scorecardresearch

Witch hazel benefits : जानिए क्या है विच हेज़ल, जो आपकी त्वचा को जवां बनाए रख सकता है

पूर्वी उत्तरी अमेरिका और पूर्वी एशिया में पाया जाना वाला यह झाड़ीनुमा पौधा सौंदर्य के लिए काफी लाभदायक बताया जाता है। इसे टोनर, फेस पैक और एंटी एजिंग क्रीम्स में खूब इस्तेमाल किया जा रहा है।
Updated On: 26 Apr 2024, 03:09 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Wich hazel ke fayde janein
एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर विच हेज़ल के तेल को त्वचा पर अप्लाई करने से बर्निंग सेंसेशन से बचा जा सकता है। चित्र: अडोबी स्टॉक

तेज़ गर्मी के कारण चेहरे की त्वचा को कई स्किन प्रोबलम्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में विच हेज़ल का प्रयोग त्वचा को कई प्रकार से लाभ पहुंचाता है। औषधीय गुणों से भरपूर विच हेज़ल स्किन संबधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसे अधिकतर एंटी एक्ने ब्यूटी प्रोडक्ट्स में प्रयोग किया जाता है। इसकी पत्तियां, फूल और छाल सभी चीजों को स्किन रेमिडीज़ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वे लोग जो नेचुरल प्रोडक्टस के इस्तेमाल से त्वचा को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, उन्हें विच हेजल का प्रयोग करना चाहिए। जानते हैं विच हेज़ल क्या है और ये किस प्रकार से रखता है त्वचा का ख्याल।

क्या है विच हेज़ल ?

ये एक औषधीय पौधा है, जिसकी टहनियों, पत्तियों और फूलों का प्रयोग दवाओं में किया जाता है। इसके अलावा स्किन संबधी समस्याओं में विशेषतौर से बेहद कारगर साबित होता है। पीले रंग के इन फूलों का अर्क और सूखाकर तैयार किया जाने वाला पाउडर सूजन, सनबर्न, मुहांसों और ब्लैक स्पॉटस को दूर कर एजिंग को भी रिवर्स करने में मदद करता है। इसमें मौजूद टेनिन्स की मात्रा स्किन को बैक्टीरिया के प्रहार से मुक्त करती है।

विच हेज़ेल को जीनस हैमामेलिस भी कहा जाता है। जीनस हैमामेलिस हैमामेलिडेसी फैमिली की पांच प्रजातियों में से एक है। इसकी झाड़ियां यानि शर्बस और छोटे पेड़ खासतौर से पूर्वी उत्तरी अमेरिका और पूर्वी एशिया के में पाए जाते हैं। इसके फूलों का रंग पीला, गहरा पीला, संतरी और लाल होता है। इसकी पत्तियां घनी नहीं होती हैं और इसे स्लो ग्रोइंग ट्री भी कहा जाता है।

Wich hazel kaise istemaal karein
विच हेज़ल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लामेटरी और मेडिसिनल प्रापर्टीज त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है। चित्र: अडोबी स्टॉक

क्या है विच हेज़ल और त्वचा के लिए ये कैसे काम करता है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार विच हेज़ल त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का बेहतरीन उपाय है। इसमें पाई जाने वाली एंटी वायरल प्रापर्टीज स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोगों को सनबर्न और 85 फीसदी टीनएजर्स और एडल्ट्स को एक्ने की समस्या से दो चार होना पड़ता है।

विच हेज़ल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लामेटरी और मेडिसिनल प्रापर्टीज त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है। इसके अलावा त्वचा में बढ़ने वाली जलन और आई बैग्स की समस्या को दूर करती है।

त्वचा को इन समस्याओं से राहत देता है विच हेज़ल का इस्तेमाल

1 मुहांसों से दिलाए मुक्ति

अत्यधिक पसीना और ऑयल के चलते अक्सर महिलाओं को गर्मियों में मुहांसों की समस्या का सामना करना पड़ता है। दरअसल, धूल मिट्टी के कणों के चलते चेहरे पर ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स बढ़ने लगते हैं, जो मुहांसों में बदलने लगते हैं। इससे राहत पाने के लिए विच हेज़ल टोनर बेहद फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले टेनिन्स में एंटीऑक्सीडेंटस की उच्च मात्रा होती है, जो बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकती है।

