ये 3 तरह की चाय इंसुलिन रेसिस्टेंस को कर सकती है मैनेज, नोट कीजिए फायदे और रेसिपी

टाइप 2 डायबिटीज का पहला चरण है इंसुलिन रेसिस्टेंस। इंसुलिन नहीं बनने के कारण ब्लड शुगर लेवल हाई हो सकता है। इसे ठीक करने के लिए कोई विशेष दवा नहीं है। 3 तरह की चाय इंसुलिन रेसिस्टेंस को मैनेज कर सकती है।
Dhaniye ka paani kaise hai swasthya ke liye faydemand
धनिए के सीड्स को डालें और उन्हें रातभर के लिए भिगोकर रख दें। उसके बाद सुबह उठकर उन्हें छान लें और पानी को हल्का गुनगुना करके पीएं। चित्र : शटर स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 27 Apr 2024, 09:30 am IST
  • 125
Preparation Time
Preparation Time 3 mins
Cook Time
Cook Time 5 mins
Total Time
Total Time 9 mins
Serves
Serves 2
मेडिकली रिव्यूड

इंसुलिन रेसिस्टेंस यानी इंसुलिन के प्रति विरोध उतपन्न हो जाना। यह टाइप 2 डायबिटीज का प्रमुख कारण है। यह डायबिटीज का फर्स्ट स्टेज है। इसके कारण हार्मोन कम प्रभावी हो जाता है। वसा और मांसपेशियों की कोशिकाओं को ग्लूकोज लेने और लिवर को इसे संग्रह करने के लिए अधिक इंसुलिन की आवश्यकता होती है। एक व्यक्ति इंसुलिन के प्रति ठीक से प्रतिक्रिया क्यों नहीं कर पाता है, यह अभी भी एक रहस्य है। शरीर को इंसुलिन के प्रति कम रेसिस्टेंस बनाया जा सकता है। कई हर्ब से तैयार चाय इन्सुलिन रेसिस्टेंस को कम कर सकते हैं। इससे टाइप 2 डायबिटीज को रोकने या देरी करने में मदद (tea for insulin resistance) मिल सकती है।

अधिक वजन या मोटापा बढ़ा सकता है इंसुलिन प्रतिरोध का जोखिम (insulin resistance) 

ब्लड शुगर लेवल को रेगुलेट करने के अलावा इंसुलिन की शरीर में अन्य भूमिका भी हैं। कुछ शोध बताते हैं कि इंसुलिन प्रतिरोध हृदय रोग से भी जुड़ा हुआ है। शुरुआत में कई जीन की पहचान की गई, जो किसी व्यक्ति को इस स्थिति के विकसित होने की कम या ज्यादा संभावना बनाते हैं।

वृद्ध लोगों में इंसुलिन प्रतिरोध होने की संभावना अधिक होती है। जीवनशैली भी इसमें भूमिका निभा सकती है। गतिहीन, अधिक वजन या मोटापे से इंसुलिन प्रतिरोध का जोखिम बढ़ जाता है। कुछ शोधकर्ता अतिरिक्त वसा ऊतक सूजन, शारीरिक तनाव या कोशिकाओं में अन्य परिवर्तन इंसुलिन प्रतिरोध का कारण बन सकते हैं।

कैसे कम करें इन्सुलिन रेसिस्टेंस (how to manage insulin resistance)

. सक्रिय होना। फिजिकल रूप से एक्टिव होने पर इंसुलिन प्रतिरोध से निपटा जा सकता है। व्यायाम करने से स्मॉल और लॉन्ग टर्म दोनों में इंसुलिन प्रतिरोध में कमी आ सकती है।
. वजन घटाने से भी इंसुलिन प्रतिरोध में कमी आ सकती है।
. इंसुलिन रेसिस्टेंस के उपचार के लिए डॉक्टर कोई विशेष दवा नहीं देते हैं।

insulin resistance se bhi non alcoholic fatty liver disease ho sakta hai.
फिजिकल रूप से एक्टिव होने पर इंसुलिन प्रतिरोध से निपटा जा सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

इन्सुलिन रेसिस्टेंस को मैनेज करने में ये 3 चाय उपयोगी हो सकती है (3 tea help to manage insulin resistance)

1 ग्रीन टी (Green tea for insulin resistance)

ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए कई तरह के लाभ प्रदान करती है, खास तौर पर मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए। नियमित रूप से ग्रीन टी पीने से सेलुलर क्षति कम हो सकती है। सूजन कम हो सकती है। ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है। ग्रीन टी में बायोएक्टिव कंपाउंड एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (EGCG) की उल्लेखनीय मात्रा होती है।

यह मांसपेशियों की कोशिकाओं में ग्लूकोज के अवशोषण को ट्रिगर कर सकती है। इससे ब्लड शुगर लेवल कम हो जाता है। ग्रीन टी पीने से फास्टिंग के दौरान ब्लड शुगर लेवल और HbA1C लेवल में कमी आ सकती है। इन्सुलिन रेसिस्टेंस को कम करने के लिए प्रतिदिन 2-3 कप ग्रीन टी पीने की सलाह दी जाती है।

कैसे तैयार करें चाय

उबलते हुए एक कप पानी में एक टी स्पून ग्रीन टी डाल दें। धीमी आंच पर 5 मिनट उबालें। छानकर चाय पी लें।

2 डंडेलियन रूट टी (Dandelion root tea for insulin resistance)

डंडेलियन रूट टी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। यह लिपिड मेटाबोलिज्म को बेहतर बनाने और सूजन को कम करने की क्षमता वाला होता है। ये दोनों कारण डायबिटीज मैनेजमेंट के लिए प्रभावी हैं। यह लीवर के स्वास्थ्य को भी ठीक कर सकता है, जो ग्लूकोज रेगुलेशन के लिए महत्वपूर्ण अंग है।

कैसे तैयार करें चाय
उबलते हुए एक कप पानी में हाफ टी स्पून डंडेलियन रूट पाउडर डाल दें। धीमी आंच पर 5 मिनट उबालें। डंडेलियन रूट पाउडर की बजाय ताजे डंडेलियन रूट का भी प्रयोग किया जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
flower tea (7)
डंडेलियन की चाय से इंसुलिन प्रतिरोध  को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

3 मेथी की चाय (Fenugreek tea for insulin resistance)

मेथी में घुलनशील फाइबर होता है। यह कार्बोहाइड्रेट और चीनी के अवशोषण को धीमा कर सकता है। इसके परिणामस्वरूप ब्लड शुगर लेवल (tea for insulin resistance) को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। मेथी को गर्म पानी में भिगोकर मेथी की चाय बनाई जा सकती है। इस लाभकारी हर्ब को अपनी दिनचर्या में शामिल करन जरूरी हो जाता है।

कैसे तैयार करें चाय

उबलते हुए एक कप पानी में एक टी स्पून मेथी डाल दें। धीमी आंच पर 5 मिनट उबालें। मेथी की बजाय मेथी पाउडर का भी प्रयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-  इंसुलिन रेसिस्टेंस को कम कर सकते हैं किचन में मौजूद ये 5 मसाले, यहां है इस्तेमाल का तरीका

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख