scorecardresearch facebook

मौसम बदल रहा है, बीटरूट और रागी से तैयार करें ये 2 इम्युनिटी बूस्टिंग रेसिपीज

तमाम फास्ट फूड सहित अन्य खाद्य पदार्थों में ऐसे तत्व नहीं होते जो इम्यूनिटी बढ़ाएं इसलिए ऐसे समय में अगर आप अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहती हैं, तो उन्हें सुबह नाश्ते में कुछ हेल्दी और पौष्टिक बना कर दें।
Updated On: 13 Oct 2023, 12:32 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Healthy moong dal payasam recipe
बदलते मौसम में ये रेसिपीज़ आपकी इम्यूनिटी बढ़ाएंगी । चित्र : शटरस्टॉक
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 70 mins
Total Time
Total Time 80 mins
Serves
Serves 2

बदलते मौसम में खुद की देखभाल करना बेहद जरूरी है। ऐसे समय में तमाम तरह के वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने के लिए मज़बूत इम्यूनिटी ही हमारी मदद कर सकती हैं। स्वाभाविक रूप से अपनी अच्छी देखरेख और अपने स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक पहलू के जरिये ही हम खुद को स्वस्थ बनाए रख सकते है। अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी इम्यूनिटी के लिए स्वस्थ खानपान बहुत जरूरी है।

तमाम फास्ट फूड सहित अन्य खाद्य पदार्थों में ऐसे तत्व नहीं होते जो इम्यूनिटी बढ़ाएं इसलिए ऐसे समय में अगर आप अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहती हैं, तो उन्हें सुबह नाश्ते में कुछ हेल्दी और पौष्टिक बना कर दें। कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाने के लिए आप बीटरूट का चीला और रागी की खीर बना सकतीं हैं, जो आपके स्वास्थ्य को बूस्ट कर देगा।

बीटरूट का चीला

बीटरूट (beetroot) एक स्वास्थ्यपूरक फल है जिसमें विटामिन, मिनरल्स, और फाइबर की अच्छी मात्रा मिलती है, जिससे यह आपकी इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। इसलिए बीटरूट का चीला आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

beetroot ke fayde
सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है बीटरूट। चित्र- शटरस्टॉक।

बीटरूट का चीला बनाने के लिए आपको चाहिए:

बीटरूट – 2 मध्यम आकार के
आलू – 2 मध्यम आकार के
हरा मिर्च – 1 (चॉप्ड)
धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
लहसुन – 2
हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
नमक – स्वाद के अनुसार
तेल – 2 टेबलस्पून

ऐसे बनाएं:

बीटरूट का चीला बनाने के लिए सबसे पहले, बीटरूट और आलू को अच्छी तरह से धोकर उबाल लें। उबालने के लिए उन्हें पानी में डालकर 15-20 मिनट तक पकाएं। बीटरूट और आलू को ठंडा होने दें, फिर उनकी छिलके को हटा दें और उन्हें कद्दूकस कर लें।

अब, एक बड़े बाउल में कद्दूकस किया हुआ बीटरूट और आलू, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, अदरक, लहसुन, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा, और नमक को मिलाएं। सबको अच्छी तरह से मिला लें। अब, एक नॉन-स्टिक तवा में तेल गरम करें।

तेल गरम होने पर, बीटरूट का मिश्रण तवे में डालें और इसे मध्यम आंच पर दोनों ओर से सुनहरा होने तक पकाएं, जिससे चीला क्रिस्पी हो जाए। यह लगभग 10-12 मिनट तक लग सकता है। चीला सुनहरा होने पर उसे पलट लें और दूसरी ओर से भी पकाएं, ताकि वह समय तक पका जाए।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

इस रेसिपी के तहत, बीटरूट के चीले तैयार करने में कुल मिलाकर आपको लगभग 30-40 मिनट का समय लग सकता है ।

रागी की खीर

रागी एक पौष्टिक अनाज है जिसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, और मिनरल्स की अच्छी मात्रा होती है। यह शरीर को पौष्टिक भोजन प्रदान करती है, जिससे इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। रागी में विटामिन C, विटामिन E, फोलेट, और आयरन जैसे मिनरल्स होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण होते हैं।

रागी की खीर बनाने के लिए आपको चाहिए:

रागी फ्लोर – 1/2 कप
दूध – 2 कप
चीनी – 1/4 कप (स्वादानुसार)
इलायची पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
बादाम – 8-10 (कटा हुआ)
पिस्ता – 8-10 (कटा हुआ)
किशमिश – 2 टेबलस्पून
घी – 2 छोटी चम्मच

रागी खीर बनाने के लिए सबसे पहले, रागी फ्लोर को दूध के साथ मिलाकर एक छोटे पैन में डालें। इसके बाद, धीरे-धीरे दूध में मिलाकर रागी फ्लोर को घोल बनाएं।

फिर इसमें चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं और धीरे-धीरे मिश्रण को उबलने दें। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए और खीर भी गाढ़ी लगने लगे, तो इसे लगभग 15-20 मिनट तक धीरे-धीरे पकाएं।

खीर गाढ़ी हो जाए, तो इसे धीरे-धीरे ठंडा होने दें। खीर को गरम या ठंडा करने के बाद, उसे बर्तन में डालें और ऊपर से कटा हुआ बादाम, पिस्ता, और किशमिश से सजाएं। रागी की खीर तैयार है, इसे गरमा गरम परोसें और खाएं।

यह भी पढ़ें: मानसून में कमजोर हो जाती है इम्यूनिटी, इन 5 उपायों से करें इसे बूस्ट

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
कार्तिकेय हस्तिनापुरी
कार्तिकेय हस्तिनापुरी

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है।

अगला लेख