हम में से शायद ही होई होगा, जो खुद को तनाव मुक्त मानता होगा। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत सारी वजहों से तनाव हो सकता है। यकीनन तनाव की वजह सी आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर प्रभाव पड़ता है। पर जब यह हद से बढ़ जाता है, तो आपके रिश्ते को भी प्रभावित करने लगता है। और यह स्थिति किसी के लिए भी नुकसानदेह हो सकती है। अगर आपके रिश्ते को भी तनाव का ग्रहण लग रहा है, तो जानिए इससे कैसे उबरना है।
असल में तनाव वह दीमक है जो धीरे-धीरे आपकी सेहत और रिश्ते दोनों को खाने लगता है। थोड़ा बहुत तनाव मामूली बात है लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है जब ये जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगता है। तनाव के कारण पति-पत्नी में, फैमिली में, दोस्तों में और पार्टनर्स में छोटे-छोटे मुद्दे भी बड़ी बहस का रूप ले लेते हैं। जिसकी वजह से रिश्ते खराब होने लगते हैं। तो समय रहते प्रयास करना चाहिए की आप तनाव की समस्या को समझे और उसका हल खोजें।
हमें बहुत बार इस बात का पता ही नहीं होता कि तनाव किस वजह से हो रहा है। कभी-कभी तनाव का कारण बहुत बड़ा हो सकता है और कभी-कभी बहुत छोटा। लेकिन फिर भी जब तक आप तनाव की वजह का पता नहीं लगाएंगे तब तक इसका समाधान बहुत मुश्किल है। इसलिए बात-बात पर दूसरों पर गुस्सा करने या चिल्लाने से बेहतर होगा कि आप समझें कि इसका कारण तनाव है बस आपको तनाव का कारण पता लगाना है और उपाय पर विचार करना है।
तनाव होने पर लोग अक्सर अकेला रहना पसंद करते हैं और किसी से भी खुलकर इस बारे में बात भी नहीं करते हैं। और अपने मन में ही बहुत से विचारों पर सोचते रहते हैं जोकि बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि तनाव के समय में व्यक्ति के मन में नकारात्मक विचार अधिक आते हैं। इसलिए जब आप तनाव में हो तो अपने किसी अच्छे दोस्त, पार्टनर से, परिवार से बातचीत जरूर करें। इससे आपको तनाव से उबरने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े- ये 5 फूल दूर कर सकते हैं आपके बालों की कई समस्याएं, जानिए इनके फायदे
आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तों को समय ही नहीं देते हैं। बस हर वक़्त अपने काम को ही तव्वज्जो देते हैं। तो इसका नकारात्मक प्रभाव रिश्तों पर भी होता है और ऐसे में व्यक्ति अपने सभी रिश्तों से धीरे-धीरे दूर होने लगता है। और अकेला व्यक्ति अधिक तनाव में रहता है इसलिए रिश्तों को समय देना शुरू करें।
तनाव में हम अक्सर लोगों की खामियां देखने लगते हैं लेकिन रिश्तों में ताल मेल बनाये रखने के लिए सबसे जरूरी है एक दूसरे का सम्मान करना। लोगों की छोटी-छोटी कमियों को नज़रअंदाज़ करना सीखें।
जब आप इस तरह का व्यावहारिक रवैया अपनाएंगे तो रिश्ते भी ठीक तरह से चलते हैं। तनाव में इस बात तो हमेशा ध्यान में रखें कि हर व्यक्ति में कुछ खामियां और खूबियां दोनों ही होती हैं। कोई भी हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकता। इसलिए रिश्तों में परफेक्शन न ढूंढे, क्योंकि इस परीक्षा में आप खुद भी पास नहीं है।
यह भी पढ़े- अपनी याददाश्त में सुधार करने के लिए आजमाएं एक्सपर्ट के बताए ये 7 टिप्स