scorecardresearch

प्रोटीन पाउडर से क्या आपको भी गैस होने लगती है? तो जानिए क्या है इसका कारण और सही प्रोटीन पाउडर चुनने का तरीका

कुछ लोगों के बीच व्हे प्रोटीन को पेट के लिए कठोर होने के लिए जाना जाता है, लेकिन यह वास्तव में आसानी से पचने वाला प्रोटीन स्रोत है। यदि आपको लगता है कि लैक्टोज आपको पटने में समस्या करता है, तो आइसोलेट प्रोटीन के इस्तेमाल करें।
Published On: 26 Feb 2024, 09:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
protein powder
प्रति भोजन में 20 से 30 ग्राम प्रोटीन प्राप्त करना एक सामान्य वयस्क के लिए पर्याप्त है। चित्र- अडोबी स्टॉक

जिम करते समय बहुत से लोग अपनी दिनचर्या में प्रोटीन पाउडर शामिल करते है, और वे इसे कुछ समय के लिए इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन अक्सर लोगों को इन सप्लीमेंट को न लेने के कारणों में ब्लोटिंग और गैस की समस्या का हवाला देते हुए दखा होगा।

ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रोटीन पाउडर आपके दैनिक प्रोटीन सेवन को बढ़ाने का एक सुविधाजनक तरीका है, अक्सर एक बार खाने से ये 20-25 ग्राम प्रोटीन देता है। और ऐसे कई शोध हैं जो दिखाते हैं कि वे मांसपेशी प्रोटीन उत्पादन से लेकर वसा खत्म करने और तृप्ति के साथ-साथ स्वस्थ रक्त शर्करा, कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप के स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

प्रोटीन पाउडर से गैस और ब्लोटिंग क्यों होती है

डॉ. राजेश्वरी पांडा मेडिकवर अस्पताल, नवी मुंबई में पोषण और आहार विज्ञान विभाग की एचओडी बताती है कि यदि आपको प्रोटीन पाउडर का सेवन करने के बाद ब्लोटिंग या गैस का अनुभव हुआ है तो इसके कई कारण हो सकते है।

protein powder benefits
कई लोगों को प्रोटीन पाइडर से गैस होने के क्या कारण होते है। चित्र- अडोबी स्टॉक

शुगर अल्कोहल का होना

शुगर अल्कोहल एक कम कैलोरी वाला स्वीटनर है जिसे बहुत सारे “चीनी-मुक्त” प्रोटीन पाउडर में मिलाया जाता है। सोर्बिटोल, मैनिटोल, एरिथ्रिटोल, माल्टिटोल और जाइलिटोल सभी सामान्य शुगर अल्कोहल हैं। ये सभी स्वीटनर कुछ पाचन समस्याओं का कारण बन सकते है, खासकर यदि आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करते है तब।

प्रोटीन पाउडर में लैक्टोज का होना

लैक्टोज भी एक तरह की शुगर ही है जो डेयरी उत्पादों में पाई जाती है, जिसमें वेह और कैसिइन प्रोटीन शामिल हैं। यदि आपको लैक्टोज इंटॉलरेंस है जो काफी लोगों को होता है, तो आप कुछ मात्रा में लैक्टोज को सहन कर सकते हैं, लेकिन इस शुगर बहुत अधिक सेवन करने से पेट में असुविधा और गैस हो सकती है।

गाढ़ा करने वाले एजेंट

ज़ैंथन गम प्रोटीन पाउडर में इस्तेमाल किया जाने वाला एक सामान्य पदार्थ है। इन सामग्रियों को आम तौर पर भोजन या सप्लीमेंट पदार्थों के टेक्सचर में सुधार करने के लिए शामिला किया जाता है, लेकिन वे कुछ लोगों में ब्लोटिंग और गैस का कारण बन सकते हैं।

सही प्रोटीन पाउडर का चुनाव कैसे करे

व्हे आइसोलेट प्रोटीन चुने

कुछ लोगों के बीच व्हे प्रोटीन को पेट के लिए कठोर होने के लिए जाना जाता है, लेकिन यह वास्तव में आसानी से पचने वाला प्रोटीन स्रोत है। यदि आपको लगता है कि लैक्टोज आपको पटने में समस्या करता है, तो आइसोलेट प्रोटीन के इस्तेमाल करने के बारे में सोचे। व्हे आइसोलेट व्हे प्रोटीन का एक केंद्रित स्रोत है, जो कुछ वसा और कार्ब्स को हटाकर बनाया जाता है। एक व्हे प्रोटीन में 90 से 95% प्रोटीन और 1% से कम लैक्टोज होता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
एनिमल प्रोटीन का सेवन हमेशा लोगों की आहार संबंधी प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं होता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

साफ तरह से बना हुआ प्रोटीन लें

कई प्रोटीन पाउडर में फिलर, आर्टिफिशियल स्वाद और मिठास, स्वाद बढ़ाने वाले रसायन, स्टीविया, चीनी अल्कोहल, रंग और अन्य खतरनाक तत्व होते हैं। इनमें से कुछ सामग्रियां अ गैस और सूजन से जुड़ी हैं, इसलिए ऐसे सप्लीमेंट देखें जिसमें ये चीजें न हो।

प्लांट बेस्ड प्रोटीन का इस्तेमाल करके देखें

एनिमल प्रोटीन का सेवन हमेशा लोगों की आहार संबंधी प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं होता है। प्लांट बेस्ड प्रोटीन पाउडर मांसपेशियों के निर्माण और चयापचय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करते है। प्लांट बेस्ट प्रोटान में एक अमीनो एसिड होता है जो है ल्यूसीन यह मांसपेशियों के निर्माण करने में जरूरी है जो कि एनिमल प्रोटीन की तुलना में प्लाट बेस्ड प्रोटीन में अधिक होता है।

इसलिए जब आप शाकाहारी प्रोटीन चुन रहे हों, तो उस प्रोटीन की तलाश करें जिसमें प्रति सर्विंग में कम से कम 2.5 ग्राम ल्यूसीन हो।

ये भी पढ़े- कब्ज, सूजन और ब्लोटिंग से बचाता है अदरक-लहसुन, इस विधि से घर पर तैयार करें औषधीय मसाला मिक्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख