Cut salt : ज्यादा नमक है सेहत का दुश्मन, नए साल पर लें इसे कम करने का संकल्प

नमक हम सभी के खाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बिना इसके शायद भोजन बेस्वाद लगे, लेकिन इसका अधिक मात्रा में सेवन भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
salt ko karein cut
सोडियम आमतौर पर ऐसा पोषक तत्व नहीं है जिसकी आपकी शरीर को बहुत अधिक जरूरत है। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 30 Dec 2023, 11:32 am IST
  • 145

नमक का सेवन करना और उसे सभी भोजन में मिलना भारतीयों घरों में एक परंपरा है। हम भारतीय बिना नमक के खाना नहीं खा सकते है। इसके बिना भोजन में कोई स्वाद नहीं होता। कुछ लोगों कम नमक का सेवन करते हैं, तो कुछ लोग बहुत ज्यादा नमक खाते हैं। जबकि इन दिनों न चाहते हुए भी हम हर दिन बहुत सारा छुपा हुआ सॉल्ट कंज्यूम कर रहे हैं। जी हां, प्रोसेस्ड और जंक फूड के साथ हम सभी आवश्यकता से अधिक नमक खा रहे हैं। जो हाइपरटेंशन सहित कई बीमारियों का कारण बन रहा है। इसलिए आने वाले साल में अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं, तो इन तरीकों से कंट्रोल (how to reduce salt) करें नमक का सेवन।

नमक, जिसे सोडियम क्लोराइड भी कहा जाता है, लगभग 40% सोडियम और 60% क्लोराइड होता है। यह भोजन को स्वादिष्ट बनाता है और इसका उपयोग बाइंडर और स्टेबलाइज़र के रूप में किया जाता है। इसका उपयोग खाने को लंबे समय तर सही रखने के लिए भी किया जाता है, क्योंकि अधिक मात्रा में नमक हेने से उसमें बैक्टीरिया पनप नहीं सकते हैं।

salt hai khtarnak
डिब्बाबंद मांस के बजाय ताजा मांस का प्रयोग करें। चित्र : एडॉबीस्टॉक

हमारे शरीर को नर्व के संचालन, मांसपेशियों को सिकोड़ने और आराम देने और पानी और खनिजों का उचित संतुलन बनाए रखने के लिए थोड़ी मात्रा में सोडियम की आवश्यकता होती है। हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसार हमें प्रतिदिन लगभग 500 मिलीग्राम सोडियम की आवश्यकता होती है। लेकिन आहार में बहुत अधिक सोडियम उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और स्ट्रोक का कारण बन सकता है।

क्या है अत्याधिक सोडियम के स्रोत

सोडियम आमतौर पर ऐसा पोषक तत्व नहीं है जिसकी आपकी शरीर को बहुत अधिक जरूरत है। किसी भी अनप्रोसेस्ड फूड जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, नट्स, मांस और डेयरी खाद्य पदार्थों में कम मात्रा में सोडियम उपलब्ध होता है। हमारे शरीर में अत्याधिक सोडियन की मात्रा प्रोसेस्ड फूड को खाने से आती है।

सेंटरस फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार हमारे आहार में सोडियम सबसे ज्यादा जिन खाद्य पदार्थों से आता है वे है ब्रेड/रोल्स, पिज़्ज़ा, सैंडविच, कोल्ड कट्स/पका हुआ मांस, सूप, बरिटोस, टैकोस, स्नैक्स (चिप्स, पॉपकॉर्न, क्रैकर), पनीर अंडे, आमलेट। चलिए इस नए साल पर आप एक संपल्प लें और अपनी डाइट में सोडियम के सेवन को सीमित करें। हम आपको बताते है कि आपको इस कैसे कट करना है।

सोडियम के सेवन को कैसे सीमित करना है इस बारे में जानने के लिए हमने बात की डॉ. राजेश्वरी पांडा से, डॉ. राजेश्वरी पांडा मेडिकवर अस्पताल, नवी मुंबई में पोषण और आहार विज्ञान विभाग की एचओडी है।

सोडियम के सेवन को कैसे सीमित करें (How to reduce salt)

1 पैक्ड खाद्य पदार्थों के बजाय फ्रेश खाद्य पदार्थों का करें सेवन

डिब्बाबंद मांस के बजाय ताजा मांस का प्रयोग करें। ताजा बीफ, चिकन या पोर्क में प्राकृतिक सोडियम होता है, लेकिन यदि आप डिब्बेबंद वाले मांस का उपयोग करते है तो उससे लंबे समय तक सहीं रखने और फ्रिज करके रखने के लिए अतिरिक्त सोडियम मिलाया जाता है। जिससे उसमें सोडियम की मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है।

2 ताजे फलों और सब्जियों का इस्तेमाल करें

ताजे फल और सब्जियां का इस्तेमाल करें, क्योंकि उनमें सोडियम बहुत कम होता है। डिब्बाबंद और फ्रिज किए हुए फलों में भी सोडियम कम होता है। फ्रोजन सब्जियां खरीदते समय, उन सब्जियों को चुनें जिन पर “फ्रेश फ्रोजन” का लेबल लगा हो और जिनमें कुछ अधिक मसाला या सॉस न हो।

3 खाद्य पदार्थों का लेबल पढ़ना शुरू करें

शायद हम में से बहुत लोगों की ये आदत नहीं होती है कि कुछ भी सामान खरीदते समय उसका लेबल पढ़े और उसकी सामाग्री पर एक नजर डाल लें। आप अपनी एक आदत बना लें और खाद्य लेबल पढ़ना शुरू करें। सोडियम की मात्रा हमेशा लेबल पर लिखी होती है। कभी-कभी उच्च चीनी सामग्री उच्च सोडियम सामग्री को छिपा सकती है, इसलिए हर लेबल की जांच अच्छे से करें।

less salt
खाने में कम नमक लें। चित्र: शटरस्‍टॉक

4 सभी ब्रैंड की तुलना करें

एक ही खाद्य पदार्थ के विभिन्न ब्रांडों की तुलना तब तक करें जब तक आपको कोई ऐसा बैंड न मिल जाए जिसमें सोडियम की मात्रा सबसे कम है, क्योंकि यह हर ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग होगा।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

5 कम नमक का सेवन करने की आदत डालें

नमक एक ऐसी चीज है जिसका स्वाद थोड़ा भी कम हो तो हमे पता चल जाता है। बहुत कम मात्रा में नमक वाला भोजन खाने की आदत डालने में लगभग 6-8 सप्ताह लगते हैं, लेकिन एक बार ऐसा हो जाने के बाद, आलू के चिप्स जैसे खाद्य पदार्थ खाना आपके लिए मुश्किल होता है क्योंकि उनका स्वाद आपको अधिक नमकीन लगने लगता है।

ये भी पढ़े- Hangover : इन 5 कारणों से कुछ लोगों को ज्यादा होता है हैंगओवर, जानिए इससे निपटने के उपाय

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख