अपने 8 ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बादाम तेल से रिप्लेस करें और फिर देखें इसका कमाल

एक शीशी बादाम का तेल आपके बहुत सारे पैसे बचा सकता है। बादाम तेल कई गुना बेहतर और विश्वसनीय है। बजाय उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के जिन पर आप हजारों रुपया खर्च करती हैं और वे बेहतर रिजल्ट की गारंटी भी नहीं देते।
almond oil yoni ke liye fayde
dgh
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 11:34 am IST
  • 80

कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि म‍हिलाओं की ब्यूूटी किट समुद्र की तरह अथाह है, जिसमें न जाने क्या-क्या छुपा रहता है। इसकी वजह है बाजार में मिलने वाले ढेरों प्रोडक्ट्स। यह इतनी कन्फ्यूजन पैदा कर देते हैं कि महिलाएं समझ ही नहीं पाती कि वह आखिर किसे चुनें और किसे छोड़ दें! पर हम आपको कह रहे हैं कि सबसे पहले आप बादाम के तेल (Almond oil) को चुनिए और बाकी सब को भूल जाइए।

अगर आपसे कहा जाए कि आपकी सारी ज़रूरतों का और सारी समस्याओं का हल सिर्फ एक प्रोडक्ट में है। हां आपने बिल्कुऔल ठीक सुना, सिर्फ एक प्रोडक्ट। वह खास ब्यूटी प्रोडक्ट है बादाम का तेल। यह आपके सौंदर्य की 8 समस्या ओं का हल कर सकता है। तो है न यह टाइम और पैसा दोनों बचाने वाली बात!

आइए जानते हैं कि बादाम का तेल कैसे आपके 8 ब्यूहटी प्रोडक्‍ट की जगह ले सकता है –

1. मॉइश्चराइजर:

ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होने के कारण बदाम का तेल एक कमाल का मॉइस्चराइजर बन जाता है। आपको सिर्फ इसकी कुछ बूंदें अपने चेहरे पर हर रोज लगानी हैं। यह आपको निखरी, खिली और कोमल त्वचा देगा।

बादाम का तेल आपकी स्किन को प्राकृतिक तरीके से नर्मी प्रदान करता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. मेकअप रिमूवर:

बादाम तेल का स्लिपरी और ऑइली टेक्सचर आपकी मदद करता है मेकअप को तुरंत हटाने में, तो अब भला आप ही बताइए कि आप इतने एक्सपेंसिव मेकअप रिमूवर क्यों खरीदना चाहेंगी। बादाम तेल सिर्फ मेकअप ही नहीं हटाता। यह आपके रोम छिद्रों को पूरी तरह से साफ करता है। साथ ही कई जरूरी पोषण आपकी त्वचा तक पहुंचाता है। घंटो तक लगाए हुए मेकअप के बावजूद बादाम तेल अपना असर आपके चेहरे पर दिखाता है।

3. एंटी एजिंग क्रीम:

बादाम का तेल प्राकृतिक रूप से बहुत गाढ़ा और घनत्व वाला होता है। उसकी यही क्वालिटी उसे एंटी एजिंग क्रीम के रूप में बेस्ट बनाती है। इसमें पाया जाने वाला रेटिनोल और विटामिन ए आपकी स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है। यह आपकी फाइन लाइंस और रिंकल्स पर भी काम करता है।

अगर एजिंग के साइन्‍स दिखाई देने लगे हैं तो किसी भी ए‍ंटी एजिंग क्रीम से बेहतर है बादाम का तेल। चित्र: शटरस्‍टॉक

इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड आपको प्रीमेच्योर एजिंग से बचाते हैं। यह आपकी त्वचा को सॉफ्ट, चमकदार और ज्यादा फ्लैक्सिबल बनाते हैं।

4. अंडर आई क्रीम:

चाहे पफीनेस हो या ड्राइनेस, या फि‍र आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स। ऐसी कोई अंडर आई प्रॉब्लम नहीं, जिसे बादाम का तेल हल ना कर सके। कंप्लीमेंट्री थेरेपी इन क्लीनिकल प्रैक्टिस नामक जर्नल में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, “बादाम के तेल में वे सभी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो अंडर आई प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर सकती हैं।”

इसमें मौजूद ओमेगा-3 आपकी आंखों के नीचे की ड्राइनेस को कम कर स्किन को सॉफ्ट बनाता है। इसमें मौजूद विटामिन ई आपकी आंखों के नीचे के काले घेरों को भी हल्का कर देता है।

5. लिप बाम:

बादाम का तेल सूखे, फटे और फीके होठों पर जैसे जादू का काम करता है। जहां इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड होठों की ड्राइनेस को दूर करता हैं। वहीं इसमें मौजूद विटामिन ई होठों को स्मूबद बनाकर उनके रंग को और भी निखार देता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

6. स्कार हीलिंग क्रीम:

इसमें मौजूद वही विटामिन ए आपकी स्किन के सेल को दोबारा से जीवित करता है। यह आपके स्ट्रेच मार्क्स, एक्ने और स्कार्स को भी कम करता है। साथ ही साथ इसमें मौजूद विटामिन स्कार्स के निशान को दूर करके त्वचा को ख़ूबसूरत रंग रूप देते हैं। बताइए और क्या चाहिए ?

7. सनस्क्रीन:

सुनने में थोड़ा अन-कम्फ र्टेबल सा लग सकता है कि आप घर से बाहर निकलने से पहले बादाम का तेल लगाकर निकलें। शायद यह आईडिया आपको पसंद भी ना आए, लेकिन सच में यह आपको सूर्य के द्वारा नुकसान पहुंचाने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाता है।

हां ये सच है, बादाम का तेल आपको धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

बादाम का तेल विटामिन-ई से भरपूर होता है। एक शोध जो कि “न्यूट्रीशन एंड कैंसर” नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ, उसके अनुसार यह हैरान कर देने वाली बात है कि विटामिन आपके स्किन के डैमेज सेल्स को नुकसान पहुंचाने वाली अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाते हैं।

आपको जो बादाम के तेल के कारण अपनी त्वचा पर फैट की एक्स्ट्रा लेयर नजर आती है, यह कुछ नही ओमेगा-3 फैटी एसिड की वजह से है। जब आप सूरज की किरणों के संपर्क में आते हैं, तब यही लेयर बारीक होकर आपकी स्किन में अब्जॉर्ब हो जाती है और यही लेयर आपकी त्वचा की रक्षा भी करती है।

8. हेयर स्पा किट:

क्या आप डैंड्रफ और स्कैल्प से संबंधित परेशानियों से जूझ रही हैं ? क्या आप अपने बालों को पहले से ज्यादा शाइनी और हेल्दी बनाना चाहती हैं? तो आपको आंख मूंदकर बादाम तेल पर भरोसा करना चाहिए। बादाम के तेल में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन ई आपके लिए कमाल का स्पा प्रोडक्ट बन सकता है, जिसका बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट कभी भी मुकाबला नही कर सकते।

आगे से आप घर पर हेयर स्पा प्रोडक्ट बनाने और महंगे सलून में अपॉइंटमेंट लेने से पहले एक बार बादाम तेल को जरूर ट्राई करें और फिर इसका जादू आप अपने बालों पर खुद ही देख सकती हैं।

  • 80
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख