शादी के बाद भी बनाए रखना है त्वचा का निखार, तो याद रखें ये 5 बेसिक स्किन केयर टिप्स

अपनी शादी के दिन आप सबसे सुंदर, सबसे प्यारी लग रही होती हैं। मगर मेकअप उतरते ही आपका चेहरा अजीब न दिखे, इसके लिए जरूरी है उन चीजों पर ध्यान देना जो आपकी त्वचा का ग्लो बनाए रखने में मदद करती हैं।
jaane bridal skin care tips
शादी के बाद अधिक थकान होने के कारण कई लोगों को स्किन केयर करने में आलस आने लगता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
संध्या सिंह Published: 24 Apr 2024, 06:19 pm IST
  • 145

शादी के दिन सभी लड़कियों का सपना होता है जब वो दुल्हन बनें, तो उनकी स्किन बहुत ही फ्लोलेस और ग्लोइंग दिखे। इसके लिए वे महीनों पहले से अपनी स्किन पर ध्यान देना शुरू कर देती हैं। जबकि शादी वाले दिन बहुत सारे मेकअप का भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सिर्फ शादी तक ही आपको अपने स्किन की केयर नहीं करनी होती, बल्कि शादी के बाद (post wedding skin care tips) भी आपकी स्किन को केयर की जरूरत होती है।

शादी के बाद अधिक थकान होने के कारण कई लोगों को स्किन केयर करने में आलस आने लगता है। लेकिन शादी वाले दिन जो आपने ढेर सारा मेकअप इस्तेमाल किया है उससे स्किन को बचाने के लिए स्किन केयक पर खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत होती है। चलिए जानते है कि आप शादी के बाद भी अपनी स्किन को रेडिएंट, ग्लोइंग और चमकदार कैसे बना सकते है।

bride kaise makeup karen
समारोहों के दौरान मेकअप के लगातार उपयोग के बाद, आपकी त्वचा को आराम देना आवश्यक है। चित्र शटरस्टॉक

शादी के बाद अपना स्किन केयर कैसे करें (Post wedding skin care tips)

1 मेकअप से कुछ समय का ब्रेक लें

शादी समारोहों के दौरान मेकअप के लगातार उपयोग के बाद, आपकी त्वचा को आराम देना आवश्यक है। शादी में बहुत सारे फंक्शन के दौरान आपको बहुत मेकअप करना होता है, इसलिए कुछ दिन मेकअप से दूर रहना सही है। अपनी त्वचा को सांस लेने के लिए मेकअप से दूरी बनाने के बाद पूरी तरह से सफाई करें। ताज़ा रंगत के लिए त्वचा के स्वास्थ्य को फिर से जीवंत बनाने के लिए स्किन केयर उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

2 एक अच्छी नींद लेना है जरूरी

अपनी शादी के थकान भरे कामों को और शादी को निपटाने के बाद एक चैन की नींद लेना बहुत जरूरी है। शादी के कामों को तनाव, दबाव अपके शरीर के साथ साथ आपकी स्किन को भी थका देता है। शादी के बाद अगर आपका कहीं बाहर घूमने जाने का प्लैन है तो भी आपको सबसे पहले होटल पहुंचकर नींद लेनी चाहिए। थकान उतारने के लिए आपको हर रात 8 घंटे सोना बहुत जरूरी है।

3 शरीर को हाइड्रेड रखें

गर्मियों के मौसम में अगर आप शादी कर रहें है तो आपको डिहाइड्रेशन होने का अधिक खतरा हो सकता है। अपने शरीर को तरल पदार्थ और हाइड्रेशन को प्राथमिकता देना आवश्यक है।

शरीर को अच्छे से हाइड्रेट करने के लिए पानी सबसे अच्छा विकल्प है, इसके लिए आपको नारियल पानी जैसे अन्य पेय पदार्थों को भी लेने के बारे में सोचना चाहिए। हाइड्रेशन आपके शरीर के साथ साथ स्किन को भी ग्लोइंग बनाने का काम करता है।

Jaanein serum ke fayde
सीरम से त्वचा स्मूद बनती है आर फाइन लाइंस व लार्ज पोर्स की समस्या हल होने लगती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4 वहीं खाएं जो आपके लिए सही है

शादी में बहुत सारा जंक खाने के बाद आपको इन चीजों से ब्रेक लेना चाहिए। तरल पदार्थों के सेवन से लेकर आपके द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों तक, आपको सचेत रूप से ऐसे विकल्प चुनने होंगे जो विटामिन और प्रोटीन के साथ आपके सिस्टम को हाइड्रेट, और ऊर्जा प्रदान करता है। स्वस्थ त्वचा और बालों के लिए आंवला, बादाम, ऑलिव ऑयल, अंडे, खीरे, तरबूज, खट्टे फल और साग जैसे खाद्य पदार्थों को लेने पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।

5 अपनी स्किन के लिए समय निकालें

शादी के बाद लड़कियों के रुटीन में बहुत सारा बदलाव आता है। मगर इस रुटीन में भी अपने लिए समय निकालना न भूलें। खासतौर से नाइट टाइम स्किन केयर बहुत जरूरी है।

सोने जाने से पहले अपने चेहरे पर भाप लें, इसे आप किसी भी मॉश्चराइजर से लॉक कर सकती है। अपने मॉइस्चराइज़र को कैलामाइन लोशन के साथ मिलाएं, जो आपकी स्किन को शांत कर सकती है और यह किसी भी जलन या सूखापन में मदद कर सकती है। आपको हर रात ये रूटीन फॉलो करना चाहिए ताकि आपनी स्किन ड्राइनेस से बच सके।

ये भी पढ़े- मैंगो लवर्स के लिए हमारे पास हैं 4 DIY मैंगो हेयर मास्क, सिल्की, शाइनी और मजबूत बालों के लिए जरूर करें ट्राई

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख