स्किन को ग्लोइंग और निखरा हुआ बनाने के लिए हम रोज़ाना कई प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्टस को चेहरे पर अप्लाई करते हैं। स्किन को निखरी और आकर्षित बनाने के लिए किए गए ये प्रयास कई बार सार्थक नहीं हो पाते हैं। दरअसल कैमिकल्स की मौजूदगी के चलते चेहरे पर कील और मुहांसे उभरने लगते हैं। अगर आप भी चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए किसी नेचुरल प्रोडक्ट की तलाश कर रही हैं, तो टी ट्री ऑयल सबसे बेहतर विकल्प है। जानते हैं चेहरे को निखरा बनाने के लिए किस तरह से करें टी ट्री ऑयल का प्रयोग (Benefits of tea tree oil for skin)।
जर्नल ऑफ़ डर्मेटोलॉजी रिसर्च एंड थेरेपी के मुताबिक टी ट्री ऑयल में अल्फा पिनीन और टेरपीनेन.4.ओल जैसे तत्व मौजूद है। जो स्किन और बालों में मौजूद बैक्टीरिया को दूर करता है। इसके अलावा टी ट्री ऑयल तैलीय त्वचा के लोगों के लिए बेहद कारगर है। दरअसल ये चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल की समस्या का अंत करता है। इससे एक्ने की समस्या हल हो जाती है।
एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेंटरी प्रापर्टीज से भरपूर टी ट्री ऑयल चेहरे की रंगत को सुधारने का काम करता है। इससे चेहरे पर नज़र आने वाले मुहांसे दूर होने लगती है। दरअसल, इसमें मौजूद तत्व मुँहासों के चलते होने वाली सूजन को कम करता है और स्किन को ठण्डक प्रदान करता है। इसे लगाने से चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया अपने आप दूर होने लगते हैं।
इसे लगाने के लिए टी ट्री ऑयल की 3 से 4 बूंद को बादाम तेल में मिलाकर कॉटन बॉल से चेहरे पर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे दूर होने लगते हैं।
युनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के एक रिसर्च मुताबिक 18 लोगों पर किए गए रिसर्च के मुताबिक उन्होंने 12 सप्ताह तक दो बूंद तेल दिन में दो दफा अप्लाई किया। इससे चेहरे पर मुँहासों की स्थिति में बदलाव देखा गया। परिणाम का आकलन करने पर पाया गया कि टी ट्री ऑयल को चेहरे पर लगाने से मुँहासे समय के साथ काफी कम हो गए।
त्वचा पर टी ट्री ऑयल को लगाने से रूखेपन की समस्या हल हो जाती है। इसमें मौजूद गुण स्किन को डीप माइश्चराइज़ करने में सहायक है। इसके अलावा इसे बालों में लगाने से रूसी की समस्या दूर होने लगती है। वे लोग जिनकी स्किन ऑयली है। उनके लिए भी ये तेल बेहद फायदेमंद हैं। चेहरे पर मौजूद अत्यधिक तेल इसकी मदद से नियंत्रित होने लगता है।
इसे लगाने के लिए 2 से 3 बूंद टी ट्री ऑयल लें और उसमें नारियल का तेल मिला दें। अब आप इसे कॉटन बॉल्स या फिंगर टिप्स से चेहरे पर अपलाई करें। इससे चेहरे की ड्राईनेस दूर होने लगती है।
गर्मियों के मौसम में त्वचा पर होने वाली टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे नियमित तौर पर लगाने से चेहरे पर होने वाले काले धब्बे और टैन लाइन को नियंत्रित कर सकते है। गर्मियों में होने वाली अनइवन टोन की समस्या चेहरे की रंगत को बिगाड़ देती है। ऐसे में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद है।
टी ट्री ऑयल की 3 से 4 बूंद लें और उसमें विच हेजल ऑयल की बूंदे मिला दें। अब इसे पूरे चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं। इससे चेहरे की रंगत में निखार आने लगता है और स्किन हेल्दी होने लगती है।
अपने एंटी फंगल गुणों के कारण स्किन पर पनपने वाले किसी भी प्रकार के फंगल इंफेक्शन से त्वचा की रक्षा करता है। एनसीबीआई के रिसर्च के मुताबिक ये तेल पूरी तरह से प्राकृतिक है। इसमें 10 से लेकर 40 प्रतिशत टेरपिन तत्व पाए जाते हैं। जो पूरी तरह से एंटीसेप्टिक है। शरीर पर होने वाली इचिंग से मुक्त रहने के लिए किसी भी माइश्चराइजर, सीरम या एलोवेरा जेल में कुछ बूंद इस तेल की मिलाकर लगाने से स्किन को ठण्डक मिलती है। इससे इचिंग की समस्या हल हो जाती है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंवे लोग जिनकी स्किन ऑयली है। उनके चेहरे पर पिंपल, ब्लैक हेडस और व्हाइट हेडस की समस्या हमेशा बनी रहती है। ऐसे में इस तेल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर चेहरे को धोने से स्किन संबधी समस्याएं हल होने लगती है। जर्नल ऑफ़ डर्मेटोलॉजी रिसर्च एंड थेरेपी के मुताबिक इस तेल को सनस्क्रीन और माइश्चराइज़र में मिक्स करके लगाने से चेहरे पर मौजूद अत्यधिक तेल की समस्या हल होने लगती है।