2 स्किन इरिटेशन से राहत

एनआईएच की रिसर्च के मुताबिक गर्मी में त्वचा पर बढ़ने वाली जलन और खुजली को दूर करने के लिए विच हेज़ल का प्रयोग करना चाहिए। 40 लोगों पर की गई एक स्टडी के अनुसार स्किन लोशन में 10 फीसदी विच हेज़ल एक्सटरेक्ट को मिलाने से त्वचा पर बढ़ने वाली सूजन और रेडनेस से राहत मिल जाती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी मॉडरेट ढ़ग से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Wixh hazel kaise karein apply
स्किन लोशन में 10 फीसदी विच हेज़ल एक्सटरेक्ट को मिलाने से त्वचा पर बढ़ने वाली सूजन और रेडनेस से राहत मिल जाती है।चित्र : अडोबी स्टॉक

3 एजिंग साइन करे दूर

उम्र से पहले त्वचा पर बढ़ने वाली फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर करने के लिए विच हेज़ल फायदेमंद है। दरअसल, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है, जिससे त्वचा की इलास्टीसिटी बनी रहती है। इसके प्रयोग से त्वचा फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से भी मुक्त बनी रहती है। नियमित रूप से इसका प्रयोग त्वचा को यूथफुल और हेल्दी बनाए रखता है।

4 अंडर आई बैग्स कम करता है

एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर विच हेज़ल फेस पैक को आंखों के नीचे लगाने से पफ्फी आइज़ की समस्या दूर होने लगती है। इसे डायरेक्टली त्वचा पर अप्लाई करने से बचना चाहिए। अन्य इंग्रीडिएंटस के साथ विच हेजल को मिलाकर आंखों के चीने लगाने से राहत मिलती है। इसके इस्तेमाल से सोरायसिस और एग्ज़िमा की समस्या भी कम होने लगती है।

इन 4 तरीकों से कर सकती हैं त्वचा के लिए विच हेजल का इस्तेमाल

1 फेस टोनर

त्वचा को वॉश करने के बाद टोनिंग के लिए विच हेजल का प्रयोग करें। 1 कप पानी में 1 चम्मच विच हेज़ल को मिलाकर उसमें विटामिन ई कैप्सूल डालें। इसे अच्छी तरह से हिलाकर इसमें लेवेण्डर ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं। अब इसे चेहरे को वॉश करने के बाद स्प्रे बॉटल से चेहरे पर अप्लाई करें।

2 विच हेजल फेस पैक

हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर विच हेज़ल से फेस पैक बनाने के लिए दही में चुटकी भर हल्दी को मिलाएं और उसमें छोटा चम्मच विच हेजल को एड कर दें। इस मिश्रण की थिन लेयर को चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरे को 10 से 15 मिनट तक लगे रहने दें। चेहरे पर लगाने स पहले हाथ पर पैच टेस्ट अवश्य करें।

Wich hazel face pack
हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर विच हेज़ल से फेस पैक बनाने के लिए दही में चुटकी भर हल्दी को मिलाएं और उसमें छोटा चम्मच विच हेजल को एड कर दें। चित्र: अडोबी स्टॉक

3 एक्सफोलिएटर की तरह करें प्रयोग

चेहरे की डीप क्लीजिंग और एक्सफोलिएट करने के लिए 2 चम्मच विच हेजल में एलोवेरा जेल और शहद को मिलाएं और मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। फिर चेहरे को धो दें।

4 त्वचा में कसाव के लिए फेस मास्क

स्किन टाइटनिंग और डार्क स्पॉटस को दूर करने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 से 3 चम्मच चावल का पानी और 1 चम्मच विच हेज़ल को डालें। इसे मिक्स करने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें। स्किन ड्राई होने के बाद चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर चेहरे को धो लें।

ये भी पढ़ें- Watermelon for skin : चेहरे का खोया निखार लौटा सकता है तरबूज, जानिए कैसे करना है इसे इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख