सेक्स इच्छा का कम या अधिक होना दोनों ही आपको परेशान कर सकते हैं। ज्यादातर विशेषज्ञ मानते हैं कि तनाव, स्वास्थ्य समस्याओं और खराब रिलेशनशिप के कारण आपकी सेक्स ड्राईव भी कम हो जाती है। पर कभी-कभी बढ़ती उम्र भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती है। यदि आपको लगातार यह महसूस हो कि अब आप दोनों कीसेक्स लाइफ पहले जैसी संतुष्टि भरी और आनंददायक नहीं रही, तो यह आपकी कम होती सेक्स ड्राइव का संकेत है। मगर परेशान न हों, क्योंकि ये लाइलाज समस्या नहीं है। ये 6 टिप्स आपकी लो सेक्स ड्राईव (How to boost sex drive) में सुधार कर सकते हैं।
वर्किंग हसबैंड-वाइफ के बिजी शेड्यूल और थकान उनके यौन जीवन में रुकावट की सबसे बड़ी वजह है। सेक्स ड्राइव को अपनी इच्छानुसार बढ़ाया या घटाया नहीं जा सकता। इसके लिए प्यार, रोमांस और कुछ समय निकालना बहुत आवश्यक है। यहां 6 टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपनी घटती सेक्स ड्राइव को बढ़ा सकते हैं।
अपने लाइफ पार्टनर के साथ रोज कम-से-कम 20 मिनट क्वालिटी टाइम बिताएं। जो कपल्स रोज साथ ब्रेकफास्ट करने, प्यार से हाथ पकड़कर पार्क में टहलने, रोज साथ एक्सरसाइज करने, घरेलू सामानों की खरीददारी साथ करने जाने के लिए क़्वालिटी टाइम निकालते हैं, उनका रिश्ता मजबूत रहता है। साथ ही आपसी नजदीकियां भी बढ़ती है। जिसकी वजह से सेक्स ड्राइव भी बढ़ती है।
बेहतरीन सेक्सुअल लाइफ के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक डाइट लेना। पुरुषों की सेक्स इच्छा टेस्टोस्टेरोन और महिलाओं की सेक्स इच्छा एस्ट्रोजन से प्रभावित होती है। प्रोसेस्ड फ़ूड, जंक फूड और तला-भुना खाना कामोत्तेजना को कम कर देते हैं। शराब और सिगरेट के सेवन से भी सेक्स उत्तेजना कम होती है।
डार्क चॉकलेट,अंडे, चिकन, हरी सब्जियां, सोयाबीन, ब्रोकली, फल, दूध-दही, सोया साग, लहसुन, ड्राई फ्रूट्स, अदरक, दालचीनी, देसी घी को अपने खाने में शामिल करें। इससे कामेच्छा को कम करने वाली परेशानियों से बचाव होता है।
यह भी पढ़े- क्या आप जानती हैं कि बेडरूम में पार्टनर आपसे क्या चाहता है? शोध में सामने आए कई दिलचस्प तथ्य
सेक्स करते समय फोरप्ले और आफ्टरप्ले पर फोकस करें, इससे कामेच्छा बढ़ती है। आनंददायक सेक्स के लिए कपल्स एक-दूसरे को लंबे समय तक छूते और उनके विभिन्न अंगों को सहलाते हैं। एक-दूसरे की मसाज करना, स्तनों को टच करना, धीरे-धीरे दबाना और सहलाना, यौनांगों को किस करना और सहलाना, हल्की छेड़छाड़, जैसी बातें सेक्स ड्राइव को बढ़ाती हैं।
तनाव होने पर सेक्स के लिए तैयार होना बेहद कठिन होता है। इसलिए अपने स्ट्रेस और चिंताओं पर काबू पाने का प्रयास करें। इसके लिए मेडिटेशन करें, अपना पसंदीदा संगीत सुनें, किसी पार्क में चहलकदमी करने जाएं। तनाव नहीं होने पर अच्छी और गहरी नींद भी आएगी।
सेक्सुअल डिजायर मन और शरीर के तालमेल से बनती और बिगड़ती है। इसलिए साइकोलॉजिकल और फिजिकल फिटनेस बेहद जरूरी है। साइकोलॉजिकली फिट रहने के लिए यदि आवश्यक हो तो सेक्स थैरेपिस्ट की सहायता लें। इसमें काउंसलिंग काफी सहायक रहती है।
अपना बॉडी वेट पर नियंत्रण रखें। क्योंकि ओवरवेट और ओबेसिटी के कारण से स्त्री और पुरुष दोनों को सेक्स ड्राइव कम होने की शिकायत होने लगती है। इसलिए रोजाना योगा, जॉगिंग, एरोबिक, जुम्बा या एक्सरसाइज जरूर करें, इससे वजन मेंटेन और बॉडी फिट रहेगी। इससे सेक्स ड्राइव भी बढ़ेगी और सेक्स करने में भी रोमांचकता बनी रहेगी।
यह भी पढ़े- जल्दी सोना है तो छोड़ दें ये 5 बुरी आदतें, आएगी सुकून भरी नींद
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।