रक्षाबंधन का त्योहार है, तो खाने-खिलाने का दौर तो चलेगा ही। त्योहारों के अवसर पर स्वादिष्ट और गरिष्ठ भोजन ही बनते हैं। भारी भोजन न सिर्फ पचने में ज्यादा समय लेते हैं, बल्कि बदहजमी के कारण भी बनते हैं। मां कहती है कि ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन या गरिष्ठ भोजन के बाद रसोई में मौजूद ऐसी सामग्रियों को जरूर खाएं, जो भोजन को पचाने में मदद करते हैं। यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य भोजन अधिक खा लेने के कारण एसिडिटी, गैस या ब्लोटिंग की समस्या से परेशान हो रहा है, तो रसोई में मौजूद कुछ चीजों को जरूर आजमाएं। इनका प्रयोग बहुत पुराने समय से होता आया है।
पुदीना को किचन गार्डेन में आसानी से उगाया जा सकता है। चाहें तो आप एक छोटे गमले में पुदीने को लगाकर सिंक के पास भी सजा सकती हैं। उस स्थान पर पुदीने को जरूरत भर पानी मिलता रहेगा और आपको स्वास्थ्यकर पुदीने की पत्तियां।
पोटैशियम, आयरन, फॉस्फोरस, विटामिन ए और सी, मैग्नीशियम से भरपूर पुदीना पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
एक टेबलस्पून नींबू का रस, 1 टेबलस्पून पुदीना का रस और 1 टीस्पून अदरक का रस लें।
तीनों को मिक्स कर उसमें दोगुना गुड़ डाल दें।
मिश्रण को लो फ्लेम पर पका लें।
इस काढ़े को पीने से बदहजमी दूर हो जाएगी।
चाहें तो पुदीना की एक मुट्ठी पत्तियों को धीरे-धीरे चबा लें। तुरंत राहत मिलेगी।
मैंग्नीज, मैग्नीशियम, पोटैशियम से भरपूर सुपरफूड सौंफ मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। यह भोजन को पचाने में भी मदद करता है।
खाना खाने के तुरंत बाद 1 टीस्पून चम्मच सौंफ खा लें।
इसे धीरे-धीरे चबाएं।
20-25 मिनट बाद 1 ग्लास पानी पी लें। पेट हल्का हो जाएगा।
सौंफ को रातभर पानी में भिगोने के बाद उस पानी को पीने से भी पाचन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
फॉस्फोरस, सोडियम, पोटैशियम, आयरन से भरपूर हींग से ब्लोटिंग की समस्या में तुरंत राहत मिलती है।
यदि गरिष्ठ भोजन खाने के बाद पेट भारी लग रहा है या पेट साफ न होने के कारण
फूला हुआ महसूस हो रहा है, तो
1 कप पानी में 1 चुटकी हींग मिक्स कर दें।
कड़वा स्वाद होने के कारण आपको पीने में दिक्कत हो सकती है।
इसलिए आंख बंदकर 1 सांस में इसे पी जाएं। मिनटों में राहत मिलेगी।
कुछ मिनट बाद आपका पेट भी साफ हो जाएगा।
यदि दाल-सब्जी में हींग का तड़का लगाया जाए, तो गैस की समस्या नहीं होती है।
आयरन, पोटैशियम, सोडियम, फाइबर की स्रोत वाला आजवाइन गट हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक है।
खाना खाने के कुछ देर बाद आधा टीस्पून लेकर चबा लें।
कुछ देर बाद पानी पीने से आराम मिलेगा।
आधा टीस्पून आजवाइन को 1 कप पानी में उबाल कर पी लें, एसिडिटी, पेट दर्द, बदहजमी में तुरंत राहत मिलेगी।
फोलेट, पोटैशियम, मैंग्नीज, कोलीन से भरपूर धनिया पाचन तंत्र के लिए बेहद उपयोगी है।
एक टी स्पून धनिया को तवे पर हल्का भून लें।
पाउडर बनाकर 1 ग्लास पानी के साथ खा लें।
धनिया बीज को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें।
सुबह उठकर खाली पेट पीने से पाचन संबंधी हर समस्या दूर होगी।
यह भी पढ़ें:-आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है टी बैग वाली चाय, जानिए क्या कहता है शोध