हीट वेव्स में भी आपको कूल रखेंगी ये 5 हेल्दी स्मूदीज, नोट कीजिए आसान रेसिपीज

मौसमी फलों और सब्जियों का सेवन आपको गर्मियों में होने वाली समस्याओं से बचाता है। स्मूदीज फलों और सब्जियों को शामिल करने का हेल्दी तरीका है। जो पोषण के साथ ठंडक भी देती हैं।
Smoothies banane ka tareeka
स्मूदीज़ को डाइट में शामिल करके हो सकती हैं पीसीओएस की समस्या से मुक्त। चित्र अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 26 Apr 2023, 10:57 am IST
  • 141

गर्मी के मौसम में खुद को तरोताज़ा रखने के लिए हम कई उपाय करते हैं। स्किन और बॉडी की एक्सटर्नल केयर के साथ-साथ शरीर को अंदरूनी तौर पर ठण्डक पहुंचाना भी बेहद ज़रूरी है। ऐसे में मौसमी फलों का सेवन का उससे तैयार होने वाले पेय पदार्थ हमें हेल्दी रखते हैं। निर्जलीकरण से बचने और शरीर को फिट रखने के लिए सीज़नल फ्रूटस की मदद से तैयार होने वाली स्मूदीज़ (5 smoothies recipes )एक बेहतरीन विकल्प है। इसके सेवन से हमें लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है। साथ ही हम कई पौष्टिक तत्वों की एक साथ प्राप्ति हो जाती है।

जानते हैं कूलिंग देने वाली ये 5 क्विक स्मूदीज़ की रेसिपी

1. स्ट्रॉबेरी, मैंगो और पाइन एप्पल स्मूदी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

कटा हुआ आम एक कटोरी
स्ट्रॉबेरीज़ 4 से 5
कटा हुआ पाइन एप्पल आधा कटोरी
संतरे का रस एक कप

स्ट्रॉबेरी, मैंगो और पाइन एप्पल स्मूदी बनाने की विधि

इस स्मूदी को तैयार करने के लिए आम और पाइन एप्पल को टुकड़ों में काट लें। अब इन्हें ब्लैण्डर में डालें और साथ में 5 से 6 आइस क्यूब्स भी एड कर दें। ध्यान रखें कि इसमें पल्प मौजूद न हो।

अब ब्लैण्डर में संतरे का रस और स्ट्रॉबेरीज़ का एड कर दें। इन्हें कुछ देर तक मिक्स काने के बाद एक गिलास में निकाल लें।

न्यूट्रीशियस स्मूदी को सर्व करने से पहले इसे मिंट लीव्स से गार्निश करें। विटामिन ए और सी से भरपूर इस स्मूदी को आप ब्रेकफास्ट और शाम के नाश्ते में भी ले सकते हैं।

विटामिन ए और सी से भरपूर इस स्मूदी को आप ब्रेकफास्ट और शाम के नाश्ते में ले सकते हैं। चित्र अडोबी स्टॉक

2. ब्लूबेरी बनाना स्मूदी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

फ्रोज़न ब्लूबेरीज़ 1 कटोरी
कटे हुए केले 1 से 2
ऑलमण्ड मिल्क 1 कप
ड्राई फ्रूटस कटे हुए 1 चम्मच

ब्लूबेरी बनाना स्मूदी बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए एक कप फ्रोज़न बैरीज़ को ब्लैण्डर में डालें और उसमें कुछ आइस क्यूब्स को साथ में मिला दें। एक थिक पेस्ट बनने के बाद उसमें कटे हुए केले और ऑलमण्ड मिल्क एड कर दें। इसे अच्छी तरह से 2 से

3 मिनट तक ब्लैण्ड करें। इससे दूध बैरीज़ और केले के साथ पूरी तरह से मिक्स होने लगेगा। अब इसे गिलास में डालकर सर्व करें और उपर से ड्राई फ्रूटस से गार्निश कर दें।

विटामिन सी और के से भरपूर ये स्मूदी शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाती है। साथ ही हार्ट हेल्थ और डायबिटीज़ के लिए भी फायदेमंद है।

3. पालक मैंगो ग्रीन स्मूदी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

पालक 2 कप
कोकोनट वॉटर 2 कप
फ्रोज़न मैंगो 1 कप
पाइन एप्पल 1 कप
कटा हुआ केला 2

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

पालक मैंगो ग्रीन स्मूदी बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए ब्लैण्डर में दो कप पालक को समान मात्रा में नारियल पानी के साथ मिक्स कर लें। कुछ देर तक ब्लैण्ड करने के बाद इसका स्मूथ पेस्ट बना लें।

अब इसमें एक कप मैंगो और पाइनएप्पल को भी डाल दें। ध्यान रखें की पाइनएप्पल में खट्टास होने के कारण उसे ज्यादा मात्रा में डालने से बचना चाहिए।

आखिर में इसमें कटा हुआ केला और आइस क्यूब्स मिला दें और चर्न करें। अब तैयार स्मूदी को गिलास में डालकर सर्व करें और आप इसे कटी हुई ब्लैक बैरीज़ के साथ गार्निश कर सकते हैं।

4. वॉटर मेलन स्मूदी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

कटा हुआ तरबूज एक बाउल
दूध 1 कप
फलेवर्ड योगर्ट 1ध्2 कप
शहद 2 चम्मच

वॉटर मेलन स्मूदी बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले सीडलेस तरबूज को ब्लैण्ड कर लें। अब पूरी तरह से घुलने के बाद उसमें फलेवर्ड योगट को डालकर हिला लें और एक बार ब्लैण्ड कर लें।

अब इसमें एक कप दूध मिक्स करें और आइस क्यूब्स भी डालें। इससे इस स्कूदी का टेस्ट अपने आप इनहांस होने लगता है। आखिर में इसमें शहद का मिला दें और इसे गिलास में निकालें।

आप चाहें, तो 2 स्कूप वनीला आइसक्रीम को गिलास में एड करके इसे सर्व कर सकते हैं।

smoothies ke fade
विटामिन सी और के से भरपूर ये स्मूदी शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाती है। चित्र अडोबी स्टॉक

5. गोजी बैरीज़ स्मूदी

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

गोजी बैरीज़ 1 कटोरी
कटा हुआ केला 1 से 2
ऑलमण्ड मिल्क एक कटोरी
अदरक का रस एक चम्मच
शहद 1 चम्मच

गोजी बैरीज़ स्मूदी बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए गोली गैरीज़ को ऑलमण्ड मिल्क के साथ ब्लैण्ड कर लें। अब इसमें कटा हुआ केला और अदरक का रस मिलाएं।

इसे अच्छी तरह से ब्लैण्ड करने के बाद इसमें शहद डालें। इसको सर्व करने से पहले कटी हुई ब्लू बैरीज़ से गार्निश कर दें।

ये भी पढ़ें- एनीमिया से राहत पानी है, तो इन 5 रेसिपीज के साथ चुकंदर को करें अपनी डाइट में शामिल

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख