ये 5 संकेत बताते हैं कि आपको है बॉडी डिटॉक्स की जरूरत

शरीर कई ऐसे संकेत देता है जो बताते हैं कि आपके शरीर को डिटॉक्स की आवश्यकता है। परंतु जानकारी के अभाव में हम अक्सर इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं।
sanket jo batate hain aapko hai detox ki jarurat
ये संकेत बताते हैं कि आपको है बॉडी डिटॉक्स की जरूरत। चित्र : शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Updated: 16 Nov 2023, 06:38 pm IST
  • 123
मेडिकली रिव्यूड

जब शरीर में टॉक्सिंस की मात्रा अधिक हो जाती है, या आप लंबे समय से बॉडी को डिटॉक्स नहीं कर रही होती हैं, तो शरीर कई ऐसे संकेत देता है जो बताते हैं कि आपके शरीर को डिटॉक्स की आवश्यकता है। परंतु जानकारी के अभाव में हम अक्सर इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं ये आगे चलकर हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसलिए टॉक्सिंस बढ़ने पर शरीर के चेतावनी संकेतों को समझना बेहद महत्वपूर्ण है।

इस विषय पर उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्थ शॉट्स ने क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ अस्पताल, नोएडा की न्यूट्रीशनिस्ट प्रियंका शर्मा से बात की। एक्सपर्ट के अनुसार यह पांच निम्नलिखित संकेत बताते हैं, कि अब आपके शरीर को डिटॉक्स की आवश्यकता है (signs that your body needs detox)। इन्हें भूल कर भी नजर अंदाज न करें और फौरन बॉडी को डिटॉक्स करें।

इन पांच संकेत को न करे नजरअंदाज (signs that your body needs detox)

1. लगातार थकान महसूस होना

यदि आपको छोटी-छोटी गतिविधियों को करने में थकान महसूस हो रहा है, या आपका थकान लंबे समय तक बना हुआ है, तो ऐसे में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब ब्रेन और एड्रेनल ग्लैंड सही तरीके से फंक्शन नहीं कर पाते। शरीर में टॉक्सिंस, इन्फ्लेमेशन, स्ट्रेस और केमिकल इंबैलेंस की वजह से कॉर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है, और इस स्थिति का कारण बनता है।

bad breath btata hai apko hai detox ki jarurat
यह सांसों की बदबू को दूर करने में मददगार होते हैं। चित्र शटरस्टॉक।

2. बदबूदार सांस और बॉडी ओडोर

शरीर में टॉक्सिन्स के बढ़ जाने से सांसे बदबूदार हो जाती हैं, और शरीर से गंध आने लग जाता है। पसीने से अधिक बदबू आने लगे तो समझ जाए आपके शरीर को डिटॉक्स की आवश्यकता है। हरी पत्तेदार सब्जियों से ग्रीन जूस तैयार करें और अपने शरीर में जमे केमिकल्स को नैचुरली वॉश करें।

3. कब्ज

बार-बार कब्ज की समस्या होना या लगातार कब्ज का बना रहना यह दर्शाता है, कि आपकी पाचन क्रिया प्रभावित हो चुकी है। वहीं यह इस बात का संकेत हो सकता है, कि अब आपको अपने पाचन क्रिया को डिटॉक्स करने पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में भरपूर मात्रा में पानी पिएं और फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें। अपनी आतों को डिटॉक्स करना है, तो कच्चे फल और सब्जियां खाएं। इसके साथ ही प्रोसेस्ड और अनहेल्दी खाद्य पदार्थ जैसे की तेल में ताला हुआ भोजन, अधिक मसालेदार भोजन आदि से परहेज करें।

यह भी पढ़े: बदलते मौसम में इम्युनिटी बढ़ानी है, तो इन 6 तरीकों से करें अपनी बॉडी को डिटॉक्स

4. स्किन रैशेज

बॉडी में टॉक्सिंस के बढ़ने से स्वास्थ संबंधी समस्याओं के साथ-साथ त्वचा भी प्रभावित होना शुरू हो जाती है। यदि आपको एक्ने, पिंपल, स्किन रैशेज, रेडनेस आदि जैसी परेशानियां हो रही है तो यह सभी दर्शाते हैं कि अब आपके शरीर को डिटॉक्स की आवश्यकता है। बॉडी में टॉक्सिंस बढ़ने से ऐसी समस्याएं होती हैं, यह पूरी तरह से सामान्य है। इनसे बचने के लिए नियमित रूप से आपको अपने बॉडी को डिटॉक्स करते रहना जरूरी है।

5. नींद न आना

शरीर में टॉक्सिंस के बढ़ते ही नेचुरल स्लीप साइकिल प्रभावित होती है, क्योंकि टॉक्सिंस मेलाटोनिन के स्तर को प्रभावित कर देते है। इस स्थिति में आप देर रात तक जागती हैं और आपको सोने में परेशानी होती है। वहीं सुबह के समय पूरे दिन थकान का अनुभव होते रहना और बेचैनी महसूस कर सकती हैं। ऐसे में शारीरिक संतुलन बनाए रखने के लिए बॉडी को डिटॉक्सिफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है।

detox hai jaruri
फुल बॉडी डिटॉक्स स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, यह ज्यादातर लोगों के लिए जरूरी नहीं हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

इस तरह करें अपनी बॉडी को डिटॉक्स

बॉडी डिटॉक्स करने के लिए सबसे पहले अपने डाइट से शुगर युक्त खाद्य पदार्थों को बाहर कर दें। खासकर रिफांइड शुगर से पूरी तरह से परहेज करें और एडेड शुगर युक्त किसी प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। इसके अलावा यदि आप शराब पीती हैं, तो डिटॉक्सिफिकेशन के दौरान शराब से पूरी तरह से परहेज करना जरूरी है। साथ ही साथ इस दौरान अपने कैफीन इंटेक को सीमित कर दें।

डिटॉक्सिफिकेशन के द्वारा नियमित एक्सरसाइज, योग या स्ट्रेचिंग बहुत जरूरी है। जो चीज सबसे महत्वपूर्ण होती है, वह है उचित मात्रा में पानी पीना पानी। यह शरीर को पूर्ण रूप से डिटॉक्स करने में मदद करती है। साथ ही साथ स्वस्थ फल और सब्जियों का भरपूर सेवन करें और सब्जियों के जूस के साथ ही हर्बल काढ़े और टी से भी बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन में मदद मिलती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़े: एक फूडी वीक के बाद शरीर को डिटॉक्स करना है, तो एक्सपर्ट से जानिए कुछ बेस्ट डिटॉक्स ड्रिंक्स

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख