इस समर सीजन पिंपल्स को रिमूव करना होगा बेहद आसान, फॉलो करें ये 5 टिप्स

गर्मी के मौसम में स्किन प्रोब्लेम्स बढ़ जाती हैं, यदि आप पिंपल्स से परेशान रहती हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इससे छुटकारा पाने के कुछ खास टिप्स। तो चलिए जानते हैं, पिंपल्स को कैसे रिमूव करना है।
protein powder ban sakta hai pimple ka karan
पिम्पल्स होने की हो सकती है कुछ अंदरूनी वजह। चित्र : अडोबी स्टॉक
Updated On: 18 Apr 2024, 02:22 pm IST

गर्मी के मौसम में त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ाना शुरू हो जाती है, खासकर त्वचा से पसीना आता है साथ ही साथ स्किन अधिक ऑयल प्रोड्यूस करना शुरू कर देती है। जिसकी वजह से त्वचा ऑयली और चिपचिपी हो जाती है। वहीं इन पर धूल गंदगी प्रदूषण चिपक जाते हैं और यह पोर्स के अंदर ब्लॉकेज का कारण बन सकते हैं। ऐसे में पिंपल्स एक्ने और ब्रेकआउट की समस्या बेहद आम हो जाती है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है और आप भी गर्मी के मौसम में पिंपल्स से परेशान रहती हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इससे फौरन छुटकारा पाने के कुछ खास टिप्स। तो चलिए जानते हैं, पिंपल्स को कैसे रिमूव करना है (Pimple kaise hataye)।

पिंपल रिमूव करना है तो इन टिप्स को फॉलो करें (Pimple kaise hataye)

1. पिंपल्स पर बर्फ अप्लाई करें

एंग्री पिंपल्स को शांत करने का सबसे प्राथमिक तरीका है, इन पर बर्फ अप्लाई करना। बर्फ को किसी कॉटन के कपड़े में अच्छी तरह लपेट लें और इसे लगभग 3 से 4 मिनट के लिए अपने पिंपल्स और इंफ्लेम्ड एरिया पर अप्लाई करें। पिंपल्स होने पर इसे दिन में 5 से 7 बार तवाचा पर अप्लाई करें, यह आपके पिंपल्स को दबा देगा।

barf se khud ko thanda karen.
बर्फ से स्किन को टोन करना एक इफेक्टिव नुस्खा है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. ग्रीन टी

ग्रीन टी पीने के साथ-साथ अपने स्किन पर भी अप्लाई कर सकती हैं। खासकर आपके यह आपके पिंपल्स को रिमूव करने में एक प्रभावी घरेलू नुस्खे के तौर पर काम करती है। ग्रीन टी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो इसे आपकी त्वचा की सेहत के लिए बेहद खास बना देती हैं। यह पिंपल्स पैदा करने वाले हानिकारक कीटाणुओं के ग्रोथ को भी रोक देते हैं और इन्फ्लेमेशन को भी कम करने में मदद करते हैं। उसके अलावा ग्रीन टी में पॉलिफिनॉल्स पाए जाते हैं, जो हार्मोनल ब्रेकआउट को ट्रीट करने में मदद करते हैं।

त्वचा पर इस तरह अप्लाई करें ग्रीन टी

पिंपल्स रिमूव करने के लिए ग्रीन टी अप्लाई करना है, तो सबसे पहले अपने स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें और ग्रीन टी बैग या फिर ग्रीन टी को कॉटन में डीप करके अपने पिंपल्स के ऊपर लगा लें। 40 मिनट तक इन्हें लगा हुआ छोड़ दे, उसके बाद कॉटन पैड को रिमूव कर लें। आप चाहे तो रात में ग्रीन टी अप्लाई कर कर सो सकती हैं।

यह भी पढ़ें:  इन 4 कारणों से आपको अपने समर स्किन केयर में जरूर शामिल करना चाहिए दही

3. नीम और रोज वॉटर

नीम में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है। वहीं रोज वॉटर टोनर की तरह काम करता है और स्किन इरिटेशन को कम करते हुए त्वचा के पीएच लेवल को मेंटेन रखता है। यह सभी फैक्टर पिंपल्स को रिमूव करने में आपकी मदद कर सकते हैं। ये कांबिनेशन आपके पिंपल्स को दबा देगा।

neem benefits for hair .
नीम की पत्तियां पिंपल्स के लिए फायदेमंद हो सकती है. चित्र- अडोबी स्टॉक

इसे इस तरह अप्लाई करें

ताजी नीम की पत्तियों को ग्राइंड करते हुए एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इनमें रोज वॉटर की कुछ बूंद डालें और इन्हें एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को पिंपल्स के ऊपर अप्लाई करें और इन्हें ड्राई होने दें, उसके बाद नार्मल पानी से साफ कर लें।

4. एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर एक बहुत खास होम रिमेडी है, जिसे कई समस्याओं के उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ठीक उसी प्रकार यह पिंपल रिमूव करने में भी आपकी मदद कर सकता है। एप्पल साइडर विनेगर में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, साथ ही इसमें ऑर्गेनिक एसिड होते हैं, जो स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। यह हर प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित होती है। हालांकि, आपको इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका मालूम होना चाहिए।

इस तरह अप्लाई करें

एप्पल साइडर विनेगर को त्वचा पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है, ताकि आप यह समझ सके की ये आपकी त्वचा को सूट कर रहा है या नहीं। यदि यह आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित है तो इसे पानी के साथ डाइल्यूट करें और कॉटन पैड की मदद से पिंपल्स के ऊपर अप्लाई करें। अब इसे अच्छी तरह से ड्राई होने दें, लगभग 10 से 20 मिनट के बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से साफ कर लें।

apke liye jaruri hai hyluronic acid
हयालूरोनिक एसिड एक यौगिक है जो आंखों, जोड़ों और त्वचा सहित शरीर के अंदर प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। चित्र-अडोबी स्टॉक

5. ह्वालूरॉनिक एसिड

ह्वालूरॉनिक एसिड एक बेहद पावरफुल हाइड्रेटिंग एजेंट है। यह सिबम प्रोडक्शन को रेगुलेट करने के लिए आपकी त्वचा के अंदर तक जाकर मॉइश्चर लॉक करता है। एक संतुलित सिबम प्रोडक्शन एक्ने कंट्रोल करने के लिए बेहद जरूरी है। आम तौर पर पिंपल्स के लिए मिलने वाले क्रीम और सीरम में ह्वालूरॉनिक एसिड की मात्रा पाई जाती है, यदि आपको बार-बार पिंपल्स निकलते हैं तो आप इसे जरूर ट्राई करें।

इस तरह अप्लाई करें

ह्वालूरॉनिक एसिड को त्वचा पर अप्लाई करने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन कर लें। अब ह्वालूरॉनिक सिरम या मॉइश्चराइजर को अपनी त्वचा पर सभी ओर अप्लाई करें और उंगलियों से थपथपाते हुए इन्हें चेहरे में पेनिट्रेट होने दें। इन्हें अवशोषित होने में कुछ मिनट का समय लगता है, इसलिए जल्दबाजी न करें।

यह भी पढ़ें: स्किन और हेयर प्रोब्लम्स से राहत दिला सकता है नीमा, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख