प्रेगनेंसी में कॉमन है यूरिन लीकेज की समस्या, जानिए क्या है इसका कारण और समाधान

मोटापा, बढ़ती उम्र और पेल्विक मसल्स के कमजोर होने के अलावा प्रेगनेंसी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं यूरिन लीकेज का सामना करती हैं। जानिए क्यों होता है ऐसा और इसे कैसे कंट्रोल करना है।
Pregnancy mei leaky bladder se kaise deal karein
जानते हैं क्यों बढ़ने लगती है यूरिन लीकेज की समस्या और इससे कैसे डील करें। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 30 Jan 2024, 10:27 am IST
  • 140

आमतौर पर माना जाता है कि लोगों को सर्दी के मौसम में यूरिन लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। मगर वहीं अगर हंसते, खेलते, चलते और खांसते वक्त भी यूरिन लीकेज की समस्या को झेल रहे हैं, जो उसे यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस कहा जाता है। महिलाएं हो या पुरूष हर व्यक्ति कई कारणों के चलते इस समस्या से दो चार होने लगता है। खासतौर से महिलाओं को गर्भावस्था में भी यूरिन लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। ब्लैडर पर बढ़ने वाला प्रैशर इस समस्या को बढ़ा देता है। बहुत से लोग हिचकिचाहट के कारण इस समस्या को अवॉइड करने लगते हैं। जानते हैं क्यों बढ़ने लगती है यूरिन लीकेज की समस्या और इससे कैसे डील करें (Urine leakage in pregnancy)

ब्लैडर लीकेज किसे कहा जाता है (What is bladder leakage)

देर तक यूरिन को होल्ड न कर पाने से लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसे ब्लैडर लीकेज कहा जाता है। इस बारे में बातचीत करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज शर्मा का कहना है कि ब्लैडर की मदद से यूरिन आगे बढ़ता है और यूरेथ्रा यूरिन को नियंत्रित करने में मदद करता है। जब युरेथ्रा की मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं, तो ऐसे में ब्लैडर लीकेज की समस्या से जूझना पड़ता है। इसमें व्यक्ति खांसते, छींकते और हंसते समय यूरिन लीकेज की समस्या का सामना करता है।

ब्लैडर लीकेज क्यों बढ़ जाता है (reasons to increase bladder leakage)

यूरोलॉजी केयर फाउंडेशन के अनुसार पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं को यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस का सामना करना पड़ता है। ब्लैडर की मांसपेशियों में कमज़ोरी, पैल्विक फ्लोर मसल्स का डैमेज होना, प्रोस्टेट बढ़ना, मेनोपॉज और ब्लैडर कैंसर यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस की समस्या का बढ़ा देता है। उसके अलावा कुछ दवाएं या न्यूरोलॉजिकल कंडीशन भी यूरिन लीकेज का कारण बनने लगती हैं।

janiye kya hai bladder leakage
जानिए क्यों आप एक मिनट के लिए भी पेशाब नहीं रोक पाती हैं। चित्र : अडोबी स्टोक

क्यों होने लगती है प्रेगनेंसी में यूरिन लीकेज (Bladder leakage during pregnancy)

वे महिलाएं, जो गर्भवती होती है। उन्हें भी यूरिन लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। दरअसल, ब्लैडर पर प्रैशर बढ़ने से लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं डिलीवरी के बाद मसल्स में बढ़ने वरले खिंचाव के चलते भी महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ता है।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रितु सेठी बताती हैं कि प्रेगनेंसी के दौरान यूरिन इंफेक्शन के कारण लीकेज की समस्या बढ़ने लगती है। इसके अलावा बार बार खांसी आना और कई दिनों तक कब्ज रहने से ये समस्या बढ़ सकती है। इससे राहत पाने के लिए नियमित तौर पर कीगल एक्सरसाइज करें और गायनेकोलॉजिस्ट से तुरंत जांच करवाएं। पोस्ट डिलीवरी भी ब्लैडर लीकेज की समस्या बनी रहती है। दरअसल पैल्कि मसल्स में कमज़ोरी बढ़ने से इस समस्या से दो चार होना पड़ता है। खासतौर नॉर्मन डिलीवरी से गुज़र चुकी महिलाएं इस समस्या का शिकार होती हैं।

और भी हैं कारण जो यूरिन लीकेज के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं

1 यूरिन इन्फेक्शन

यूरिन इन्फेक्शन यानि यूटीआई के चलते भी बार बार यूरिन पास करने की समस्या का सामना करना पड़ता है। अंडरगारमेंटस गीले होने की परेशानी बढ़ने लगती है और संक्रमण पनपने लगता है। इससे इचिंग, दुगंध और पेन की समस्या बढ़ जाती है।

pregnancy ke dauran dikhne wale kuch lakshan gambheer hote hain.
यूरिन इन्फेक्शन यानि यूटीआई के चलते भी बार बार यूरिन पास करने की समस्या का सामना करना पड़ता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2 पेल्विक मसल्स में कमज़ोरी

पेल्विक मसल्स ब्लैडर को सपोर्ट करने में मददगार साबित होती हैं। मगर जब मसल्स वीक या डैमेज होने लगती है, तो उस वक्त यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस की समस्या बढ़ जाती है। इसके चलते सर्जरी या फिर वर्कआउट की कमी इस समस्या को बढ़ा देती है और यूरिन लीक होने लगता है।

3 बढ़ती उम्र

उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं को अन्य समस्याओं के साथ साथ ब्लैडर लीकेज से भी दो चार होना पड़ता है। जैसे जैसे उम्र बढ़ने लगती ब्लैडर वीक होने लगता है। इससे यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस की समस्या बढ़ने लगती है। ब्लैडर को हेल्दी बनाए रखने के लिए स्वस्थ आहार के साथ साथ व्यायाम को भी रूटीन का हिस्सा बनाएं।

यहां हैं कुछ उपाय जो प्रेगनेंसी और प्रेगनेंसी के बाद होने वाली यूरिन लीकेज की समस्या को कंट्रोल करने में मददगार हो सकते हैं (Tips to deal with urine leakage)

1. कीगल एक्सरसाइज़ करें

डॉक्टर के परामर्श के बाद पेल्विक एक्सरसाइज़ यानि कीगल एक्सरसाइज़ करें। इससे योनि के मसल्स को मज़बूती मिलती है और मसल्स हेल्दी बनने लगते हैं। शरीर के स्टेमिना के अनुसार ही एक्सरसाइज़ को करें। इससे यूरिन लीकेज से बचा जा सकता है।

2. हेल्दी वेट मेंटेन करें

प्रेगनेंसी के दौरान शरीर का वज़न बढ़ने लगता है। ज्यादा वज़न के कारण ब्लैडर पर प्रैशर बढ़ने लगता है। ऐसे में हर तिमाहि के अनुसार डॉक्टर के सुझाव के बाद हेल्दी वेट मेंटेन करना ज़रूरी है। इसके लिए डाइट को बैलेंस रखें। लिक्विड और सॉलिड डाइट का संतुलन बनाकर चलें।

Pregnancy mei healthy weight kaise maintain rakhein
प्रेगनेंसी के दौरान शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए पोषण से भरपूर पोषक तत्वों को सेवन करें।

3. लंबे वक्त तक एक ही पोज़िशन में न रहें

एनआईएच के रिसर्च के अनुसार गर्भावस्था के दौरान देर तक खड़े रहने से पैरों में सूजन बढ़ने लगती है। साथ ही कमर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा शरीर में रक्त का प्रवाह प्रभावित होने लगता है। वहीं लंबे वक्त तक बैठने से भी मसल्स में स्टिफनेस बढ़ने लगती है। लंबे वक्त तक बैठने और खड़े होने से परहेज करें।

4. खट्टे फल कम मात्रा में खाएं

सर्दी के मौसम में संतरा, किन्नू, नींबू और आंवले का सेवन करने से बार बार यूरिन पास करने की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में फ्रीक्वेंटली विटामिन सी से भरपूर इन फ्रूटस का सेवन करने से यूरिन की समस्या बढ़ने लगती है।

5. रात में लिक्विड डाइट सीमित करें

दिनभर में बार बार लिक्विड मील लेने से ब्लैडर पर यूरिन पास करने के लिए प्रैशर बढ़ने लगता है। खासतौर से रात के वक्त तरल पदार्थों के सेवन से यूरिनेशन बढ़ने लगता है। इससे नींद की गुणवत्ता भी प्रभावित होने लगती है।

ये भी पढ़ें- Erogenous zones: प्लेफुल सेक्स सेशन के लिए शरीर के इन 7 उत्तेजक हिस्सों को करें फोर प्ले में शामिल

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख