इस बात से हम सभी महिलाओं को खुश होना चाहिए कि महिलाएं अब पीरियड के दौरान कपड़े या इस तरह की किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल करने की बजाय, अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से सैनिटरी पैड, टैम्पोन, पीरियड पैंटी और मेंस्ट्रुअल कप जैसे पीरियड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगी हैं। इस सूची में एक नया नाम और जुड़ गया है, जो मेंस्ट्रुअल डिस्क (Menstrual Disc) कहलाता है। यदि आप भी पीरियड के दौरान सेक्स करना चाहती हैं, तो यह डिस्क आपकी मदद करेगा।
यदि आप इसके बारे में बहुत कुछ नहीं जानती हैं, तो जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक सॉफ्ट डिस्क जैसा मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट है, जिसे पीरियड ब्लड को मास्क या इकट्ठा करने के लिए योनि में डाला जाता है। ये डिस्पोजेबल और री-यूजेबल दोनों रूपों में आते हैं। ये पीरियड सेक्स के दौरान अचानक लीक होने की समस्या से भी निजात दिलाते हैं।
हेल्थ शॉट्स ने नोएडा के मदरहुड हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट ऑब्सेटेट्रिसियन और गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. मनीषा रंजन से बात की। उन्होंने हमें पीरियड के दौरान मेंस्ट्रुअल डिस्क के इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. रंजन कहती हैं, “पीरियड डिस्क या मेंस्ट्रुअल डिस्क किसी भी दूसरे प्रोडक्ट की तुलना में अधिक समय तक काम करती है। ये डिस्क न केवल पॉकेट-फ्रेंडली और पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि री-यूजेबल भी है। इससे दुर्गंध भी नहीं निकलती है और आप सबसे आरामदायक तरीके से अपना काम कर पाती हैं।
किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। टैम्पोन की तुलना में मेंस्ट्रुअल डिस्क कहीं अधिक फ्लेक्सिबल होती है। यह 5 टैम्पोन के बराबर स्ट्रॉन्ग फ्लो को मैनेज कर सकती है। यह आपको लगभग 12 घंटे की सुरक्षा प्रदान करेगी। ऐसा माना जाता है कि यह पीरियड क्रैम्प में भी राहत देती है।
बहुत अधिक फ्लैक्सिबल होने के कारण टैम्पोन की तुलना में अधिक सहजता के साथ इस्तेमाल की जा सकती है। इसकी तुलना में टैम्पोन हार्ड होते हैं। दूसरी ओर, सैनिटरी पैड हमेशा आपके योनि क्षेत्र के कॉन्टैक्ट में रहता है। इससे रैशेज या फुंसी होने का खतरा बढ़ सकता है।
डॉ. रंजन के अनुसार, “अपने साथी के साथ पीरियड सेक्स करने के लिए मेंस्ट्रुअल डिस्क सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि वे वेजाइलन कैनल में ज्यादा जगह नहीं लेते हैं। कोई भी बिना किसी लीकेज की आशंका के सेक्स का आनंद ले सकता है। यह हो सकता है कि आपके पार्टनर को डिस्क का एहसास भी न हो और जब आप इसे पहन रही हों, तो पीरियड सेक्स में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यह आपकी योनि के सबसे चौड़े हिस्से पर लगता है, जबकि मेंस्ट्रुअल कप सर्विक्स से लगा होता है।
मेंस्ट्रुअल डिस्क से बैक्टीरियल इंफेक्शन, यूटीआई से संबंधित जोखिम को रोकने में मदद करती है। वे टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (TSS) होने की संभावना को भी खत्म कर देती है, जो टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में काफी आम है। पीरियड सेक्स हो या न हो, लेकिन कई महिलाओं द्वारा मेंस्ट्रुअल डिस्क को मेंस्ट्रुअल कप की अपेक्षा बेहतर और आरामदायक विकल्प माना जा रहा है।
यहां पढ़ें:-मेंस्ट्रुअल कप हैं ईको फ्रेंडली पीरियड प्रोडक्ट, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल