मुहांसों से लेकर डार्क स्पॉट्स तक का समाधान है टी ट्री ऑयल, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए किसी नेचुरल प्रोडक्ट की तलाश कर रही हैं, तो टी ट्री ऑयल बेहतर विकल्प है। जानते हैं चेहरे को निखरा बनाने के लिए किस तरह करें टी ट्री ऑयल का प्रयोग।
tea-tree-oil ke fayde
टीट्री ऑयल को अप्लाई करने से पोर्स को ओपन करने में मदद मिलती है।। चित्र शटरस्टॉक।
ज्योति सोही Updated: 13 Jun 2023, 07:43 pm IST
  • 141

स्किन को ग्लोइंग और निखरा हुआ बनाने के लिए हम रोज़ाना कई प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्टस को चेहरे पर अप्लाई करते हैं। स्किन को निखरी और आकर्षित बनाने के लिए किए गए ये प्रयास कई बार सार्थक नहीं हो पाते हैं। दरअसल कैमिकल्स की मौजूदगी के चलते चेहरे पर कील और मुहांसे उभरने लगते हैं। अगर आप भी चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए किसी नेचुरल प्रोडक्ट की तलाश कर रही हैं, तो टी ट्री ऑयल सबसे बेहतर विकल्प है। जानते हैं चेहरे को निखरा बनाने के लिए किस तरह से करें टी ट्री ऑयल का प्रयोग (Benefits of tea tree oil for skin)

जर्नल ऑफ़ डर्मेटोलॉजी रिसर्च एंड थेरेपी के मुताबिक टी ट्री ऑयल में अल्फा पिनीन और टेरपीनेन.4.ओल जैसे तत्व मौजूद है। जो स्किन और बालों में मौजूद बैक्टीरिया को दूर करता है। इसके अलावा टी ट्री ऑयल तैलीय त्वचा के लोगों के लिए बेहद कारगर है। दरअसल ये चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल की समस्या का अंत करता है। इससे एक्ने की समस्या हल हो जाती है।

जानिए आपकी त्वचा के लिए कैसे काम करता है टी ट्री ऑयल

1. मुहांसों से करे बचाव

एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेंटरी प्रापर्टीज से भरपूर टी ट्री ऑयल चेहरे की रंगत को सुधारने का काम करता है। इससे चेहरे पर नज़र आने वाले मुहांसे दूर होने लगती है। दरअसल, इसमें मौजूद तत्व मुँहासों के चलते होने वाली सूजन को कम करता है और स्किन को ठण्डक प्रदान करता है। इसे लगाने से चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया अपने आप दूर होने लगते हैं।

इसे लगाने के लिए टी ट्री ऑयल की 3 से 4 बूंद को बादाम तेल में मिलाकर कॉटन बॉल से चेहरे पर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे दूर होने लगते हैं।

युनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के एक रिसर्च मुताबिक 18 लोगों पर किए गए रिसर्च के मुताबिक उन्होंने 12 सप्ताह तक दो बूंद तेल दिन में दो दफा अप्लाई किया। इससे चेहरे पर मुँहासों की स्थिति में बदलाव देखा गया। परिणाम का आकलन करने पर पाया गया कि टी ट्री ऑयल को चेहरे पर लगाने से मुँहासे समय के साथ काफी कम हो गए।

acne ki samasya kaise karein kum
टी ट्री ऑयल की 3 से 4 बूंद को बादाम तेल में मिलाकर कॉटन बॉल से चेहरे पर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे दूर होने लगते हैं। चित्र- शटर स्टॉक

2. त्वचा का रूखापन दूर करे

त्वचा पर टी ट्री ऑयल को लगाने से रूखेपन की समस्या हल हो जाती है। इसमें मौजूद गुण स्किन को डीप माइश्चराइज़ करने में सहायक है। इसके अलावा इसे बालों में लगाने से रूसी की समस्या दूर होने लगती है। वे लोग जिनकी स्किन ऑयली है। उनके लिए भी ये तेल बेहद फायदेमंद हैं। चेहरे पर मौजूद अत्यधिक तेल इसकी मदद से नियंत्रित होने लगता है।

इसे लगाने के लिए 2 से 3 बूंद टी ट्री ऑयल लें और उसमें नारियल का तेल मिला दें। अब आप इसे कॉटन बॉल्स या फिंगर टिप्स से चेहरे पर अपलाई करें। इससे चेहरे की ड्राईनेस दूर होने लगती है।

3. डार्क स्पॉटस होंगे दूर

गर्मियों के मौसम में त्वचा पर होने वाली टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे नियमित तौर पर लगाने से चेहरे पर होने वाले काले धब्बे और टैन लाइन को नियंत्रित कर सकते है। गर्मियों में होने वाली अनइवन टोन की समस्या चेहरे की रंगत को बिगाड़ देती है। ऐसे में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद है।

टी ट्री ऑयल की 3 से 4 बूंद लें और उसमें विच हेजल ऑयल की बूंदे मिला दें। अब इसे पूरे चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं। इससे चेहरे की रंगत में निखार आने लगता है और स्किन हेल्दी होने लगती है।

4. इचिंग की समस्या होगी हल

अपने एंटी फंगल गुणों के कारण स्किन पर पनपने वाले किसी भी प्रकार के फंगल इंफेक्शन से त्वचा की रक्षा करता है। एनसीबीआई के रिसर्च के मुताबिक ये तेल पूरी तरह से प्राकृतिक है। इसमें 10 से लेकर 40 प्रतिशत टेरपिन तत्व पाए जाते हैं। जो पूरी तरह से एंटीसेप्टिक है। शरीर पर होने वाली इचिंग से मुक्त रहने के लिए किसी भी माइश्चराइजर, सीरम या एलोवेरा जेल में कुछ बूंद इस तेल की मिलाकर लगाने से स्किन को ठण्डक मिलती है। इससे इचिंग की समस्या हल हो जाती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
tavacha ambandhi samsyayon ka karan ho akti hai cupping
इचिंग से मुक्त रहने के लिए माइश्चराइजर या एलोवेरा जेल में कुछ बूंद इस तेल की मिलाकर लगाने से स्किन को ठण्डक मिलती है। चित्र- शटरस्टॉक चित्र: शटरस्टॉक

5. स्किन पर अत्यधिक तेल की समस्या सुलझाएं

वे लोग जिनकी स्किन ऑयली है। उनके चेहरे पर पिंपल, ब्लैक हेडस और व्हाइट हेडस की समस्या हमेशा बनी रहती है। ऐसे में इस तेल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर चेहरे को धोने से स्किन संबधी समस्याएं हल होने लगती है। जर्नल ऑफ़ डर्मेटोलॉजी रिसर्च एंड थेरेपी के मुताबिक इस तेल को सनस्क्रीन और माइश्चराइज़र में मिक्स करके लगाने से चेहरे पर मौजूद अत्यधिक तेल की समस्या हल होने लगती है।

ये भी पढ़ें- हीट से डैमेज होने लगे हैं बाल, तो उन्हें चाय के पानी से धोएं, एक्सपर्ट बता रहे हैं डैमेज हेयर को शाइनी बनाने के 5 उपाय

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख