फेस्टिवल सीजन यानी थकान का मौसम, एक्सपर्ट बता रहे हैं इससे डील करने के स्मार्ट टिप्स

घर-ऑफिस और त्योहार की तैयारियां भी शारीरिक थकान का कारण हो सकती हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि 9 बातों पर ध्यान दिया जाए, तो थकान से बचाव और उपचार दोनों हो सकता है।
thkan se bachne ke aaram ka samay nischit karen.
थकान से बचने के लिए काम करने से पहले जरूरी है कि ब्रेक के लिए समय निर्धारित कर लें। चित्र : अडोबी स्टॉक
Written by: Dr. Srikant H.S.
Published On: 2 Nov 2023, 06:00 pm IST

इन दिनों त्योहार का मौसम है। ऑफिस, घर-परिवार के साथ-साथ त्योहार के लिए भी तैयारी करनी पड़ती है। इसका असर खान-पान पर भी पड़ता है। जिम्मेदारियां अधिक होने का प्रभाव शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। काम की अधिकता से सबसे अधिक शारीरिक थकान होती है। थकान कई तरह के फिजिकल और मेंटल रोगों को भी बढ़ावा दे सकता है। नेचुरोपैथ विशेषज्ञ मानते हैं कि थकान से बचाव करना (Fatigue Prevention tips) सबसे जरूरी है।

शरीर क्यों अनुभव करता है थकान (Fatigue Causes) 

थकान कई कारकों के कारण हो सकती है। चिकित्सीय स्थितियां, बीमारियां, अन्हेल्दी लाइफस्टाइल विकल्प, वर्कप्लेस की समस्याएं, दुख और तनाव भी इसकी वजह हो सकते हैं। गाडी चलाने और वर्कप्लेस पर होने वाली दुर्घटना भी थकान का कारण बन सकता है। न्यूरोमस्कुलर जंक्शन पर या उसके बाहर परिवर्तन से थकान हो सकती है। थकान सेंट्रल नर्वस सिस्टम में उत्पन्न होती है, जो मसल्स में न्यूरल ड्राइव को कम कर देती है।

यहां हैं थकान से बचाव के 9 उपाय ( Fatigue Prevention tips)

 

1 एर्गोनोमिक टूल्स का उपयोग करें (Ergonomic Tools)

शारीरिक तनाव को कम करने के लिए डिज़ाइन किए गए टूल्स का उपयोग करने पर थकान कम होती है। एर्गोनोमिक हैंड टूल में गद्देदार या विशेष रूप से निर्मित हैंडल, स्ट्राइकिंग हेड या प्लेट हो सकती है। इससे व्यक्ति उपकरण पर मजबूत पकड़ बना पाता है और थकान कम होती है। हल्के वैक्यूम क्लीनर या एडजास्टबल क्लीनिंग टूल्स भी इस श्रेणी में आ सकते हैं।

2 आराम करने को ज्यादा तवज्जो दें (Take a Break)

ज्यादा काम निश्चित तौर पर व्यक्ति को थका देता है। इस लिए काम करने से पहले जरूरी है कि ब्रेक के लिए समय निर्धारित कर लें। इसी ब्रेक के दौरान आराम करें।

3 कम मेहनत वाली एक्सरसाइज़ (Light Exercise)

मांसपेशियों के तनाव को कम करने और आराम को बढ़ावा देने के लिए हल्की एक्सरसाइज या योग रोज करें। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से हो पाती है और थकान कम होती है।

thkan se bachne ke liye relax karen.
तनाव को कम करने और आराम को बढ़ावा देने के लिए योग रोज करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

4 समय का मैनेजमेंट (Time management)

घर, ऑफिस, परिवार की देखभाल जैसी रोजमर्रा की जिम्मेदारियों के साथ काम का एक्स्ट्रा बोझ थकान बढ़ा देता है। हम अक्सर अपने समय को प्रभावी ढंग से मैनेज नही कर पाते हैं। प्रायोरिटी वाले काम को अधिक समय देकर टाइम मैनेजमेंट करना चाहिए।

Pollपोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

5 आगे की योजना बनाएं (Planning)

अगर आप चाहती हैं कि सब काम सही समय पर हो और कोई दिक्कत न हो, तो इसके लिए एक योजना बनाएं। काम को उसी योजना के अनुसार करें।

6 सिंगल-टास्किंग पर ध्यान केंद्रित करें (concentrate on Single Tasking)

मल्टीटास्किंग से बचें। मल्टीटास्किंग में कम समय में कई काम हो जाते हैं, लेकिन इससे काम सही ढंग से नहीं हो पाता है और थकान भी होती है। इसलिए एक समय में एक से ज्यादा काम करने की बजाय एक ही काम करें। अपनी पूरी ऊर्जा उसी काम पर खर्च करें।

7 दूसरों को कार्य सौंपना और न कहना सीखें (Learn to delegate and say no to others)

सब कुछ खुद नहीं किया जा सकता है। टीम के सदस्यों को कार्य सौंपने या कुलीग या परिवार के सदस्यों से मदद मांगने से संकोच न करें। जो कार्य आपसे नहीं हो सकता है, उसके लिए नहीं कहना सीखें। इससे महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए बहुमूल्य समय बचाया जा सकता है।

Ithakan se bachne ke liye dusron ko n kehna seekhen.
टीम के सदस्यों को कार्य सौंपने या कुलीग या परिवार के सदस्यों से मदद मांगने से संकोच न करें। चित्र :अडोबी स्टॉक

8 मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें (Mental Health Care)

सामाजिक और पारिवारिक दबाव में कोई भी कार्य नहीं करें। इससे तनाव हो सकता है और इमोशनल हेल्थ पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। इमोशनल हेल्थ की रक्षा के लिए व्यक्तिगत सीमाओं को स्पष्ट रूप से स्थापित करें और उसी सीमा के अंदर रहें। दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ें और उन गतिविधियों में शामिल हों, जिनसे खुशी और संतुष्टि मिलती हो।

9 रिलैक्सेशन टेकनीक (Relaxation Technique)

भावनात्मक संतुलन को बढ़ावा देने और थकान दूर करने के लिए गहरी सांस लेना, मेडिटेशन या माइंडफुलनेस जैसी रिलैक्सेशन टेकनीक का अभ्यास करें।

यह भी पढ़ें :-

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
Dr. Srikant H.S.
Dr. Srikant H.S.

Dr. Srikant H.S. (Assistant Chief Medical Officer), Jindal Naturecure Institute, Bengaluru

अगला लेख