Uttarkashi Tunnel Rescue: भयावह अनुभवों से गुजरने के बाद बना रहता है PTSD का जोखिम, जानें इसके बारे में सब कुछ

PTSD का मतलब पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर होता है, जिसमें कुछ लोगों को थोड़े-थोड़े समय बाद किसी चौकाने वाली, डरावनी, खतरनाक या किसी हृदय विदारक घटना का अनुभव होता रहता है।
पीटीएसडी, किसी दुर्घटना या शोषण से उत्पन्न हो सकता है. चित्र : शटरस्टॉक
पीटीएसडी, किसी दुर्घटना के कारण उत्पन्न हो सकता है। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 29 Nov 2023, 02:15 pm IST
  • 145

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम सड़क परियोजना के तहत बन रही निर्माणाधीन सुरंग में बीते 12 नवंबर को एक हादसा हुआ, जिसमें 41 श्रमिक वहां फंस गए और 17 दिन बाद यानी मंगलवार को उन्हें निकाला जा सका। सुरंग से बाहर निकालने के बाद श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य की अच्छी तरह से देखरेख भी की जा रही है। हालांकि उन्हें किसी तरह की शारीरिक चोट नहीं आई पर मनोचिकित्सको का मानना है कि 17 दिनों तक इस तरह के भयावह अनुभव से गुजरने के बाद श्रमिकों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। जिसे मनोविज्ञान की भाषा में पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) कहा जाता है। इसलिए लंबे समय तक उनकी स्क्रीनिंग करना बेहद जरूरी है।

भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज के डॉ. दिनाकरन डी के अनुसार, “सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को नींद न आना, बुरे सपने आना, स्ट्रेस होना जैसे लक्षण लंबे समय तक दिखाई पड़ सकते हैं। जो कि ‘पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) ‘ की ओर इशारा करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा भी संभव है कि सुरंग में फंसे सभी 41 लोगों को यह डिसऑर्डर न हो। वहीं, कुछ लोग ही इससे पीड़ित हो सकते है लेकिन वे अगले तीन से छह महीने तक इस डिसऑर्डर से पीड़ित रह सकते है।”

क्या होता है PTSD ?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के अनुसार, PTSD का मतलब पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर होता है, जिसमें कुछ लोगों को थोड़े-थोड़े समय बाद किसी चौकाने वाली, डरावनी, खतरनाक या किसी हृदय विदारक घटना का अनुभव होता रहता है। आमतौर पर किसी दर्दनाक स्थिति के दौरान हमें डर लगना या उसके कुछ दिनों बाद तक उसी घटना के बारे में सोचते रहना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।

अधिकतर लोग थोड़े समय बाद उस घटना से हुई क्षति से खुद को बाहर निकाल लेते हैं, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उस घटना से बाहर ही नहीं निकल पाते और उसके कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने लगता हैं और वे ‘पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर’ से पीड़ित हो जाते है।

PTSD के जोखिम को कम कर सकता है फाइबर युक्त आहार. चित्र : शटरस्टॉक
PTSD एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जो व्यक्ति को किसी घटना के बाद होने वाले अत्यधिक तनाव के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है। चित्र : शटरस्टॉक

PTSD को आसान भाषा में समझाते हुए मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियर साइंस कंसल्टेंट डॉ. राजीव कुमार बताते हैं कि, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जो व्यक्ति को किसी घटना के बाद होने वाले अत्यधिक तनाव, डर, या भीषण घटना के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है। इसका कारण व्यक्ति के जीवन में हुई कोई ऐसी घटना होती है, जिससे व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पहुंचता है।

क्या होते हैं PTSD के लक्षण

डॉ. कुमार बताते हैं कि PTSD के लक्षण शारीरिक और भावनात्मक हो सकते हैं और व्यक्ति की दिनचर्या में बाधित कर सकते हैं। इसके साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के अनुसार, पीटीएसडी के लक्षण आमतौर पर घटना के 3 महीने के भीतर शुरू होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में वे इसके बाद में भी सामने आ सकते हैं।

1 बार-बार वही चीज़ें याद आना (Flashbacks)

अक्सर PTSD से पीड़ित व्यक्ति को उस भयावह मंज़र की तस्वीरे बुरी यादों के रूप में उसके दिमाग में घूमती रहती है। इसके साथ ही यह लक्षण व्यक्ति को अचानक और भीषण रूप से उन घटनाओं को फिर से महसूस करने का अहसास करा सकता है, जिनसे उसे यह समस्या हुई है।

पोल

ज्यादातर औरतें करवा चौथ व्रत रखती हैं, क्योंकि…

2 सपनों में भी दिख सकती है वहीं चीज़े 

अक्सर व्यक्ति उस घटना से इतना पीड़ित हो गया होता है कि उसके ‘सबकॉन्शियस माइंड’ में वहीं बात घूमती रहती है और इसके कारण व्यक्ति जब रात में सोने जाता है तब व्यक्ति उसी घटना के भयानक सपनों का अनुभव कर सकता है।

3 व्यवहार में बदलाव हो सकता है 

PTSD का एक लक्षण व्यक्ति के व्यवहार में बदलाव भी होता है। पीड़ित व्यक्ति को बिना किसी कारण के गुस्सा आना, उत्तेजित होना, घबराहट या चुप एवं शांत रहना जैसे लक्षण दिखाई पड़ सकते है ।

4 मानसिक दुख और चिंता

इस समस्या से व्यक्ति मानसिक रूप से भी काफी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति को चिंता, उदासी, और मानसिक दुख जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, जो कि PTSD के तमाम लक्षणों में से एक लक्षण है।

बचपन में हुए यौन शोषण के कारण उन्‍नति सोनी लंबे समय तक पीटीएसडी की शिकार रहीं। चित्र: शटरस्‍टॉक
PTSD से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए साइकोथेरेपी और कुछ तरह की एंटी-स्ट्रेस दवाओं का प्रयोग किया जाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

कैसे होता है PTSD से पीड़ित व्यक्ति का इलाज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के अनुसार, PTSD से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए साइकोथेरेपी और कुछ तरह की एंटी-स्ट्रेस दवाओं का प्रयोग किया जाता है।

1 साइकोथेरेपी

आमतौर पर ऐसी थेरेपी होती है, जिसे मनोचिकित्स्क व्यक्ति के विचार, उनकी यादें और उनका व्यवहार बदलने के लिए करते है। साइकोथेरेपी के दौरान 6 से 12 हफ्ते या उससे ज्यादा का भी समय लग सकता है। आमतौर पर साइकोथेरेपी को दो तरह से किया जाता है।

2 कॉग्निटिव थेरेपी 

इसमें व्यक्ति को उस घटना के बारे में दूसरे तरीके से सोचने पर मज़बूर किया जाता है। कई लोग ऐसे होते है, जो उस घटना में खुद को अपराधी मान लेते है, जिसके कारण उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। ऐसे में यदि उसी घटना को दूसरी तरह से सोचा जाएं, तो उन्हें उस घटना से उबरने में आसानी होती है।

3 एक्सपोज़र थेरेपी 

NIMH के अनुसार, एक्सपोज़र थेरेपी में पीड़ित व्यक्ति को उसी घटना के बारे में सोच कर उसके बारे में बात की जाती है या व्यक्ति को उस घटना के बारे में कई तरह की चीज़े लिखने के लिए दी जाती है। साथ ही इसमें व्यक्ति को घटनास्थल पर ले जाया जाता है, जिससे व्यक्ति को उस हादसे से उबरने में राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें: हर उदासी का अर्थ पीटीएसडी नहीं, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ इस बारे में

  • 145
लेखक के बारे में

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है। ...और पढ़ें

अगला लेख