पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा होती है क्रेविंग, कारण जानकर चौंक जाएंगे

अगर आपको लगता है कि आप अपने पार्टनर से ज्यादा मोटी होती जा रही हैं और कभी भी कुछ अनहेल्दी मंचिंग पर उतारू हो जाती हैं, तो ऐसा अनुभव करने वाली आप अकेली नहीं हैं।
unhealthy food se badhti hai neend
जंक फ़ूड की क्रेविंग है ओबेसिटी सहित कई गंभीर बीमारियों का कारण।
Published On: 14 Jun 2023, 05:22 pm IST

पेट को जब भूख का एहसास होता है, तो मन धीरे-धीरे कुछ खाने के लिए उकसाता है। पर कभी-कभी पेट भरा होने के बावजूद आपको कुछ खास खाने का मन करने लगता है। इसी को क्रेविंग कहा जाता है। क्रेविंग या कुछ खाने की तलब के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा क्रेविंग होती है और इसी कारण वे अनहेल्दी मंचिंग की शिकार हो जाती हैं। आइए आहार एवं पोषण विशेषज्ञ अनुभव सक्सैना से जानते हैं क्रेविंग के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें Vitamin B12 : बढ़ती उम्र के साथ और भी बढ़ जाती है विटामिन बी12 की जरूरत, जानिए क्यों

जानिए क्यों महिलाओं को ज्यादा होती है क्रेविंग

आहार विशेषज्ञ अनुभव कहते हैं पुरुषों की तुलना में महिलाओं को जंक, मसालेदार या प्रोसेस्ड फूड की क्रेविंग ज्यादा होती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का ज्यादा होना। हर माह पीरियड्स के कारण, फिर प्रेगनेंसी और उसके बाद मेनोपॉज महिलाओं में हार्मोनल में उतार-चढ़ाव के प्रमुख पड़ाव हैं। इन सभी स्थितियों में उनका मन कुछ मनचाही चीजों को खाने का कर सकता है।

Khana khoob chabakar khane se pet ki bimariyan dur rahti haike bad thand lagna health problems ka sign bhi ho sakta hai
फूड क्रेविंग्स को रोकने के लिए पढ़ें इसे । चित्र : शटरस्टॉक

यहां जानिए क्रेविंग के दो अलग प्रकारों के बारे में

1 सेलेक्टिव क्रेविंग्स

पोषण विशेषज्ञ कहते हैं जब किसी को शरीर की भूख मिटाने वाले फूड्स का खाने का मन हो और वह फूड आपके पहले से ही डिसाइड कर लिया है, तो इसे सलेक्टिव क्रेविंग्स की कैटेगरी में रखा जाता है। अपका मन किसी रेस्तरां का पिज्जा खोन का है, शाही पनीर खाने का है, पेटीज या आलू की रेसिपी से बना कोई खाद्य पदार्थ खाने का हो सकता है।
इसलिए जब भी भूख लगे, तब यह भी ख्याल करना चाहिए कि शरीर को क्या खाने से भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलेंगे। क्रेविंग मिटाने के लिए जंक फूड का सेवन करना आपको अनहेल्दी बना सकता है। इससे बचना जरूरी है।

2 नॉन सेलेक्टिव

नॉन सेलेक्टिव क्रेविंग का मतलब हुआ जब आपको तेज भूख लगी हो और यह निश्चित नहीं हो पा रहा है कि भूख मिटाने के लिए क्या खाना उचित रहेगा। ऐसी स्थिति में अधिकांश जल्दबाजी में आप कुछ भी खा लेते हैं। पोषण विशेषज्ञ कहते हैं कि जब इस प्रकार की क्रेविंग हो, तो पहले पेट भर पानी पी लेना चाहिए। आप कुछ पेय पदार्थ भी ले सकती हैं। जिससे बॉडी को हानिकारक तत्व की पहुंच से बचाया जा सके।

यहां जानिए हेल्दी-अनहेल्दी क्रेविंग के सामान्य कारण (Common causes of craving)

1 गर्भावस्था (Pregnancy)

प्रेगनेंसी यानी गर्भावस्था के दौरान होने वाले हॉर्मोनल बदलाव के कारण महिलाओं के संघने और स्वाद में फर्क हो सकता है। इस दौरान उन्हें कुछ खाने का मन भी करेगा। जिससे आप चाह कर भी रोक नहीं पाएंगे।

2 प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (Premenstrual syndrome)

एक्सपर्ट बता रहे हैं कि पीरियड्स से पहले बॉडी में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोजन में बदलाव होने के कारण शरीर को कार्ब्स का सेवन करने की क्रेविंग बढ़ जाती है। जिससे आप अधिक मात्रा में कार्ब्स का सेवन करने लगते हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

3 नींद की कमी (Lack of sleep)

जब भी आप सोने का प्रयास करेंगे तो नींद नहीं आएगी, या जब आएगी तो अच्छी गुणवत्ता नहीं होगी। नींद के लिए जिम्मेदार हॉर्मोन आपकी नींद को खराब केविंग्स के कारण कर सकते हैा विशेष रूप से यह शाम के समय होगा, जब भूख अधिक लगी होगी।

4 ज्यादा तनाव (Over stress)

स्ट्रेस बॉडी में हार्मोन कोर्टिसोल के लेवल को बढ़ा देता है। कोर्टिसेल अधिक होने से भूख, लालसा, किसी चीज़ को जानने की की जिज्ञासा बढ़ जाती है। इसे रोकने के लिए खुद पर कंट्रोल करना जरूरी है।

महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा क्रेविंग होती है और इसी कारण वे अनहेल्दी मंचिंग की शिकार हो जाती हैं। चित्र शटरस्टॉक

5 जल्दबाजी में खाने के गलत विकल्प चुनना

जब आप कोई काम कर रहे होंगे, तो भूख अधिक लगेगी। इस दौरान आपका खाने का तरीका बदला हुआ रहेगा। जो खाने का मन होगा, उसे खाए बगैर मन नहीं भरेगा। इसे रोकने के लिए दिमाग से और संतुलन का सहयोग लें।

6 पोषण की कमी (Nutritional deficiency)

स्वभाविक है कि खाने की इच्छा इस बात की ओर इशारा करती है कि शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी है। उदाहरण के लिए नमक की क्रेविंग होने पर सोडियम का सेवन करने का मन करता है। वहीं, अधिकतर लोग नमकीन खाने के लिए ललायित रहते हैं, लेकिन उनमें पोषक तत्व की कमी नहीं होती।
इसके अलावा अगर पोषक तत्वों की कमी के कारण क्रेविंग हो रही है, तो जरूरी है कि आप पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों जैसे सब्जियों, फलों, साबुत अनाज या फलियों की तरफ आकर्षित हों।

यह भी पढ़ें  PCOS : अनचाहे फेशियल हेयर और वजन बढ़ने का कारण बन रहा है पीसीओएस, तो जानिए इसे कंट्रोल करने के उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
सुमित कुमार द्विवेदी
सुमित कुमार द्विवेदी

कानपुर के नारायणा कॉलेज से मास कम्युनिकेशन करने के बाद से सुमित कुमार द्विवेदी हेल्थ, वेलनेस और पोषण संबंधी विषयों पर काम कर रहे हैं।

अगला लेख