लो ब्लड प्रेशर में आपको राहत दे सकती हैं ये 6 चाय, एक्सपर्ट से जानें ये कैसे काम करती हैं

आप चाय तो रोज ही पीते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ चाय ऐसी भी है जो आपके निम्न रक्तचाप को ठीक करने में आपकी मदद कर सकती है।
Herbal tea ka karein sewan
आयुर्वेद से न केवल अस्थमा के लक्षणों का इलाज किया जा सकता है, बल्कि ट्रिगर्स को भी खत्म किया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक
संध्या सिंह Published: 29 Oct 2023, 02:00 pm IST
  • 145

कई लोगों को आंखे बिना चाय का कॉफी के नहीं खुलती है उन्हे सुबह उठते ही सबसे पहली चीज अपने बिस्तर पर चाय ही चाहिए होती है। लेकिन अगर वो कोई हेल्दी चाय लें तो कोई परेशानी नहीं है लेकिन वे लोग दुध वाली चाय लेते है जो कि सेहत के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं होती है। चाय आपके लोवर ब्लड प्रेशर के लिए बहुत अच्छी हो सकती है। लेकिन वो आपकी दुध वाली चाय नहीं होनी चाहिए बल्कि हर्बल चाय होनी चाहिए। चलिए फिर जानते है वो कौन सी चाय है जो आपके निम्न रक्तचाप में मदद कर सकती है।

वेट लॉस एक्सपर्ट और डायटिशियन शिखा कुमारी बताती है कि “माना जाता है कि कई प्रकार की चाय में ऐसे गुण होते हैं जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकते हैं, हालांकि प्रभाव व्यक्ति-दर-व्यक्ति अलग हो सकते हैं। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर है तो अकेले चाय चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं है। यह एक स्वस्थ जीवनशैली का हिस्सा हो सकता है लेकिन इसे निर्धारित दवाओं या का स्थान नहीं देना चाहिए।”

low blood sugar level control kare
कैटेचिन एपिगैलोकैटेचिन गैलेट रक्त वाहिकाओं को आराम देने में भूमिका निभा सकता है। चित्र:शटरस्टॉक

लो ब्लड प्रेशर क्या है?

लो ब्लड प्रेशर, जिसे हाइपोटेंशन के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसी स्थिति है जिसमें धमनियों की दीवारों के खिलाफ रक्त का बल जितना होना चाहिए उससे कम होता है, जिससे लक्षण और संभावित स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पैदा होती हैं। यह आम तौर पर तब माना जाता है जब आपके रक्तचाप की रीडिंग लगातार 90/60 मिमी एचजी से नीचे आती है। हालांकि, जिसे “सामान्य” माना जाता है वह व्यक्ति-दर-व्यक्ति अलग हो सकता है।

ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए करें इन चाय का सेवन

हिबिस्कस चाय

शिखा कुमारी ने बताया कि हिबिस्कस पौधे की सूखी पंखुड़ियों से बनी हिबिस्कस चाय का इसके संभावित एंटीहाइपरटेंसिव प्रभावों के लिए अध्ययन किया गया है। कुछ शोध बताते हैं कि नियमित रूप से हिबिस्कस चाय का सेवन ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है।

हिबिस्कस चाय में एंथोसायनिन और पॉलीफेनोल्स सहित यौगिक होते हैं, जो रक्त वाहिकाओं को आराम देने में मदद कर सकते हैं, जिससे सिस्टोलिक और डायस्टोलिक दोनों ब्लड प्रेशर के स्तर में कमी आती है।

ग्रीन टी

ग्रीन टी में कैटेचिन नामक यौगिक होते हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि इससे ब्लड प्रेशर कम करने की क्षमता सहित विभिन्न स्वास्थ्य लाभ होते हैं। कैटेचिन एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (EGCG) रक्त वाहिकाओं को आराम देने में भूमिका निभा सकता है।

ब्लैक टी

शिखा कुमारी बताती है कि ब्लैक टी में फ्लेवोनोइड्स जैसे लाभकारी यौगिक भी होते हैं, जो ब्लड प्रेशर पर मामूली प्रभाव डाल सकते हैं। ब्लैक टी का नियमित सेवन कम सिस्टोलिक और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर में मदद कर सकता है।

apni regual tea ko healthy herbal tea se replace kare
रूइबोस टी का सेवन किसी के ब्लड प्रेशर पर प्रभाव पड़ सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

रूइबोस टी

ये टी एक प्रमुख प्राकृतिक पेय है जो दक्षिण अफ्रीका में पैदा होता है। यह कैफीन-मुक्त होता है और इसमें विभिन्न प्रकार के गुण होते हैं, जैसे कि एंटीऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स, और विटामिन्स, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

कुछ अध्ययनों में दिखाया गया है कि रूइबोस टी का सेवन किसी के ब्लड प्रेशर पर प्रभाव पड़ सकता है। इसमें पाये जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स, जैसे कि एस्परगेन (aspalathin) और क्वर्सेटिन (quercetin), का ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में खास योगदान हो सकता है।

डेंडिलियन टी

शिखा कुमाारी बताती है कि डेंडिलियन टी में मूत्रवर्धक गुण होते हैं जो शरीर में अतिरिक्त तरल पदार्थ को कम करके ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकते हैं। इससे ब्लड प्रेशर पर मामूली प्रभाव पड़ सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

हॉथोर्न बेरी टी

हॉथोर्न बेरी को नागफनी भी कहा जाता है। हॉथोर्न टी का स्वाद थोड़ा मीठा और तीखा होता है। परंपरागत रूप से हृदय स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए उपयोग की जाने वाली नागफनी चाय रक्त वाहिकाओं को फैलाने, रक्त परिसंचरण में सुधार करने और निम्न रक्तचाप में योगदान करने में मदद कर सकती है।

नोट

ध्यान रखें ये चाय केवल दवाओं के साथ ली जानी चाहिए। आप ये न सोचें कि इस चाय के आप दवा की जगह पर ब्लड प्रेशर को ठीक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। येे चाय केवल प्रभावों को कम करने में मदद कर सकती है। ब्लड प्रेशर को ठीक करने में ये चाय सहायता नहीं करेगी उसके लिए आपको अपनी नियमित दवा और डॉक्टर की सलाह को ही मानना होगा।

ये भी पढ़े- Hot Towel Treatment : स्कैल्प एवं बालों में पोषक तत्वों के अवशोषण के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट का सही तरीका

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख