मल्टीपल सेक्स पार्टनर होने से एसटीआई ही नहीं कैंसर का जोखिम भी बढ़ सकता है, जानिए इस बारे में क्या कहती है रिसर्च

एक रिसर्च में मौजूद आंकड़े इस बात को दर्शाते हैं कि वे लोग जिनके कई सेक्स पार्टनर रहे, उनमें कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। फिर चाहे, वो महिलाएं हो या पुरूष। जानते हैं सेक्स पार्टनर बदलने से कैसे बढ़ जाता है कैंसर का खतरा
सभी चित्र देखे Multiple relation ke kya hain risk
जीवन में जिनके 10 या उससे अधिक सेक्स पार्टनर्स रहे। उनमें कैंसर का खतरा 70 फीसदी अधिक पाया गया। चित्र : अडोबी स्टाॅक
ज्योति सोही Published: 1 Apr 2024, 09:00 pm IST
  • 141

यौन संबध स्थापित करना दो लोगों का व्यक्तित्व फैसला है। फिर चाहे किसी व्यक्ति का 1 सेक्स पार्टनर हो या उससे अधिक। सेक्स डिज़ायर को पूरा करने के लिए अक्सर लोग सेक्स पार्टनर बदलने लगते हैं। मगर हाल ही में आई एक रिसर्च में मौजूद आंकड़े इस बात को दर्शाते हैं कि वे लोग जिनके 10 सेक्स पार्टनर रहे, उनमें कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। फिर चाहे, वो महिलाएं हो या पुरूष।हांलाकि महिलाओं की औसत पुरूषों की तुलना में अधिक पाई गई है। जानते हैं सेक्स पार्टनर बार बार बदलने से कैसे बढ़ जाता है कैंसर का खतरा।

रिसर्च के अनुसार अपने जीवन में जिन पुरुषों के 10 या उससे अधिक सेक्स पार्टनर्स रहे। उनमें आजीवन 1 यौन साथी होने वाले लोगों की तुलना में कैंसर का खतरा 70 फीसदी अधिक पाया गया। दूसरी ओर महिलाओं ने अपने जीवन में 10 या अधिक यौन पार्टनर्स से सेक्स किया, उनमें कैंसर की संभावना 91 फीसदी अधिक पाई गई। जांच में ये भी पाया गया कि वे महिलाएं और पुरुष जिनके अधिक सेक्स पार्टनर्स रहे। वो अधिकतर अनमैरिड और युवा पाए गए। सेक्स के अलावा उन्में स्मोकिंग और अल्कोहल की भी लत पाई जाती है।

Sex partner badalne se badhta hai cancer ka khatra
अलग अलग सेक्स पार्टनर्स से सेक्स करने से शरीर में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस का खतरा बढ़ने लगता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

क्या है मल्टीपल सेक्स पार्टनर और कैंसर जोखिम का संबंध

इस बारे में बातचीत करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रितु सेठी बताती हैं कि अलग अलग सेक्स पार्टनर्स से सेक्स करने से शरीर में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस का खतरा बढ़ने लगता है। इसके चलते व्यक्ति को यूटर्स के माउथ का कैंसर यानि सर्वाइकल कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। ये शरीर के किसी भी अंग की नमी वाली जगह को आसानी से प्रभावित कर सकता है। आमतौर पर माउथ, सर्विक्स, वल्वा, वेजाइना, पेनिस और उनस को प्रभावित करता है।

इसके अलावा ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस एचआईवी संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे कपोसी के सारकोमा और लिम्फोमा जैसे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। वहीं हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी से लिवर कैंसर का जोखिम बढ़ने लगता है। गोनोरिया के कारण शरीर में प्रोस्टेट कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।

Multiple sex partner ke nuksaan
मल्टीपल सेक्स पार्टनर होने से व्यक्ति को यूटर्स के माउथ का कैंसर यानि सर्वाइकल कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।

सेक्स पार्टनर्स की संख्या पर किया गया शोध

बीएमजे सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार लगभग 50 या उससे अधिक उम्र के 2,500 पुरुषों और 3,200 महिलाओं का एक समूह बनाया गया। इसमें समूह के सभी लोगों का अपने जीवन के दौरान सेक्स पार्टनर्स की कुल संख्या का आकलन किया गया। सेक्स पार्टनर्स की गिनती उनके जीवन में बढ़ने वाली कैंसर, हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी समस्याओं से की गई।

इस स्टडी में पार्टिसिपेंटस की औसत आयु 64 वर्ष थी। इस शोध में शामिल अधिकतर पुरूष विवाहित ही थे। जहां 28.5 फीसदी पुरुषों ने कहा कि उनके पास एक सेक्स पार्टनर है। वहीं 29 फीसदी ने कहा कि उनके पास दो से चार सेक्स पार्टनर थे। 20 फीसदी ने माना कि उनके सेक्स पार्टनर की संख्या पांच से नौ के बीच थी। इसके अलावा 22 फीसदी ने 10 या उससे अधिक की सूचना दी। 41 फीसदी महिलाओं के पास एक सेक्स पार्टनर की सूचना मिली। वहीं, 35ण्5 के पास दो से चार सेक्स पार्टनर थे। 16 फीसदी महिलाओं में पांच से नौ हैं और सिर्फ आठ प्रतिशत के पास 10 या उससे अधिक सेक्स पार्टनर रहे।

मल्टीपल सेक्स पार्टनर्स से शरीर में कई प्रकार के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। जानें रखें किन बातों का ख्याल

एसटीआई से ग्रस्त होने पर सेक्स से पहले पार्टनर से बात करें और उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताएं।
असुरक्षित सेक्स करने से बचें। महिलाओं और पुरूषों को सेक्स से पहले कण्डोम का इस्तेमाल करना चाहिए।
मल्टीपल पार्टनर्स से सेक्स करने से बचें। इससे शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
योनि की स्वच्छता का ख्याल रखें। सेक्स के बाद वेजाइना को क्लीन करें, जिससे हार्मफुल बैक्टीरिया पनपने का खतरा कम हो जाता है।

ये भी पढ़ें- प्रजनन स्वास्थ्य के लिए एंटी-मुलरियन हॉर्मोन भी है जरूरी, जानिए इस जरूरी हॉर्मोन के बारे में सब कुछ

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख