scorecardresearch facebook

चीन की प्रयोगशाला से कोरोना वायरस फैलने की संभावना नहीं : विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से जारी इस नई सूचना में कोरोनावायरस का उद्गम स्‍थल कहीं ओर होने की आशंका जताई जा रही है।
वार्ता
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
kya hai asymptomatic covid
क्या एसिम्टोमैटिक मरीज में कम होता है वायरस लोड? : दक्षिण कोरिया के जामा इंटरनल मेडिसिन में छपी एक स्टडी के अनुसार एसिम्टोमैटिक मरीज में भी वायरस का लोड लक्षण वाले मरीज जितने होते हैं। इस स्टडी में आठ दिन आइसोलेशन में रहने के बाद के मरीजों के सैंपलों में वायरस की उतनी ही मात्रा मिली, जितनी लक्षण वाले मरीजों में थी।

पिछले एक साल में दुनिया भर को घुटनों पर ले आने वाले कोरोनावायरस के बारे में अभी तक ठीक-ठीक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। अभी तक इसके चीन की वुहान स्थित लैब से दुनिया भर में फैलने की आशंकाएं जताई जा रहीं थीं। पर अब यह नयी उद्घोषणा इस संदेह पर भी सवाल उठा रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक विशेषज्ञ ने मंगलवार को कहा कि चीन की एक प्रयोगशाला से कोरोना वायरस के फैलने की संभावना नहीं है और संभवत: इसने किसी रोगाणु वाहक प्रजाति (जीव) के जरिए मानव शरीर में प्रवेश किया होगा।

क्‍या है नई आशंका 

डब्ल्यूएचओ के खाद्य सुरक्षा एवं जंतु रोग विशेषज्ञ पीटर बेन एम्बारेक ने मध्य चीन के शहर वुहान में कोरोना वायरस के संभावित तौर पर उत्पन्न होने के विषय की डब्ल्यूएचओ की टीम की जांच के एक आकलन में मंगलवार को यह दावा किया।

गौरतलब है कि विश्व में वुहान में ही दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामना आया था।

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी ने वायरस के व्यापक स्तर पर नमूने एकत्र किये थे, जिसके चलते ये अप्रामाणित आरोप लगाये गये थे कि वायरस वहीं से आसपास के वातावरण में फैला होगा। हालांकि, चीन ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया था और इन सिद्धांतों का प्रचार किया था कि वायरस कहीं और उत्पन्न हुआ होगा।

वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि कोविड-19 किसी मौसमी बीमारी की तरह आपको लगातार परेशान कर सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि कोविड-19 किसी मौसमी बीमारी की तरह आपको लगातार परेशान कर सकती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

डब्ल्यूएचओ की टीम ने संस्थान के अलावा अस्पतालों, अनुसंधान संस्थानों, महामारी के प्रसार से संबद्ध एक पारंपरिक बाजार और अन्य स्थानों का दौरा किया। टीम में 10 देशों के विशेषज्ञ शामिल हैं।

इस विषय की एक स्वतंत्र जांच की अपील को चीन द्वारा निरंतर खारिज किये जाने के बीच डब्ल्यूएचओ की टीम ने यह दौरा किया है।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

यह भी पढ़ें – विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार दुनिया में सबसे ज्‍यादा होने वाला कैंसर है ब्रैस्ट कैंसर

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
अगला लेख