चीजें याद रख पाने में मुश्किल होना है कॉग्नीटिव ओवरलोड का संकेत, इन 5 तरीकों से करें इससे बचाव

मन में बढ़ने वाली उलझन ब्रेन पर ओवरलोड का कारण बनने लगती है, जिससे लोगों को कॉग्नीटिव ओवरलोड की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस लेख में जानते हैं इस समस्या से कैसे डील करें।
Cognitive overload se kaise deal karein
थिंकिग, परसेप्शन और मेमोरी को मिलाकर कॉग्नीशन बनता है, जो ब्रेन से पूरी तरह से कनेक्टिड है। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 13 Apr 2024, 06:30 pm IST
  • 140
इनपुट फ्राॅम

ज्यादा विचार करना, किताबें पढ़ना और छोटी छोटी बातों को लेकर चिंतित रहना न केवल किसी व्यक्ति की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है बल्कि इससे मस्तिष्क पर भी बोझ बढ़ जाता है। दरअसल, मन में बढ़ने वाली उलझन धीरे धीरे ब्रेन पर ओवरलोड का कारण बनने लगती है, जिससे अधिकतर लोगों को कॉग्नीटिव ओवरलोड की समस्या का सामना करना पड़ता है। जानते हैं एक्सर्पट से कि कॉग्नीटिव ओवरलोड क्या है और इस समस्या से कैसे डील करें।

सबसे पहले जानते हैं कि कॉग्नीटिव ओवरलोड किसे कहते हैं

कॉग्नीटिव ओवरलोड यानि संज्ञानात्मक अधिभार उस स्थिति को कहा जाता है जब मस्तिष्क को एक ही बार में प्रोसेस करने के लिए एक से ज्यादा कार्यों में उलझा दिया जाता है। ब्रेन में बहुत अधिक जानकारी को एकत्रित कर लेते हैं, जिससे चीज़ों को याद रखना और डिसीज़न मेकिंग में दिक्कत आने लगती है। ऐसे में ब्रेन को सभी चीजें याद रखने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है।
आज के दौर में जहां लोग गैजेटस के सहारे चीजों को याद रखते हैं, ऐसे में अगर ब्रेन को एक साथ कुछ कमांडस दे दी जाती है, तो उससे ब्रेन पर ओवरलोड का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से डील करने के लिए कार्यों के मध्य ब्रेक लेना और ज़रूरी कार्यों को प्राथमिकता देने समेत कुछ खास टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

Multi task krne se bachein
आवश्यकता से ज्यादा कार्य करने पर मस्तिष्क पर काग्नीटिव लोड बढ़ने लगता है। चित्र:शटरस्टॉक

आपकी मेमोरी और ब्रेन पॉवर को नुकसान पहुंचाता है कॉग्नीटिव ओवरलोड

इस बारे में डॉ युवराज पंत बताते हैं कि थिंकिग, परसेप्शन और मेमोरी को मिलाकर कॉग्नीशन बनता है, जो ब्रेन से पूरी तरह से कनेक्टिड है। जब ब्रेन अपनी क्षमता से ज्यादा कार्य करने लगे यानि ज्यादा याद करना, पढ़ना और चिंतन करने को काग्नीटिव लोड कहते हैं। आवश्यकता से ज्यादा कार्य करने पर मस्तिष्क पर काग्नीटिव लोड बढ़ने लगता है।

इंटरैक्शन डिज़ाइन फांउनडेशन के अनुसार कॉग्नीटिव लोड उस प्रक्रिया को कहते हैं, जिसमें व्यक्ति ज्यादा तर्क और विचार करता है। ऐसे में मेमोरी से लेकर धारणा और भाषा तक कोई भी मानसिक प्रक्रिया एक संज्ञानात्मक भार यानि काफग्नीटिव लोड पैदा कर देती है क्योंकि इसमें एनर्जी और एफर्ट दोनों की ही आवश्यकता होती है।

जानते हैं कॉग्नीटिव ओवरलोड से डील करने की टिप्स

1. कैलकुलेशन है फायदेमंद

इस बारे में डॉ युवराज पंत बताते हैं कि आर्टिफिशन काग्नीशन इस्तेमाल करने से ब्रेन को याद करने की आदत नहीं रहती है। इसके चलते अधिकतर लोग रोजमर्रा की चीजें भूलने लगते हैं। मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने और ब्रेन को एक्टिव बनाए रखने के लिए कैलकुलेटर की जगह मेनुअल ढ़ग से कैलकुलेशन करें। इससे दिमाग एक्टिव बना रहता है और चीजों को याद रखने कर क्षमता भी बढ़ने लगती है।

2. मल्टी टास्किंग से बचें

एक ही समय में ब्रेन को दो से तीन चीजों में एक साथ उलझा देने से न केवल कार्य की गुणवत्ता पर उसका प्रभाव दिखता है बल्कि उन्हें पूरा करने में भी व्यक्ति थकान का अनुभव करने लगता है। इसके चलते ब्रेन पर ओवरलोड बढ़ने लगता है और किसी भी कार्य को पूर्ण ढ़ग से करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक समय में एक से अधिक प्रोजेक्टस को करने से कार्य पर पूरी तरह से फोकस करने में दिक्कत आती है और अटैंशन डिवाइड होने लगती है। ऐसे में मल्दी टास्किंग होने से बचें।

3. टाइम ब्लाकिंग मैथड फॉलो करें

इस प्रक्रिया के अनुसार व्यक्ति हर कार्य के लिए दिनभर में अलग टाइम को ब्लॉक कर पाता है, जिससे सभी प्राजेक्ट को सीमित समय समय सीमा में करने में मदद मिल जाती है। इसके लिए टास्क लिस्ट बना ली जाती है और व्यक्ति अपनी प्रायोरिटी के अनुसार कार्य का चयन कर लेता है। इससे माइंड पर किसी प्रकार के ओवरलोड से बचा जा सकता है।

Micro learning kaise hai faydemand
ब्रेन पर होने वाले कॉग्नीटिव ओवरलोड से बचने के लिए माइक्रो लर्निंग का प्रयास करते रहें। इससे चीजों को याद रखने और उन्हें समझने में दिक्कत नहीं आती है। चित्र शटरस्टॉक

4. माइक्रो लर्निंग

ब्रेन पर होने वाले कॉग्नीटिव ओवरलोड से बचने के लिए माइक्रो लर्निंग का प्रयास करते रहें। इससे चीजों को याद रखने और उन्हें समझने में दिक्कत नहीं आती है। एक समय में ज्यादा इंफॉर्मेशन को याद रखने में होने वाली परेशनी के चलते इसमें लर्निंग सेशन को टुकड़ों में बांट दिया जाता है। इससे चीजों को याद रख पाने में मदद मिलती है।

5. फिजिकली एक्टीविटी करें

मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने के लिए शारीरिक गतितिधयों को अपने रूटीन में शामिल करें। मॉडरेट एक्सरसाइज़ से लेकर योगाभ्यास शरीर को फायदा पहुंचाते हैं। इससे शरीर में ब्ल्उ सर्कुलेशन बढ़ने लगता है, जिससे ब्रेन एक्टिव बना रहता और याद करने की क्षमता में सुधार होता है व फोकस बढ़ने लगता है।

ये भी पढ़ें- रिश्ते में महसूस नहीं हो रही पहले वाली कशिश? तो एक रिलेशनशिप विशेषज्ञ से जानिए इसका कारण

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख