scorecardresearch

क्या महिलाओं में लिबिडाे बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं सप्लीमेंट्स? आइए एक एक्सपर्ट से जानते हैं इसका जवाब

महिलाओं में मानसिक और शारीरिक कई कारणों से सेक्सुअल डिजायर कम हो सकती है। इसे ठीक करने के लिए तनाव मुक्त होने के साथ-साथ डाइट पर काम करना भी जरूरी है।
Published On: 7 Dec 2023, 11:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे sexual hygiene hai sabse mahtvpurn
गर्मी के मौसम में अत्यधिक पसीना आता है, ऐसे में इंटिमेट एरिया में संक्रमण फैलने वाले कीटाणु पनपना शुरू हो जाते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

आमतौर पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में सेक्सुअल डिजायर (low libido) कम होना एक आम समस्या है। बढ़ती आयु या तमाम तरह के कारणों के चलते ऐसा होना स्वाभाविक है। महिलाओं में होने वाले तनाव, रिश्तों को लेकर होने वाली तमाम समस्याएं, कुछ दवाएं, हार्मोनल असंतुलन और साथ ही पीरियड्स के दौरान होने वाली तमाम स्वास्थ्य समस्याएं महिलाओं में सेक्सुअल डिजायर को कम (low sexual desire) करने का योगदान करती हैं।

महिलाओं में कम होती सेक्सुअल डिजायर के चलते, उनके संबंधों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही महिलाओं में सेक्सुअल डिजायर कम होने की इस समस्या को कम करने के लिए कुछ लोग आपको अपने पार्टनर के साथ भावनात्मक रूप से संबंधों को और मज़बूत करने की सलाह देते हैं, तो वहीं कुछ लोग सेक्स ड्राइव को बेहतर बनाने के लिए कुछ सप्लीमेंट्स (Supplements to improve libido) लेने का सुझाव भी देते हैं।

दुनिया में मौजूद तमाम लोगों के लिए अलग-अलग चीज़ों की डेफिनेशन और उसके प्रति उनकी भावनाएं स्वाभाविक रूप से अलग होती हैं। ऐसा जरूरी नहीं, जो चीज़ आपको पसंद हो वो किसी और व्यक्ति को भी पसंद हो। फिर चाहे वो दूसरा व्यक्ति कोई पराया हो, आपका कोई परिजन या विशेषकर आपका पार्टनर ही क्यों न हो। पार्टनर के साथ आमतौर पर व्यक्ति काफी कंपैटिबल होता है। जब बात पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने की आती हैं, तब ऐसा जरूरी नहीं कि इसको लेकर दोनों ही पार्टनर्स उतने उत्साहित हो।

feeling horny
महिलाओं और पुरुषों में लिबिडो अलग-अलग हो सकती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

जानें आखिर क्या है महिलाओं में कम सेक्सुअल डिजायर्स के कारण (Causes of low libido in women)

महिलाओं में कामेच्छा की कमी और सेक्सुअल ड्राइव बढ़ाने के तरीकों पर बात करने के लिए हेल्थशॉट्स ने पुणे स्थित क्लाउडनाइन हॉस्पिटल की कंसल्टेंट ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकॉलिजस्ट डॉ. मधु जुनेजा से संपर्क किया। डॉ. मधु ने बताया कि कामेच्छा की कमी किसी भी तरह का कोई गुनाह या समस्या नहीं हैं, बल्कि यह शारीरिक रूप से किन्हीं कारणों की वजह से होता है। महिलाओं में सेक्सुअल डिजायर (Sexual Desire) कम होने के कई कारण हो सकते हैं, और इसमें शारीरिक और मानसिक अंश शामिल हो सकते हैं।

1 हार्मोनल परिवर्तन :

हार्मोन्स महिलाओं के सेक्सुअल इंटरेस्ट को नियंत्रित कर सकते हैं। आमतौर पर पीरियड्स, प्रेग्नेंसी या किन्हीं अन्य कारणों के चलते हार्मोनल इम्बैलेंस होता है। जिसके कारण महिलाओं में सेक्सुअल डिजायर कम होता है।

2 शारीरिक समस्याएं :

कई तरह की शारीरिक समस्याएं जैसे डायबिटीज़ , हार्ट रोग, थायराइड और अनेक परेशानियां महिलाओं के सेक्सुअल इंटरेस्ट को प्रभावित करती है, जिससे उनके कामेच्छा में कमी आती है।

3 मानसिक समस्याएं :

आजकल की व्यस्त दिनचर्या के कारण लोगों को तमाम तरह की मानसिक समस्याएं जैसे स्ट्रेस, डिप्रेशन तमाम परेशानियां महिलाओं के सेक्सुअल इंटरेस्ट को कम कर सकती हैं।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

4 दवाइयों के कारण भी होती है समस्या :

मानसिक स्वास्थ्य को व्यवस्थित करने वाली एंटीडीप्रीसेंट्स और यौन संबंधी समस्याओं को व्यसवस्थित करने वाली कुछ कॉन्ट्रासेप्टिव दवाओं के कारण भी महिलाओं में सेक्सुअल इंटरेस्ट कम हो सकता है।

5 बढ़ती उम्र और अनहेल्दी आदतें :

महिलाओं में बढ़ती उम्र, खासकर मेनोपॉज़ के बाद की उम्र उनके सेक्सुअल डिजायर में आने वाली कमी का एक कारण हैं। साथ ही शराब, सिगरेट पीने जैसी खराब आदतें भी सेक्सुअल इंटरेस्ट को कम करने का काम करती हैं।

क्या सप्लीमेंट्स से बढ़ सकती है कामेच्छा? (supplements to improve libido)

कई लोगों का मानना होता है कि कुछ मेडिकल सप्लीमेंट्स का प्रयोग करके महिलाओं में सेक्सुअल फ़ीलिंग्स को बढ़ाया जा सकता है। इस मुद्दे पर डॉ.मधु बताती है कि महिलाओं में कामेच्छा को बढ़ाने के लिए कई ऐसे मेडिकल सप्लीमेंट्स हैं, जो सकारात्मक प्रभाव दिखाते है। लेकिन उनके अनुसार, किसी भी दवाई का सेवन या मेडिकल सप्लीमेंट्स का प्रयोग करने से पहले एक बार किसी डॉक्टर की सलाह लेना बेहद आवश्यक होता है। आमतौर पर सप्लीमेंट्स शरीर में अपर्याप्त मात्रा में मौजूद खनिजों की पूर्ति कर, सेक्सुअल फीलिंग्स बढ़ाने का काम करती है।

orgasm milna kathin hai.
सप्लीमेंट्स कभी-कभी आपके काम आ सकते हैं। चित्र: एडॉबीस्टॉक

1 खनिजों की पूर्ति होती है :

कुछ सप्लीमेंट्स में विटामिन डी,विटामिन सी, जिंक और फोलिक एसिड ऐसे तत्व होते हैं, जिनके सेवन के बाद महिलाओं के सेक्सुअल हेल्थ में सुधार होता है।

2 होर्मोन्स को व्यवस्थित करते हैं हार्मोन सप्लीमेंट्स:

कुछ महिलाओं में हार्मोनल स्तर के असंतुलित होने के कारण सेक्सुअल डिजायर में कमी आती है। ऐसे में डॉक्टर के द्वारा बताई गई हॉर्मोनल इम्बैलेंस को व्यवस्थित करने वाली दवाइयों से सेक्सुअल फीलिंग्स को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

3 स्ट्रेस कम होने से भी बढ़ती है सेक्सुअल फीलिंग्स :

महिलाओं में कामेच्छा की कमी स्ट्रेस लेवल के बढ़ने के कारण भी होती है। ऐसे में अत्यधिक स्ट्रेस के कारण उसको प्रबंधित करने के लिए कुछ डॉक्टर्स स्ट्रेस कम करने की दवाएं देते हैं। ऐसी दवाएं महिलाओं की सेक्सुअल फीलिंग्स में बढ़ोतरी में सहायक होती है।

यह भी पढ़ें – क्या सेक्स टाइमिंग बढ़ाकर ऑर्गेज्म तक पहुंचना आसान हो सकता है? जानिए सेक्स टाइमिंग के बारे में सब कुछ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख