करना बेहद ज़रूरी है। अब सवाल ये उठता है कि क्या हर मॉइश्चराइज़र हर तरह की स्किन को फायदा पहुंचा सकता है। किसी की स्किन ऑयली है, तो कोई त्वचा के रूखेपन से परेशान है। ऐसे में स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर एक बेहतरीन विकल्प है। इससे त्वचा हाइड्रेट और मुलायम बनी रहती है। जानते हैं मॉइश्चराइजर क्यों है ज़रूरी और इसे कैसे चुनें (Way to select a perfect moisturizer)।

सर्दियों में मॉइश्चराइजर त्वचा के लिए क्यों हैं ज़रूरी (Why moisturizer is important in winters)

त्वचा का रूखापन बढ़ने के कारण सर्दियों में खासतौर से मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। इससे स्किन की लेयर्स में नमी बरकरार रहती है। जो त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। इस बारे में एमडी, एमबीबीएस, डर्माटोलॉजिस्ट डॉ नवराज सिंह विर्क का कहना है कि केवल सर्दियों में ही नहीं इसका इस्तेमाल आप सालभर कर सकते हैं। जो चेहरे की लेयर को कवर करके उसकी नमी को बरकरार रखती है। त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए सिंपल कोकोनट ऑयल भी प्रयोग किया जा सकता है।

एक्सपर्ट के अनुसार मॉइश्चराइजर दो प्रकार के होते हैं। एक चेहरे के लिए और दूसरा ओवरऑल बॉडी के लिए। अगर आप चेहरे के लिए उचित मॉइश्चराइजर की तलाश कर रही हैं। तो उसका नॉन कोमेडोजेनिक होना ज़रूरी है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के पोर्स ब्लॉक और क्लॉग नहीं होते है। एक्सपर्ट के अनुसार 18 से 30 साल के लोगों को एक्ने की समस्या बनी रहती है। तो ऐसे में नॉन कोमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता हैं।

Moisturizer ka istemaal kaise karein
हर प्रकार की स्किन के लिए माइश्चराइज़र का प्रयोग आवश्यक होता है। । चित्र : शटरस्टॉक

किन चीजों से मिलकर बनता है मॉइस्चराइज़र

पानी, ग्लिसरीन, स्टीयरिक एसिड, प्रोपलीन ग्लाइकोल और लैनोलिन से मॉइस्चराइज़र तैयार किया जाता हैं। इसके अलावा त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए कोकोनट ऑयल, जोजोबा तेल और लिनोलिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है। इससे त्वचा की बाहरी परत को मुलायम और ग्लोई बनाया जा सकता है। हर प्रकार की स्किन के लिए माइश्चराइज़र का प्रयोग आवश्यक होता है। इससे त्वचा पर होने वाली झुर्रियों से लेकर डार्क स्पॉटस सभी प्रकार की स्किन संबधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

मॉइश्चराइज़र को स्किन के हिसाब से चुनें (Tips to select the moisturizer)

1. ड्राई स्किन के लिए कैसा हो मॉइश्चराइज़र

अगर मौसम बदलने के साथ आपकी त्वचा रूखी और खुरदरी होने लगी है, तो ग्लीसरिन कॉंटेंट का ख्याल रखें। मॉइश्चराइज़र में ग्लीसरिन और ऑयल की उचित मात्रा होने से त्वचा की नमी बनी रहती है। इसके अलावा ये स्किन के लिए एक कवरिंग एजेंट की भूमिका निभाता है। जो त्वचा को वॉटर लॉस से बचाने में मदद करता है। इसके लिए नहाने के बाद स्किन को पैट करें और फिर माश्चराइज़़र को अप्लाई करें। इससे स्किन हेल्दी रहती है।

2. ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र

अगर आपकी त्वचा पर हर थोड़ी देर में तेल जमा होने की समस्या बनी रहती हैं। तो ऐसे में नॉन कोमेडोजेनिक मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा पर अतिरिक्त तेल की समस्या से बचा जा सकता है। जो चेहरे पर होने वाले मुहांसों से हमारी रक्षा करता है। इससे स्किन क्लीन और क्लीयर बनी रहती है और पोर्स में होने वाली ब्लॉकेज से बचा जा सकता है। दरअसल, ब्लॉक पोर्स ब्लैकहेड्स का कारण बनने लगते हैं।

moisturizer lgana hai jaruri
ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है। चित्र शटरस्टॉक

3. अगर सेंंसिटिव हो स्किन

किसी भी प्रोडक्ट को लगाने से अगर आप इचिंग रैशेज और रूखेपन के शिकार हो जाते हैं। इसका अर्थ है कि आपकी स्किन बेहद संवेदनशील है। ऐसे में हाइपोएलर्जेनिक और फ्रैगरेंस फ्री मॉइश्चराइजर का प्रयोग आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। साथ ही इचिंग से भी मुक्ति मिल जाती है।

4. नॉर्मल स्किन के लिए

सामान्य स्किन के लिए क्रीमी मॉइश्चराइज़र को अप्लाई कर कसते हैं। इससे त्वचा का लचीलापन बढ़ने लगता है। त्वचा पर मॉइश्चराइज़र का असर 4 से 5 घंटों तक बना रहता है। ऐसे में यूवी रेज़ से खुद को बचाने के लिए सनस्क्रीन के अलावा मॉइश्चराइज़र अप्लाई करना भी ज़रूरी है। एंटी एजिंग एजेंट के रूप में काम करने वाले मॉइश्चराइज़र को रात में सोने से पहले भी अप्लाई करें। इससे चेहरे की स्किन के टैक्सचर को बेहतर बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- स्किन के लिए टॉनिक है रेटिनॉल, एक डर्मेटोलॉजिस्ट बता रहीं हैं इसके इस्तेमाल के बारे में 6 जरूरी फैक्ट्स

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख