कोई भी महिला अपने जीवन में कई जिम्मेदारियां निभाती और कई तरह की भूमिकाओं में खुद को ढालती है। लेकिन इन्हीं जिम्मेदारियों में साथ उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याएं भी हो जाती है। अगर आपको भी ऑफिस या घर में काम करते समय कभी कमर दर्द जैसी शारीरिक समस्या हुई है, तो उससे होने वाली तकलीफ आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता।
कभी घर में किसी ऊंची अलमारी से कुछ निकालते समय या कभी ऑफिस में जमीन पर गिरे हुए फ़ाइल या पेन को उठाते समय, तब आपके कमर में आई मोंच या खिंचाव के द्वारा पैदा हुए कमर दर्द को खत्म करने के लिए आपके घर में मौजूद कुछ घरेलू चीज़े ही आपकी मदद कर सकतीं हैं।
कमर दर्द दूर करने के लिए आपके घर में ही रखी चीज़े आपकी मदद कर सकती हैं। कमर दर्द को दूर भगाने के लिए ये उपाय दादी- नानी के समय से चले आ रहे है और ये घरेलू नुस्खे काफी हद तक अब भी अपना काम बखूबी करते हैं।
कैरम सीड्स के नाम से जाने जानी वाली अजवाइन में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। अजवाइन में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल्स, जैसे विभिन्न औषधीय गुण होते हैं, जो सेहत को बहुत से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं और कमर दर्द जैसे समस्याओं में भी मदद कर सकती हैं।
अजवाइन से कमर दर्द में फायदे पाने के लिए आप अजवाइन को कई तरह से प्रयोग कर सकती हैं। अगर आप एक गिलास पानी में अजवाइन को डालकर उसे रात के समय भिगो देतीं हैं, तो सुबह उठकर उस पानी को पीने से कमर दर्द में राहत मिल सकती है।
वहीं, अजवाइन के तेल को गरम करके उससे मालिश करने पर भी आपका कमर दर्द छूमंतर हो सकता है।
हल्दी (Turmeric) एक प्राकृतिक औषधि है जिसमें कर्कुमिन (Curcumin), विटामिन C, विटामिन E, फाइबर, आयरन, पोटैशियम, और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। हल्दी का नियमित उपयोग स्वास्थ्य के बहुत सारे पहलुओं को सुधार सकता है, जिसमें कमर दर्द भी शामिल है।
कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए हल्दी को गरम दूध में मिलाकर पीने से आराम मिल सकता है। वहीं, अगर तेल को गरम करके उसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर उससे मालिश की जाएं तो आपको काफी आराम मिल सकता है।
नारियल तेल में लॉरिक एसिड नाम का एक प्रमुख तत्व होता है जो नारियल तेल को स्वास्थ्यपूर्ण बनाता है। साथ ही नारियल तेल में विटामिन ई, विटामिन के, आयरन, पोटैशियम, और मैग्नीशियम भी मौजूद होते है, जिनके कारण इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को भी मज़बूत करता है।
यह तेल कमर के दर्द मिटाने में भी सहायक होता है, कमर दर्द में नारियल के तेल को गर्म करके मालिश करने पर दर्द में आराम मिलता है और चूंकि नारियल की तासीर ठंडी होती है, इसलिए गर्मी के मौसम में इसके सेवन से भी आपको आराम मिलता है।
अदरक (Ginger) एक पौष्टिक औषधीय जड़ी-बूटी है, जिसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। अदरक में जिंजरोल्स नाम के मुख्य औषधीय तत्व होते हैं जिनमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।
साथ ही अदरक में विटामिन सी, विटामिन बी6, पोटैशियम, मैग्नीशियम, और कैल्शियम पौष्टिक तत्व भी होतें हैं।
अदरक कमर दर्द में भी काफी आराम देती है। कमर दर्द के दौरान अगर गर्म तेल में अदरक मिलाई जाएं और उसके बाद मालिश की जाए तो दर्द में बहुत फायदा होता है। साथ ही अदरक के छिलके का तेल बनाकर कमर पर लगाने से भी आराम मिल सकता है।
कमर दर्द कभी-कभी डिस्क संबंधी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। इसलिए अगर आराम और घरेलू नुस्खे आजमाने के बाद भी इससे राहत न मिले, तो आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए। डॉक्टर आपकी स्थिति देखकर आपको सही राय के साथ दवाइयां भी मुहैया करवाएंगे।
यह भी पढ़ें : डियर लेडीज, बार-बार होने वाले कमर दर्द से बचाव करती हैं ये 3 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।