scorecardresearch

मेंस्ट्रुअल कप हैं ईको फ्रेंडली पीरियड प्रोडक्ट, जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

क्या आप मेंस्ट्रुअल कप पहली बार इस्तेमाल करने जा रही हैं? और क्या आपको इसका सही तरह से इस्तेमाल करना नहीं आता? तो आप सही जगह पर आईं हैं। क्योंकि हम बताएंगे मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करने का सही तरीका।
Published On: 27 May 2022, 12:16 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
menstrual cup ka upyog kaise karein
मेंस्ट्रुअल कप के उपयोग से पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स , चित्र : शटरस्टॉक

भारतीय समाज में अब भी मासिक धर्म के प्रति बहुत सारे टैबूज और स्टिगमा मौजूद हैं। जिसके चलते अब भी लड़कियां इस पर बात करने से झिझकती हैं। इसका खामियाजा ये होता है कि हम उन बेहतर सुविधाओं तक नहीं पहुंच पाते, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए मददगार हो सकती हैं।

ऐसा ही एक मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट है मेंस्ट्रुअल कप। मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल होने वाले ये कप न केवल सुविधाजनक हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी अच्छे हैं। तो अगर अभी तक आप इसके इस्तेमाल का सही तरीका नहीं जानती हैं, तो आपकी मदद करने के लिए हम यहां हैं।

क्या है मेंस्ट्रुअल कप इन्सर्ट करने का सही तरीका:

Step 1: सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं, उसके बाद मेंस्ट्रुअल कप को हाथ लगाएं।

 

menstrual cup
मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कैसे करें। चित्र : शटरस्टॉक

Step 2: यदि आप मेंस्ट्रुअल कप का पहली बार इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसे इन्सर्ट करने से पहले लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है। आप वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Step 3: अब सबसे पहले ऐसी पोजीशन में आ जाएं जिसमें आपको लगता है कि मेंस्ट्रुअल कप लगाना आसान होगा। ज़्यादातर लोग डीप स्क्वाट करते हैं या अपनी एक टांग उठाकर इसे डालने की कोशिश करते हैं। हर किसी का अपना अलग तरीका होता है।

Step 4: मेंस्ट्रुअल कप को दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है या कहें कि इन्सर्ट किया जा सकता है। तीन तरह के फोल्ड होते हैं, जो इसमें आपकी मदद करते हैं।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?
menstrual cup
मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कैसे करें। चित्र : शटरस्टॉक

C-fold, 7-fold, and U-fold – मेंस्ट्रुअल कप को फोल्ड करने के ये 3 सबसे आसान तरीके हैं। आप जो चाहें वो फोल्ड अपने लिए चुन सकती हैं। आराम से सोचिए कोई जल्दी नहीं है…

Step 5: डिसाइड करने के बाद एक लंबी सांस लें, जिससे कि आपकी योनि की मांसपेशियां हल्की हो जाएं। अब धीरे से मेंस्ट्रुअल कप को फोल्ड करके इसे अपनी वेजाइना में डालने की कोशिश करें। आप इसमें अपने अंगूठे और उंगलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। मेंस्ट्रुअल कप को ऊपर की ओर धकेलने की कोशिश करें, जब आपको लगे कि यह और ऊपर नहीं जा रहा है, तो फोल्ड को रिलीज कर दें। आपको पता चलेगा जब यह अंदर खुल जाएगा।

menstrual cup
मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कैसे करें। चित्र : शटरस्टॉक

Step 6: एक बार जब मेंस्ट्रुअल कप अंदर चला जाए, तो कप को रोटेट करके सील करने की कोशिश करें, जिससे किसी भी तरह की लीकेज कर डर न रहे।

मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कैसे करें। चित्र : शटरस्टॉक

यदि आप को बहुत अजीब लगे, तो कप को फोल्ड करके बाहर निकालें और दोबारा कोशिश करें।

मेंस्ट्रुअल कप को रिमूव कैसे करें (How to remove a menstrual cup)

Step 1: वैसे तो आपको फ्लो के आधार पर 8 से 12 घंटे बाद मेंस्ट्रुअल कप निकालने की ज़रूरत पड़ती है। इसे हटाने के लिए सबसे पहले अपने हाथ धोएं, ओर टॉयलेट सीट पर बैठ जाएं, जिससे कि ब्लड कहीं और न गिरे।

मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कैसे करें। चित्र : शटरस्टॉक

Step 2: फिर कप को रोटेट करें, ताकि इसकी पकड़ कमजोर हो जाए। जब सील हल्की ढीली पड़ने लगे, तो कप को पिंच करके बाहर निकाल लें।

menstrual cup
मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कैसे करें। चित्र : शटरस्टॉक

Step 3: अब कप को टॉयलेट में खाली कर लें और फ्लश कर दें। यदि आपको इसे दोबारा लगाना हो, तो इसे किसी साफ पेपर से पोछ लें, या पानी से धो लें।

मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कैसे करें। चित्र : शटरस्टॉक

Step 4 : यदि आपको इसे दोबारा नहीं लगाना हो तो इसे किसी माइल्ड साबुन के साथ धो लें। इसे अच्छे से पैक करके रख दें, ताकि इसका दोबारा इस्तेमाल किया जा सके।

menstrual cup
मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कैसे करें। चित्र : शटरस्टॉक

यह भी पढ़ें : क्या छोटी बच्चियों को भी हो सकता है यूटीआई? तो जवाब है हां, जानिए कैसे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख