scorecardresearch facebook

खीरे के साथ दें अपनी स्किन को एक्स्ट्रा हाइड्रेशन, ट्राई करें ये 4 DIY फेस मास्क

उमस भरी गर्मी में त्वचा पर बढ़ने वाले रैशेज, सूजन और टैनिंग को दूर करने में से तैयार फेस मास्क बेहद मददगार साबित होता है। जानते हैं खीरे को किस प्रकार से करे चेहरे पर अप्लाई और इसके कुछ फायदे भी
cucumber twacha ko kaise fayda pahunchaata hai
खीरे में 96 फीसदी पानी की मात्रा पाई जाती है। इसे चेहरे पर नियमित तौर पर अप्लाई करने से सूदिंग और कूलिंग इंफे्क्ट की प्राप्ति होती है। चित्र शटरस्टॉक।
Published On: 30 Apr 2024, 04:19 pm IST

हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर खीरा गर्मी में जिस प्रकार शरीर के लिए फायदेमंद है। ठीक उसी प्रकार से त्वचा को भी सन डैमेज से लेकर एजिंग के प्रभावों से बचाने में मदद करता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी इंफ्लामेटरी गुण उमस भरी गर्मी में त्वचा पर बढ़ने वाले रैशेज, सूजन और टैनिंग को दूर करने में भी मददगार साबित होते है। जानते हैं खीरे को किस प्रकार से करे चेहरे पर अप्लाई।

खीरा क्यों है स्किन के लिए फायदेमंद

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार खीरे में 96 फीसदी पानी की मात्रा पाई जाती है। इसे चेहरे पर नियमित तौर पर अप्लाई करने से सूदिंग और कूलिंग इंफे्क्ट की प्राप्ति होती है। इसमें पाई जाने वाली कैफिक एसिड की मात्रा त्वचा को डीप नरिशमेंट में मदद करते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटी एजिंग गुण भी त्वचा के लिए कारगर साबित होते हैं।

जानें खीरे के स्किन बेनिफिट्स

1. फ्री रेडिकल्स से बचाता है

धूल मिट्टी और यूवी रेज़ के संपर्क में आने से त्वचा पर फ्री रेडिकल्स का प्रभाव बढ़ने लगता है। इससे राहत पाने के लिए खीरे के रस को चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है। इसमें पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद मिलती है।

2. एंटी एंजिंग है

खीरे में फॉलिक एसिड और विटामिन सी प्रचुर मात्रा पाया जाता है। इससे चेहरे पर नज़र आने वाली फाइन लाइंस और झुर्रियों से मुक्ति मिल जाती है। इससे स्किन हेल्दी रहती है और त्वचा का लचीलापन बर करार रहता है। त्वचा की इलास्टीसिटी को मेंटेन रखने के लिए इसे नियमित तौर पर चेहरे पर लगाएं।

cucumber se bna face mask
खीरे में फॉलिक एसिड और विटामिन सी प्रचुर मात्रा पाया जाता है। इससे चेहरे पर नज़र आने वाली फाइन लाइंस और झुर्रियों से मुक्ति मिल जाती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. एक्ने कम करता है

गर्मी के मौसम में त्वचा पर बढ़ने वाले सीबम सिक्रीशन से त्वचा ऑयली बनी रहती है। इससे स्किन पोर्स में जमा ऑयल और पॉल्यूटेंटस मिलकर एक्ने का रूप ले लेते हैं। खीरा फेसपैक को चेहरे पर लगाने से ओपन पोर्स की समस्या हल हो जाती है और त्वचा के अैक्सचर में भी बदलाव आने लगता है।

4. मॉइश्चर लॉक करता है

खीरे में हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज़ बड़ी मात्रा में पाई जाती हैं। ऐसे में इसे मास्क, टोनर और फेसपैक के रूप में लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और स्किन का ग्लो बरकरार रहता है। इसमें मौजूद सिलिका की मात्रा स्किन टिशूज़ को मज़बूत बनाने में मदद करता है।

चेहरे पर नमी बनाए रखने के लिए ट्राई करें ये 4 DIY फेस मास्क

1 टैनिंग दूर करेगा खीरा और दही का फेस मास्क

खीरे में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स त्वचा के लिए बेहद आवश्यक है। इसके लिए 2 इंच खीरे को ग्रेट कर लें और उसे पानी समेत आधा कटोरी दही में एड कर दें। इसमें आधा चम्मच बेसन मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। चेहरे को सामान्य पानी से धोएं। इससे स्किन टैनिंग से मदद मिलती है।

2 जलन से राहत के लिए एलोवेरा जेल और खीरा फेस मास्क

1 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच ग्रेटिड खीरा और आधा चम्मच मुल्ताली मिट्टी को मिक्स कर दें। अब इसे चेहरे को गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को धोकर जेल बेस्ड मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें। इससे त्वचा पर बढ़ने वाली जलन को शांत करने में मदद मिलती है।

face-mask-ke fayde
इससे त्वचा पर बढ़ने वाली जलन को शांत करने में मदद मिलती है। चित्र अडोबी स्टॉक

3 ग्लो बढ़ाए खीरा और बादाम तेल फेस मास्क

त्वचा के ग्लो को मेंटेन करने के लिए आधा कटोरी खीरे में आधा चम्मच बादाम का तेल और शहद मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और 5 से 7 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इससे त्वचा का निखार बना रहता है।

4 रूखापन दूर करेगा खीरा-ओट्स फेस मास्क

ओट्स को पीसकर पाउडर की फॉर्म में लेकर आएं। अब उसमें खीरे का रस मिला दें। इस मिश्रण में आधा मैशड केला एड कर दें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें। 10 मिनट के बाद चेहरे को धोएं और क्लीन कर दें।

ये भी पढ़ें- कच्चा शहद दिला सकता है मुहांसों से परमानेंट छुटकारा, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख