scorecardresearch facebook

बंद गोभी का ये वेट लॉस सूप है वज़न घटाने का हेल्दी ऑप्शन, हम बता रहे हैं रेसिपी

डिटॉक्‍स वॉटर ही नहीं आप इस बंद गोभी के इस हेल्‍दी सूप के साथ भी अपना वजन कम कर सकती हैं।
healthy soup ki recipe
मिक्स वेजिटेबल सूप की रेसिपी और इसके फायदे। चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 5 Feb 2021, 06:36 pm IST

बंद गोभी या पत्तागोभी का इस्तेमाल हम आम तौर पर सब्जी बनाने और गार्निशिंग के लिए करते हैं। हर कोई इसका इस्तेमाल अपने अपने तरीके से खाना पकाने में करता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसका सूप आपको फ्लैट बैली भी दे सकता है? जी हां.. इसमें कई सारे पोषक तत्व हैं को आपकी वज़न घटाने में मदद करेंगे, हम आपको बताएंगे कैसे-

बंद गोभी के पोषण मूल्य:

बंद गोभी में पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फ़ायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलने में मदद करते हैं। पत्तागोभी उन सब्जियों में से एक है जो, इम्युनिटी बूस्टर मानी जाती हैं और त्वचा को भी पोषण देती हैं। इसके नियमित सेवन से पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है, साथ ही अल्सर होने का खतरा भी कम हो जाता है।

अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं, तो बंद गोभी का सूप आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।

ये सूप घर में मौजूद सभी सब्जियों के साथ असानी से बन जाएगा और आपको लंबे समय तक भूख भी नहीं लगेगी। तो आइये जानते हैं बंद गोभी के इस हेल्‍दी वेट लॉस सूप की रेसिपी..

फ्लैैट टमी पाना है तो बंद गोभी का सूप ट्राई करें । चित्र: शटरस्‍टॉक
फ्लैैट टमी पाना है तो बंद गोभी का सूप ट्राई करें । चित्र: शटरस्‍टॉक

बंद गोभी का सूप बनाने के लिए आपको चाहिए :

2 चम्मच जैतून का तेल
1 इंच अदरक, बारीक कटी हुई
2 लौंग लहसुन, बारीक कटा हुआ
4 बड़े चम्मच हरा प्‍याज, कटा हुआ
2 कप गोभी, बारीक कटा हुआ
1 गाजर, कटी हुई
1 शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
4 कप पानी
स्वादानुसार नमक
1 बड़ा चम्मच सिरका
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
2 बड़े चम्मच पुदीना, कटा हुआ
2 बड़ा चम्मच धनिया, कटा हुआ
1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर
½ कप पानी

पत्ता गोभी शरीर में पोषण की कमी को दूर करने के लिए लाभकारी है। चित्र-शटरस्टॉक
पत्ता गोभी शरीर में पोषण की कमी को दूर करने के लिए लाभकारी है। चित्र-शटरस्टॉक

बंद गोभी का सूप बनाने का तरीका:

सबसे पहले एक कड़ाही में 2 टेबलस्पून जैतून का तेल और 1 इंच अदरक, 2 लौंग लहसुन और 2 टेबलस्पून स्प्रिंग अनियन डालें।

2 कप गोभी, 1 गाजर और आधी शिमला मिर्च डालें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

धीमी आंच पर 2 मिनट तक भूनें जब तक कि यह थोड़ा पकने न लग जाए।

आगे, 4 कप पानी, स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं। फिर चलाएं और 2 मिनट के लिए उबाल लें।

इसके अलावा, एक छोटे कटोरे में 1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर और आधा कप पानी लें।

यह भी पढ़े : क्‍या सचमुच फायदेमंद है सेब का सिरका या ये महज़ एक ट्रेंड है? आइये पता करते हैं

अच्छी तरह से मिश्रण बनाएं और देखें कि कोई गांठ न रह जाए।

कॉर्नफ्लार का घोल डालें और 2 मिनट या सूप के गाढ़ा होने तक उबालें।

अब 1 बड़ा चम्मच सिरका और आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर डालें। अच्छी तरह मिलाएं।

इसके अलावा, 2 बड़ा चम्मच, प्याज, पुदीना और धनिया जोड़ें।

अंत में, स्प्रिंग अनियन के साथ गार्निश करें, आपका गोभी का सूप तैयार है। यकीन मानिए लेडीज वेट लॉस का इससे टेस्‍टी रेसिपी और कोई नहीं हो सकती।

यह भी पढ़े : मम्‍मी कहती हैं कड़वी सब्जियां बॉडी डिटॉक्‍स में हैं मददगार, जानिए क्‍या कहता है विज्ञान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख