शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करेंगी ये 3 हाईड्रेटिंग ड्रिंक्स, जानें इन्हें तैयार करने की विधि
मौसमी फलों से तैयार हाईड्रेटिंग ड्रिंक्स न केवल स्वास्थ्य को उचित बनाए रखते हैं बल्कि इससे वेटलॉस में भी मदद मिलती है। समर्स को हेल्दी और रिफ्रेशिंग बनाने के लिए इन 3 हेल्दी हाईड्रेटिंग ड्रिंक्स की रेसिपी करें नोट।
गर्मी के मौसम में शरीर को कूल और हाईड्रेट रखने के लिए कूलिंग ड्रिंक बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। इससे न केवल शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा की कमी पूरी हो जाती है बल्कि शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद मिलती है। मौसमी फलों से तैयार ये हाईड्रेटिंग ड्रिंक्स न केवल स्वास्थ्य को उचित बनाए रखते हैं बल्कि इससे वेटलॉस में भी मदद मिलती है। समर्स को हेल्दी और रिफ्रेशिंग बनाने के लिए इन 3 हेल्दी हाईड्रेटिंग ड्रिंक्स की रेसिपी करें नोट।
क्यों ज़रूरी है शरीर के लिए इलेक्ट्रोलाइट्स
इस बारे में डायटीशियन नुपूर पाटिल का कहना है कि इलेक्ट्रोलाइट्स उन मिनरल्स को कहा जाता है, जो शरीर के लिए बेहद आवश्यक है। सोडियम, कैल्शियम, पोटेशियम, क्लोराइड और फॉस्फेट की गिनती प्राथमिक इलेक्ट्रोलाइट्स में की जाती हैं। इन मिनरल्स की मदद से शरीर की कार्यप्रणाली को उचित बनाए रखने और शरीर को निर्जलीकरण से बखए रखने में मदद मिलती है।
गर्मी के मौसम में ज्यादा मात्रा में स्वैटिंग होने से शरीर में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स खोने लगती है, जिससे शरीर में कमज़ोरी और थकान बढ़ने लगती है। शरीर में एनर्जी के लेवल को बनाए रखने के इलेक्ट्रोलाइट्स युक्त पेय पदार्थों को आहार में अवश्य शामिल करें। इसके लिए रूटीन में कोकोनट वॉटर, कुकंबर जूस, फ्रूट जूस, वेजीटेबल स्मूदीज़ और नियमित मात्रा में पानी का सेवन ज़रूरी है।
हाईड्रेटिंग ड्रिंक्स कैसे करें तैयार
1. वॉटर मेलन विद मिंट
इसे बनाने के लिए
कटा हुआ तरबूज 1 कटोरी
पुदीने की पत्तिया 5 से 6
नींबू का रस 1 चम्मच
काला नमक स्वादानुसार
काली मिर्च स्वादानुसार
आइस क्यूब्स 3 से 4
लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।